Morbi Bridge Collapse: हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या हुई 135, पीड़ित ने बताई आंखों देखी
गुजरात के मोरबी में केबल तारों से बने 150 साल पुराने ब्रिज के ढह जाने से जुड़े मामले के चलते सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. इन मामलों की सुनवाई आगामी 14 नवंबर को होगी.
गुजरात के मोरबी में केबल तारों से बने 150 साल पुराने ब्रिज के ढह जाने से जुड़े मामले की सुनवाई ले लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित में याचिका दाखिल की गई है. जिसकी सुनवाई आगामी 14 नवंबर को की जाएगी. वहीं इस हादसे में अब जान गंवाने वालों की संख्या 135 तक पहुंच गई है. आज मोरबी अस्पताल में एक और मरीज ने दम तोड़ा है. ANI की मानें तो एक वकील द्वारा इस मामले से जुड़ी याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है. इस याचिका में राज्यों में स्थायी आपदा जांच दल को इस तरह की त्रासदियों में फौरन शामिल होने की मांग भी की गई है. ब्रिटिश काल में बना ये ब्रिज रविवार के दिन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस खतरनाक हादसे में मरने वालों की संख्या 135 तक पहुंच गई. कई घायल लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है. आपको बता दें की सदी पुराने इस ब्रिटिश पुल को मरम्मत के बाद फिर से खोल दिया गया था.
पीड़ित ने बताई आंखों देखी
मोरबी के सिविल अस्पताल में भर्ती नईम शेख कहते हैं, ''हम में से 6 वहां गए थे, 5 वापस आए, एक की मौत हो गई. मैं तैर सकता हूं. मैं और मेरे दोस्त मिलकर कुछ लोगों को बचाने में कामयाब रहे. यह दिल दहला देने वाला था. जब मैं लोगों को सुरक्षित स्थान पर ला रहा था तो मुझे चोट लगी."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें