भारत का अजीबोगरीब बीच, जहां समंदर खेलता है लुका-छुपी का खेल...कभी गायब हो जाता है पानी, कभी वापस आ जाता है
ओडिशा में एक ऐसा बीच है, जहां समंदर का पानी लुका-छुपी का खेल खेलता है. कभी आपको पानी नजर आता है तो कभी एकदम गायब हो जाता है. इस बीच को Hide and Seek के नाम से भी जाना जाता है.
प्रतीकात्मक तस्वीर (Source- Pexels)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Source- Pexels)
भारत एक ऐसा देश है, जहां सिर्फ तमाम जगहों पर संस्कृति की ही विविधिता नहीं मिलती, बल्कि तमाम ऐसी अनोखी जगहें भी हैं, जहां ऐसे अनुभव होते हैं, जिन्हें लोग ताउम्र नहीं भूल सकते. ऐसी ही एक जगह है ओडिशा का चांदीपुर बीच. इसे दुनिया के अनोखे बीच में से एक माना जाता है. ओडिशा के बालासोर जिले में मौजूद ये ऐसा बीच है, जहां समंदर का पानी लुका-छुपी का खेल खेलता है. कभी आपको पानी नजर आता है तो कभी एकदम गायब हो जाता है. आइए आपको बताते हैं चांदीपुर बीच से जुड़ी खास बातें.
Hide and Seek बीच के नाम से है मशहूर
भुवनेश्वर से करीब 200 किमी दूर इस बीच को Hide and Seek बीच के नाम से भी जाना जाता है. इस बीच पर आपको कभी पानी नजर आता है तो कभी गायब हो जाता है. अगर आप यहां ज्यादा समय गुजारेंगे तो आपको ये नजारा देखने को मिल जाएगा. कहा जाता है कि यहां पर हर दिन यह अजीबोगरीब प्राकृतिक घटना दो बार घटती है.
नजारे को कैमरे में कैद करने के लिए दूर-दूर से आते हैं लोग
यहां रहने वाले लोगों के लिए ये सामान्य बात है, लेकिन जो भी पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं, वो इस नजारे को देखकर हैरान हो जाते हैं. कहते हैं कि ऐसा समुद्र में आने वाले ज्वार-भाटे के कारण होता है. इस आश्चर्यजनक घटना को देखने और इसे कैमरे में कैद करने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहां आते हैं.
ये भी है बीच का आकर्षण
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
चांदीपुर बीच कैसुरीना पेड़, प्राचीन पानी और रसीला तटीय वनस्पति से घिरा हुआ है. इसके अलावा यहां का एक और आकर्षण है, वो ये कि जब पानी का प्रवाह कम होता है तो समुद्र के किनारे कई समुद्री मोती भी दिख जाते हैं, यही नहीं केकड़े और छोटी-छोटी मछलियां भी बीच के किनारे आ जाती हैं. इसके अलावा चांदीपुर के आसपास भी पंचलिंगेश्वर मंदिर, नीलगिरी, साजनगढ़, रेमुना और भीतरकनिका जैसी जगहें हैं, जहां टूरिस्ट घूम सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:08 PM IST