Most Expensive Mango: दुनिया का सबसे महंगा आम, जिसकी कीमत इतनी कि जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
बाजार में तोतापरी, लंगड़ा, बादाम, दशहरी, चौसा आदि आम की कई तरह की वैरायटी देखने को मिलती है. इनकी कीमत 100 से 200 रुपए किलो के बीच होती है. लेकिन आज हम आपको ऐसे आम के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत सुनकर आपका सिर घूम जाएगा.
गर्मियां शुरू होते ही आम बाजारों में दिखने लगते हैं. आम एक ऐसा फल है, जो ज्यादातर लोगों को पसंद होता है. बेहद स्वादिष्ट होने के साथ सेहत को लेकर भी इसके तमाम फायदे होते हैं. बाजार में तोतापरी, लंगड़ा, बादाम, दशहरी, चौसा आदि आम की कई तरह की वैरायटी देखने को मिलती है. इनकी कीमत 100 से 200 रुपए किलो के बीच होती है. लेकिन आज हम आपको ऐसे फल के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत सुनने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
दुनिया का सबसे महंगा आम
हम बात कर रहे हैं मियाजाकी आम की, जिसे दुनिया का सबसे महंगा आम कहा जाता है. ये आम जापानी किस्म का है और बहुत गर्म इलाकों में इसकी पैदावार होती है. इस आम को उगने के लिए बहुत तेज धूप की जरूरत होती है. इसलिए इसे एग ऑफ सनशाइन भी कहा जाता है. इस आम का रंग बैंगनी और लाल सा होता है. जापानी भाषा में इसे Taiyo-no-Tomago कहा जाता है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.70 लाख रुपए किलो
जापानी नस्ल का ये आम आमतौर पर अप्रैल और अगस्त के बीच उगाया जाता है. एक आम का वजन औसतन 350 ग्राम तक का होता है. यानी अगर आप एक किलो आम खरीदने के लिए जाते हैं तो सिर्फ आपको 3 से 4 आम ही मिल पाएंगे. आपको जानकर हैरानी होगी कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मियाजाकी आम की कीमत लगभग 2.70 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक है. वही मध्य प्रदेश में ये आम 20 हजार रुपए प्रति किलो तक बिक चुका है.
भारत में भी होने लगी है खेती
बैंगनी रंग का यह आम अब बांग्लादेश, भारत, थाईलैंड और फिलीपींस में भी उगाया जाता है. राजस्थान में मियाजाकी आम का मदर प्लांट लगाया गया है. कोटा के किसान श्रीकिशन सुमन इस पर काम कर रहे हैं और कई पौधे बेच भी चुके हैं. मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी एक किसान इस आम की खेती कर चुके हैं. बीते साल उन्होंने मियाजाकी आम के पेड़ों की सुरक्षा के लिए 3 सिक्योरिटी गार्ड और 6 कुत्तों को रखा था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें