Monsoon 2024 in India: भीषण गर्मी के बीच मॉनसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहतभरी खबर है. मॉनसून ने केरल में दस्‍तक दे दी है. जानकारी के मुताबिक इस बार मॉनसून तय समय से दो दिन पहले पहुंचा है. केरल में मॉनसून आने की सामान्‍य तारीख 1 जून है. हालांकि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि ये एक दिन पहले 31 मई को केरल में दस्‍तक दे सकता है. मॉनसून की दस्‍तक के साथ ही अब केरल में हो रही प्री-मॉनसून बारिश, मॉनसूनी बारिश में तब्‍दील हो जाएगी.

आज पूर्वोत्‍तर भारत की ओर बढ़ेगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून केरल में प्रवेश कर चुका है और आज, 30 मई, 2024 को पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्‍सों की ओर आगे बढ़ जाएगा. बता दें कि मौसम वैज्ञानिकों ने हाल ही में पूर्वोत्‍तर भारत में जल्‍द मॉनसून आने की संभावना जताई थी. मौसम वैज्ञानिकों का कहना था कि पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से गुजरे चक्रवात रेमल ने मॉनसून के प्रवाह को बंगाल की खाड़ी की ओर खींच लिया है. ये पूर्वोत्‍तर भारत में जल्‍द बारिश का कारण बन सकता है. 

 

जानिए आपके राज्‍य में कब तक पहुंचने की उम्‍मीद

मौसम विभाग की मानें तो जलवायु के दो पैटर्न दिखाई देता है, इनसे ही मॉनसून की स्थितियों का अंदाजा लगता है. अल नीनो और ला नीना. पिछले साल की तुलना में इस बार ला-नीना की संभावनाएं बन रही हैं. देश में अल नीनो कमजोर हो रहा है. ये स्थितियां मॉनसून के लिए काफी अनुकूल हैं. इसी के चलते भारत में मॉनसून ने समय से पहले दस्‍तक दी है. जानिए किस राज्‍य में मॉनसून कब तक दस्‍तक दे सकता है?

अंडमान निकोबार- 22 मई

बंगाल की खाड़ी-  26 मई

केरल, तमिलनाडु- 1 जून

कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और असम का कुछ हिस्सा    - 5 जून

महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश का ऊपरी हिस्सा, पश्चिम बंगाल- 10 जून

गुजरात व मध्य प्रदेश की सीमा, छत्तीसगढ़, ओडिशा झारखंड और बिहार- 15 जून

गुजरात के आंतरिक इलाकों, एमपी के मध्य हिस्सों और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से- 20 जून

गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर- 25 जून राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब- 30 जून

राजस्थान- 5 जुलाई