National Cinema Day 2023: बीते दिन शुक्रवार 13 अक्टूबर को भारत में National Cinema Day मनाया गया था. इस मौके पर कई लोगों ने सिनेमाघरों में फिल्में देखी. लाखों लोगों ने सिर्फ 99 रुपये में सिनेमाघरों में अपनी मनपसंद फिल्में जमकर देखीं. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के दूसरे फेज में 60 लाख से ज्यादा सिनेमा दर्शक सिनेमाघरों में पहुंचे. 

MAI ने साझा किये आंकड़े

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MAI ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाने के लिए रिकॉर्ड संख्या में 60 लाख से ज्यादा दर्शकों ने अपने लोकल सिनेमाघरों का दौरा किया. इसके साथ ही बड़े पर्दे पर फिल्मों का आनंद लेने के लिए सभी उम्र के लाखों फिल्म फैंस को एक साथ लाने में यह एक बड़ी सफलता थी. देश के सिनेमा ऑपरेटरों ने दिनभर ‘हाउसफुल शो’ की रिपोर्ट की, जिससे 13 अक्टूबर का दिन वर्ष 2023 का दूसरा सबसे ज्यादा दर्शकों की उपस्थिति वाला दिन बन गया. 

99 रुपये में टिकट

नेशनल सिनेमा डे पर सिनेमाघरों में टिकटों की कीमत 99 रुपये थी. शुक्रवार को इस पहल में 4,000 से ज्यादा सिनेमाघरों ने भाग लिया, जिनमें पीवीआर आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मिराज, सिटीप्राइड, मुक्ता ए2, मूवी टाइम, वेव, एम2के, मूवीमैक्स, राजहंस, एनवाई सिनेमाज, डिलाइट और अन्य सिनेमाघर शामिल थें. 

इन फिल्मों को मिला लाभ

13 अक्टूबर को भारतीय सिनेमा घर मे कोई नई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई. ऐसे में पहले से ही सिनेमा घरों मे दिखाई जा रही फिल्मों को ही इसका फायदा मिला. शाह रुख खान की 'जवान' और अक्षय की 'मिशन रानीगंज, फुकरे 3, द वैक्सीन वार और गदर 2 जैसी फिल्मों की कमाई मे भारी उछाल देखने को मिला.

एसोसिएशन ने कहा कि राष्ट्रीय सिनेमा दिवस की सफलता बड़े पर्दे पर फिल्म देखने के अनुभव के प्रति लोगों के प्यार की याद दिलाती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें