Microsoft Teams Down: Microsoft Corp' का ऑनलाइन वीडियो कॉल प्लेटफॉर्म Teams भारत में डाउन चल रहा है, ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं. हजारों यूजर्स इसकी सर्विस डाउन होने के चलते परेशान हैं. ट्विटर पर बहुत से लोगों ने इसकी शिकायत की कि Microsoft Teams की सर्विस काम नहीं कर रही. आउटेज़ ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com ने भी बताया कि माइक्रोसॉफ्ट का ये पॉपुलर ऐप बुधवार को दिन में काम नहीं कर रहा है. वेबसाइट ने बताया कि भारत में 1,800 से ज्यादा ऐसे मामले दर्ज हुए, जहां लोगों ने Teams पर दिक्कतों का सामना किया. कई यूजर्स ने ये भी कहा कि Microsoft Teams SharePoint, Outlook जैसे प्लटफॉर्म भी डाउन हैं. कंपनी ने कहा कि वो टीम्स के डाउन होने पर इसकी जांच कर रही है.

Microsoft ने दी प्रतिक्रिया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Microsoft 365 ने कहा कि कंपनी को माइक्रॉसॉफ्ट 365 की कई सेवाएं डाउन मिली हैं, जिसकी जांच हुई है और नेटवर्किंग इशू मिला है. कंपनी इसे हल करने के लिए अगले कदम उठा रही है. कंपनी ने बताया है कि उसे Microsoft Teams, Exchange Online, Outlook, SharePoint Online, OneDrive for Business और Microsoft Graph की सेवाओं में दिक्कतें मिली हैं. ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं- status.office365.com

कॉल ड्रॉप और ऐप के फंक्शनिंग में आईं दिक्कतें

बहुत से यूजर्स ने बताया कि उनको इस दौरान कॉल ड्रॉप जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ा. वहीं कुछ को ऑडियो या दूसरी फंक्शनिंग की दिक्कतें आईं. ट्विटर पर ट्विटराटी ने मौका हाथ से न जाने देते हुए इसपर खूब मीम भी बरसाए. 

Microsoft Layoff: कंपनी में छंटनी का उठा मुद्दा

माइक्रोसॉफ्ट में अभी पिछले छंटनी हुई है, और इस लाइन को पकड़ने में लोग आगे रहे. ट्विटर पर यूजर्स ने यह खासतौर पर कहा कि यह समस्या तब आई है, जब कंपनी ने अभी पिछले हफ्ते अपने वर्कफोर्स में 5% की कटौती की. कंपनी ने ग्लोबल वर्कफोर्स से 10,000 लोगों को नौकरी से निकाला है. कई टेक कंपनियों में पिछले कुछ महीनों में बड़े स्तर पर छंटनी हुई है. माइक्रोसॉफ्ट के अलावा, Google, Amazon, Salesforce और Meta में भी बड़े लेवल पर कर्मचारियों को निकाला गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें