Milestone Colors: हम अपने आस-पास हर रोज कई सारी ऐसी चीजों को देखते हैं, जो वैसे तो हमारी जिंदगी का हिस्सा होती हैं, लेकिन हमें उनके सही मायने नहीं पता होता है. ऐसे ही बिल्कुल सड़क किनारे लगे हुए ये माइलस्टोन. ये माइलस्टोन हमें एक जगह से किसी दूसरी जगह के बीच की दूरी को बताते हैं. लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि ये माइलस्टोन कई तरह के रंग के होते हैं. जैसे पीला, हरा, सफेद या नारंगी. जी हां, इन हर रंगों के एक खास मायने होते हैं. इन माइलस्टोन में आपको रास्तों से जुड़ी कई खास बातों की जानकारी मिलती है. आइए जानते हैं. 

पीले रंग के माइलस्टोन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपको सड़क किनारे पीले रंग के माइलस्टोन दिखते हैं, तो इसका मतलब है कि आप किसी नेशनल हाइवे पर चल रहे हैं. ये हाइवे एक राज्य से दूसरे राज्य को जोड़ने का काम करते हैं. इनके रखरखाव की जिम्मेदारी NHAI के पास होती है, जो कि केंद्र सरकार के अधीन आती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

हरे रंग के माइलस्टोन

अगर आपको सड़क किनारे हरे रंग के माइलस्टोन दिखाई देते हैं, तो इसका मतलब है कि आप किसी स्टेट हाइवे पर चल रहे हैं. यह हाइवे एक जिले से दूसरे जिले को जोड़ने का काम करते हैं. इनके रखरखाव की जिम्मेदारी राज्य सरकारों के पास होती है. 

काले या सफेद रंग के माइलस्टोन

अगर आपको सड़क किनारे काले या सफेद रंग के माइलस्टोन दिखते हैं, तो यह आपके किसी बड़े जिले या शहर में होना बताता है, क्योंकि इन सड़कों कि जिम्मेदारी नगर निगम के पास होती है.

नारंगी रंग के माइलस्टोन

वहीं अगर आपको सड़क किनारे नारंगी रंग का माइलस्टोन दिखता है, तो इसका मतलब है कि आप किसी गांव में आ चुके हैं. ऐसी सड़कों प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाया जाता है.