Mother Teresa Birth Anniversary: शांति के लिए नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित मदर टेरेसा का आज (26 अगस्‍त) देश जन्‍मदिन सेलिब्रेट कर रहा है. मदर टेरेसा ने अपना पूरा जीवन बेसहारा, गरीबों, लाचारों और मानवता की सेवा में समर्पित कर दिया था. वे एक कैथोलिक नन थीं, जिन्‍होंने साल 1948 में भारत की नागरिकता ली थी. साल 1980 में उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से भी उन्हें सम्मानित किया गया था. छोटी सी उम्र से ही मदर टेरेसा ने लोगों की सेवा करने का जिम्मा उठा लिया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बचपन में मां ने सिखाया मदद का पाठ

मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 को हुआ था, इनका नाम अगनेस गोंझा बोयाजिजू था. इनके पिता एक व्यवसायी थे, जो काफी धार्मिक स्वभाव के थे, वे हमेशा अपने घर के पास वाले चर्च जाया करते थे, और येशु के अनुयायी थे. उनके पिती की मौत साल 1919 में हो गई थी. जिसके बाद मदर टेरेसा की परवरिश उनकी मां ने की. पिता के निधन के बाद मदर टेरेसा के परिवार को आर्थिक परेशानी से गुजरना पड़ा. लेकिन उनकी मां ने उन्हें हमेशा मिल बांट कर खाने की शिक्षा दी. उनकी मां का कहना था, जो कुछ भी मिले उसे सबके साथ बांट कर खाओ. अपनी मां की बातों की वजह से बचपन से ही मानवता उनके अंदर आ गई थी.

मदर टेरेसा से जुड़ी खास बात

  • मदर टेरेसा 1929 में भारत आईं और दार्जिलिंग के सेंट टेरेसा स्कूल में स्टडी की.
  • 24 मई 1931 को अपनी पहली धार्मिक प्रतिज्ञा ली. उनके द्वारा स्थापित  संस्था मिशनरीज ऑफ चैरिटी आज 123 देशों में एक्टिव हैं. इसमें कुल 4,500 सिस्टर हैं.
  • 1946 में उन्होंने गरीबों, असहायों की सेवा का संकल्प लिया था. 
  • 1950 में टेरेसा ने निस्वार्थ सेवा के लिए कोलकाता में 'मिशनरीज ऑफ चैरिटी' की स्थापना की थी.
  • उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार, भारत रत्न, टेम्पटन प्राइज, ऑर्डर  मेरिट और पद्म श्री से नवाजा गया.
  • 2016 में, उन्हें सेंट पीटर स्क्वायर में पोप फ्रांसिस द्वारा 'संत' घोषित किया गया था.
  • वे अपनी मृत्यु (05 सितंबर 1997) तक कोलकाता में ही रही और आज भी उनकी संस्था गरीबों के लिए काम कर रही है.

सेंट की उपाधि पाने वाली पहली भारतीय महिला

  • मदर टेरेसा को वर्ष 1962 में रेमॉन मैग्सेस शांति पुरस्कार से दिया गया था.
  • मदर टेरेसा को वर्ष 1979 में नोबल शांति पुरस्कार दिया गया था.
  • मदर टेरेसा को वर्ष 1980 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
  • मदर टेरेसा को 4 सितंबर 2016 को सेंट की उपाधि दी गई.
  • सेंट की उपाधि पाने वाली मदर टेरेसा भारत से पहली महिला थीं.