'Mini Thailand' कहलाती है ये जगह, दोस्तों के साथ नए साल में यहां जाने का बनाएं प्लान, एक्सपीरिएंस भूल नहीं पाएंगे
अगर आप अपने दोस्तों के साथ विदेश यात्रा का प्रोग्राम काफी समय से बना रहे हैं और बजट के चलते अब तक आपकी प्लानिंग सफल नहीं हो पाई है, तो नए साल में 'Mini Thailand' घूम आइए. जानिए इस जगह के बारे में.
साल 2024 को अलविदा कहने का समय आ चुका है. 1 जनवरी से नए साल की शुरुआत होगी. तमाम लोग अपनी जो इच्छाएं इस साल में पूरी नहीं कर पाएं हैं, जाहिर है कि वो नए साल में पूरी करना चाहेंगे. अगर आप अपने दोस्तों के साथ विदेश यात्रा का प्रोग्राम काफी समय से बना रहे हैं और बजट के चलते अब तक आपकी प्लानिंग सफल नहीं हो पाई है, तो नए साल में 'Mini Thailand' घूम आइए. भारत के हिमाचल प्रदेश में एक ऐसी जगह है जहां आपको थाईलैंड में मौजूद आइलैंड का अनुभव कराती है. इस कारण इस जगह को लोग मिनी थाईलैंड कहते हैं. अगर आप एक बार यहां जाएंगे तो एक्सपीरिएंस को भूल नहीं पाएंगे. यहां जानिए इसके बारे में.
जानिए किस जगह को कहते हैं मिनी थाईलैंड
हम बात कर रहे हैं जिभी की. घने देवदार के जंगल, शांत मीठे पानी की झीलें और प्राचीन मंदिर इस जगह को बेहद खूबसूरत बनाते हैं. यहां पर भी दो बड़ी चट्टानों के बीच से बहती हुई नदी है, जिसे देखकर थाईलैंड के आइलैंड जैसी फील मिलने वाली है. झोपड़ी के आकार के दो विशाल शिलाखंड इस जगह का आकर्षण हैं.
गर्मी-सर्दी दोनों मौसम में घूमने के लिए मुफीद
जिभी की खास बात ये है यहां का प्लान आप गर्मी और सर्दी दोनों समय में बना सकते हैं. ये जगह सर्दियों में बर्फ से ढकी होती है और गर्मी के समय यहां का मौसम काफी बेहतरीन होता है. तमाम लोग इस जगह को हिमाचल का 'छोटा स्वर्ग' भी कहते हैं. ये जगह कैंपिंग के लिहाज से काफी फेमस है.
जिभी में घूमने लायक जगह
जालोरी पास- अगर आपने बॉलीवुड फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' देखी है, तो आप इस जगह को पहचानते होंगे. दीपिका और रणबीर ट्रैकिंग करते हुए इसी जगह से गुजरते हैं. समुद्र तल से 10,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित जलोरी पास शोजा से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
जिभी वॉटरफॉल- जिभी में एक खूबसूरत वॉटरफॉल भी है. इस झरने को बहुत कम लोगों ने देखा होगा क्योंकि ये जंगल के अंदर छिपा हुआ है. यहां एक छोटा लकड़ी का पुल भी है, जो पहाड़ों से निकलने वाली जलधारा के दो किनारों को जोड़ता है. अगर आप शांति और सुकून की तलाश में हैं, तो प्रकृति के बीच ये जगह परफेक्ट है.
चेहनी कोठी- 17वीं शताब्दी में राजा धाधू द्वारा निर्मित ये टावर काफी बड़ा है. इस ऐतिहासिक टॉवर को लकड़ी और पत्थर के तख्तों से बनाया गया है. पास में ही एक छोटी सी अस्थायी झोपड़ी है, जिसमें गरमागरम चाय और मैगी का मजा आप ले सकते हैं.
इन सबके अलावा जिभी में आप कैम्पिंग, हाइकिंग, फिशिंग, बर्ड वाचिंग जैसी तमाम एक्टिविटीज का मजा भी ले सकते हैं.
कैसे पहुंचें जिभी
अगर आप जिभी घूमने का मन बना रहे हैं, तो आप शिमला या कुल्लू होते हुए जिभी तक पहुंच सकते हैं. जिभी का पास का हवाई अड्डा कुल्लू के पास भुंतर हवाई अड्डा है, यहां से आपको जिभी के लिए बसें, टैक्सी वगैरह मिल जाएंगी. आप चाहें तो रेल मार्ग से शिमला पहुंचें, उसके बाद वहां से जिभी की यात्रा तय कर सकते हैं. इसके अलावा आप खुद की कार से भी सीधे जिभी तक जा सकते हैं.