Mizoram Elections Result: पांच राज्यों के विधानसभा में मतदान खत्म हो गए हैं. अब हर किसी की नजरें तीन दिसंबर को होने वाली वोटों की गिनती पर है. मतगणना से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. चुनावी राज्य मिजोरम में वोटों की गिनती अब तीन के बजाए चार दिसंबर को होगी. चुनाव आयोग ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है. चुनाव आयोग ने अपने फैसले की जानकारी देते हुए बताया है कि तीन दिसंबर को रविवार है और ये मिजोरम के लोगों के लिए खास दिन होता है. ऐसे में मतगणना को एक दिन के लिए टालने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में अब तीन दिसंबर 2023 को राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. 

Mizoram Assembly Election Result: मिजोरम में रविवार के दिन का खास महत्व

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव आयोग ने अपने फैसले की जानकारी देते हुए कहा, 'चुनाव आयोग को कई वर्गों के प्रतिनिधियों से कई अनुरोध मिले हैं, जिसमें मतगणना की तारीख को 3 दिसंबर, 2023 (रविवार) से किसी अन्य सप्ताह के दिन में बदलने की मांग की गई है. तीन दिसंबर 2023 को रविवार है और मिजोरम के लोगों के बीच इस दिन का विशेष महत्व होता है. आयोग ने इन मांगों का संज्ञान लेते हुए ये फैसला किया है कि मिजोरम में अब वोटों की गिनती तीन दिसंबर 2023 के बजाय 04 दिसंबर यानी सोमवार को होगी.  

Mizoram Assembly Election Result: सात नवंबर को एक चरण में हुए थे मतदान

चुनाव आयोग ने अपने बयान में आगे कहा है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के चुनावों की मतगणना की गिनती में बदलाव नहीं होगा. आपको बता दें कि मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में सात नवंबर 2023 को मतदान हुए थे. मिजोरम सरकार का कार्यकाल 17 दिसंबर 2023 को खत्म होना है. मिजोरम में फिलहाल सीएम जोरामथांगा की मिजो नेशनल फ्रंट 27 सीटों के साथ बहुमत में हैं. 

Mizoram Assembly Election Result: एग्जिट पोल में ZPM पार्टी को बढ़त का अनुमान

एग्जिट पोल  के मुताबिक मिजोरम में सत्ता परिवर्तन हो सकता है. हालांकि, ज्यादातर एग्जिट पोल त्रिशंकु सरकार की संभावनाएं जता रहे हैं. Axis My India के मुताबिक मिजोरम में सत्तारूढ़ MNF को तीन से सात सीटें, ZPM को 28 से 35, कांग्रेस को दो से आठ, बीजेपी को 0-2 सीटें मिल सकती है. C Voter के सर्वे के मुताबिक MNF को 15-21, ZPM को 12-18, कांग्रेस को 2-8 और बीजेपी को 0 सीटें मिलने का अनुमान है. CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक MNF को 14-18, ZPM को 12-16, कांग्रेस को 8-10, बीजेपी को 0-2 सीट मिल सकती है.