दुनिया भर में चर्चित मिस वर्ल्ड कॉम्पिटीशन (Miss World Competition) करीब तीन दशक बाद एक बार फिर से भारत में होगा. मिस वर्ल्ड प्रतिस्पर्धा का बहुप्रतीक्षित 71वां संस्करण इस साल नवंबर में आयोजित होने की उम्मीद है. हालांकि इसकी अंतिम तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है. 

1996 में भारत में हुआ था मिस वर्ल्ड कॉम्पिटीशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में इससे पहले 1996 में मिस वर्ल्ड कॉम्पिटीशन का आयोजन किया गया था. इस प्रतिस्पर्धा का आयोजन करने वाले संगठन मिस वर्ल्ड आर्गनाइजेशन की अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी (सीईओ) जूलिया मॉर्ले ने बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मुझे 71वें मिस वर्ल्ड फाइनल के लिए भारत को आयोजन स्थल बनाए जाने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. हमें आपकी अनूठी और विविधतापूर्ण संस्कृति, विश्व स्तरीय आकर्षक और लुभावने स्थलों को दुनिया के साथ साझा करने का बेसब्री से इंतजार है.'

130 से अधिक देशों की प्रतिभागी लेंगी हिस्‍सा

जूलिया मॉर्ले ने कहा, '71वीं मिस वर्ल्ड 2023 में अतुल्य भारत की एक महीने की यात्रा के दौरान 130 राष्ट्रीय चैंपियन की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा क्योंकि हम 71वां और अब तक का सबसे शानदार मिस वर्ल्ड फाइनल आयोजित कर रहे हैं.' करीब एक महीने तक चलने वाले इस आयोजन में 130 से अधिक देशों की प्रतिभागी हिस्सा लेंगी.

भारत छह बार जीत चुका है ये खिताब

सौंदर्य प्रतियोगिता का भारत में प्रचार-प्रसार करने के लिए यहां आईं मौजूदा विश्व सुंदरी करोलिना बिलावस्का (पोलैंड) ने कहा कि वह अपना ताज इस 'खूबसूरत देश' में दूसरी प्रतिभागी को सौंपने के लिए उत्साहित हैं. भारत ने छह बार ये प्रतिष्ठित खिताब जीता है. 1966 में ये प्रतिस्पर्धा रीता फारिया ने जीती थी, ऐश्वर्या राय ने 1994 में, डायना हेडन ने 1997 में, युक्ता मुखी ने 1999 में, प्रियंका चोपड़ा ने 2000 में और मानुषी छिल्लर ने 2017 में यह खिताब अपने नाम किया था.