New Year 2025 का आगाज होने जा रहा है. आज साल 2024 का आखिरी दिन है. जाहिर है कि नए साल के स्‍वागत के लिए जश्‍न की तैयारियां होंगीं. लेकिन अगर आप हार्ट पेशेंट हैं और इस मौके को सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रहे हैं, तो जरा संभल जाइए. जोश में आकर अगर आपने कुछ गल‍तियां कर दीं तो आप पर भारी पड़ सकता है. इसका खामियाजा आपकी सेहत को उठाना पड़ सकता है.

अल्‍कोहल से करें परहेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्‍यू ईयर ईव पर पार्टी का मतलब है अल्‍कोहल और स्‍नैक्‍स जमकर चलने वाले हैं. लेकिन अगर आप हार्ट के मरीज हैं तो आपको इन दोनों ही चीजों से परहेज करना है क्‍योंकि हॉलिडे हार्ट सिंड्रोम के मामले में ये दोनों ही चीजें ट्रिगर का काम करती हैं. न्‍यू ईयर का मौका है और छुट्टी का दिन है, ऐसे में लोगों का मूड भी जोरदार जश्‍न मनाने का है. ऐसे में हार्ट पेशेंट्स पार्टी एन्‍जॉय करते अल्‍कोहल लेने से पूरी तरह से बचें. इसकी बजाय आप सॉफ्ट ड्रिंक वगैरह लेकर दोस्‍तों का साथ दे सकते हैं.अगर एन्‍जॉयमेंट के लिए ले भी रहे हैं, तो बहुत सीमित मात्रा में ही लें.

तेज नमक वाले स्‍नैक्‍स न खाएं

पार्टी के दौरान तमाम तरीके के स्‍नैक्‍स चलते हैं. अगर घर में पार्टी हो फ्रेंच फ्राइज और पैकेट बंद स्‍नैक्‍स का भी इस्‍तेमाल किया जाता है. इन स्‍नैक्‍स में नमक बहुत ज्‍यादा होता है. हार्ट और हाई बीपी के मरीजों के लिए ये स्‍नैक्‍स बहुत ज्‍यादा नुकसानदायक हैं. ज्‍यादा नमक खाने से शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ जाती है जिससे हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है और स्थिति बिगड़ सकती है. वहीं अगर अल्‍कोहल के साथ इनका मेल हो, तो ये और ज्‍यादा खतरनाक होते हैं. ऐसे में हार्ट और हाई बीपी की समस्‍या से जूझ रहे मरीजों को पार्टी के दौरान खानपान को लेकर बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है.

क्‍या करना चाहिए

  • अगर आप बाहर पार्टी में जा रहे हैं, तो घर से थोड़ा खा पीकर जाएं, ताकि वहां ज्‍यादा खाने की इच्‍छा ही न हो.
  • अगर पार्टी घर में है, तो अपने लिए अलग से घर के कम नमक वाले स्‍नैक्‍स और दूसरी चीजें बनवाएं और उन्‍हें ही खाएं.
  • नए साल के समय पर सर्दी काफी ज्‍यादा रहती है, तो इस मौके पर आप गर्म कपड़े अच्‍छे से पहनें. सर्दियों में हार्ट के मामले काफी बढ़ते हैं, इसलिए कोई लापरवाही न करें.
  • पार्टी के दौरान अल्‍कोहल से पूरी तरह से परहेज करें. 
  • अपनी मेडिसिन को स्किप करने की गलती न करें. 
  • पानी भरपूर मात्रा में पीते रहें. शरीर में डिहाइड्रेशन न होने दें.