National Parents Day 2023: जानें क्यों मनाया जाता है नेशनल पेरेंट्स डे ? क्या है इतिहास और महत्व
हर साल जुलाई के चौथे रविवार को नेशनल पेरेंट्स डे मनाया जाता है. इस दिन को माता-पिता को समर्पित है. इस दिन को पेरेंट्स के प्रति प्यार और सम्मान जताने के लिए इस दिन की शुरुआत हुई. तो चलिए जानते हैं कि कब हुई इसकी शुरुआत.
National Parents Day 2023: हर साल जुलाई के चौथे रविवार को नेशनल पेरेंट्स डे मनाया जाता है. इस दिन को माता-पिता को समर्पित है. इस दिन को पेरेंट्स के प्रति प्यार और सम्मान जताने के लिए इस दिन की शुरुआत हुई. तो चलिए जानते हैं कि कब हुई इसकी शुरुआत.
कब हुई थी पेरेंट्स डे की शुरुआत इस दिन को मनाने की शुरुआत 8 मई 1973 को दक्षिण कोरिया में की गई थी. वहीं इस दिन को पहली बार आधिकारिक तौर पर अमेरिका में 1994 में शुरू किया गया. इस दिन को अलग-अलग देशों में अलग-अलग दिन मनाया जाता है. इस दिन को हर जुलाई के चौथे रविवार को मनाया जाता है. क्यों मनाया जाता है ये दिन इस दिन को मनाने के पीछे का मकसद बच्चों को माता-पिता के प्रति प्यार और आभार जताना है. उन्हें यह बताया जाता है कि सिर्फ पेरेंट्स ही हैं जो अपने बच्चों की सबसे ज्यादा प्यार और केयर करते हैं. माता -पिता के अलावा बच्चों को कोई इतना प्यार नहीं कर सकता. इस तरह करें पेरेंट्स डे सेलिब्रेशन अगर आप अपने पेरेंट्स के साथ रहते हैं तो उनके साथ डिनर या मूवी प्लान कर सकते हैं. अगर समय है तो उनके साथ कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं और अगर आप कहीं दूर रहते हैं तो घर आकर उनके साथ समय बिता सकते हैं.