आज यानी 25 जनवरी 2023 को भारतवर्ष में नेशनल वोटर्स डे मनाया जा रहा हैं. हर साल देश इस महत्वपूर्ण दिवस को सेलिब्रेट करता हैं. 25 जनवरी 1950 को भारत के चुनाव आयोग (Election Commission of India) की स्थापना हुई थी. इस दिन को याद करने के लिए और भारत के नागरिकों को उनके वोटिंग राइट्स के बारे में जागरूक करने के लिए ये दिवस मनाया जाता है. देश में हर कोई वोट दें और वोटर्स का नंबर बढ़े, ये इस दिन को मनाने का उद्देश्य रहता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वोट करना एक डोमोक्रेटिक कंट्री के सेंट्रल पिलर जैसा हैं. इस दिन, वोटर्स को इलेक्शन प्रोसेस में भाग लेने के इम्पोर्टेंस के बारे में बताया जाता हैं. एक रोचक बात ये है कि हर साल नेशनल वोटर्स डे के दिन पहली बार वोट देने वाले वोटर्स को उनका वोटर आईडी कार्ड मिलता है. भारत जैसी डेमोक्रेटिक कंट्री में हर एक वोटर को जागरूक होना चाहिए, उन्हें अपने वोटिंग राइट्स की इम्पोर्टेंस पता होनी चाहिए. क्योंकि, अगर ऐसा नहीं है तो वे अपने राइट्स और रेस्पॉन्सिबिलिटीज़ से वंचित रह जाएंगे. 

क्यों आज ही के दिन मनाया जाता है वोटर्स डे?

नेशनल वोटर्स डे पहली बार 25 जनवरी 2011 को मनाया गया था. इस दिन को मनाने का मुख्य कारण ज्यादा से ज्यादा यंग वोटर्स को इलेक्शन प्रोसेस में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करने का था. उस समय की सरकार जिसे मनमोहन सिंह लीड कर रहे थे, उसने लॉ मिनिस्ट्री के सामने ये प्रस्ताव रखा था. सरकार का साथ देने के लिए इलेक्शन कमिशन ने उन सारे वोटर्स को स्पॉट करने की कोशिश की जो 1 जनवरी के बाद 18 साल के हो गए थे. इलेक्शन कमीशन ने उन सब एलिजिबल वोटर्स को वोटर आईडी बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. 25 जनवरी को उन सभी एलिजिबल वोटर्स को उनका वोटर आईडी कार्ड दिया गया था.

नेशनल वोटर्स डे का महत्व

भारत एक डेमोक्रेटिक कंट्री है, जहां के नागरिकों को वोट देने का अधिकार हैं. लोग अपनी पसंद, और एनालिसिस के आधार पर नेता को चूज़ करते हैं और उन्हें वोट देते हैं. इस दिन का महत्त्व इतना ज़्यादा इसलिए है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सही नेता चुनने का महत्व जान सकें.

नेशनल वोटर्स डे 2023 की थीम

नेशनल वोटिंग डे 2023 का थीम “नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर” (वोटिंग बेमिसाल है, मैं अवश्य वोट देता हूं) है. ये थीम उन वोटर्स को डेडिकेटेड है जो अपने वोटिंग राइट्स को समझते है और हमेशा वोट देते हैं.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें