Gufi Paintal Death: मशहूर टीवी सीरियल 'महाभारत’ में शकुनि का किरदार निभाने वाले  कलाकार गुफी पेंटल का सोमवार को 79 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे काफी लंबे समय से बीमारी से परेशान थे. उनके निधन की खबर उनके भतीजे हितेन पेंटल ने दी है. उनके परिवार में उनका बेटा, बहू और एक पोता है. उनका अंतिम संस्कार सोमवार की शाम करीब 4 बजे उपनगरीय अंधेरी के एक श्मशान घाट में किया जाएगा.