पेट दर्द से जोड़ों के दर्द में खाते हैं ये पेन किलर, अभी हो जाएं सावधान, ये गंभीर बीमारी होने का है खतरा
मेफ्टल पेन किलर पेट से लेकर जोड़ों के दर्द के लिए इस्तेमाल की जाती है. अब इंडियन फार्माकोपोयिया कमिशन ने दवाई को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही इस दवा को लेकर सावधान भी किया है. जानिए क्या है इस दवा को लेकर एडवाइजरी.
Meftal Medicine Side effects: पेट दर्द से लेकर जोड़ों के दर्द तक मेफ्टल वह दवाई है जो लोग तुरंत आराम के लिए कहते हैं लेकिन अब इंडियन फार्माकोपोयिया कमिशन ने इस दवाई को लेकर अलर्ट जारी किया है. अस्पतालों के साथ-साथ आम लोगों को सावधान किया गया है कि इस दवा में मौजूद साल्ट Mefanamic acid से खतरनाक साइड इफेक्ट हो सकते हैं. यही नहीं, प्रति 5 से 10000 लोगों में से किसी एक के लिए यह साइड इफेक्ट बेहद गंभीर हो सकते हैं।
Meftal Medicine Side effects: मेफ्टल से हो सकती है ये बीमारी, बुखार समेत शरीर में आ सकती है सूजन
इंडियन फार्माकोपोयिया कमीशन ने हाल की में पब्लिक नोटिस जारी कर के लोगों को सावधान किया है कि इस दवाई की वजह से Drug Rash with Eosinophilia and Systemic Symptoms (DRESS) syndrome होने का खतरा है. इस हालत में मरीज को बुखार आ सकता है, त्वचा पर निशान पड़ सकते हैं या फिर शरीर में कहीं सूजन भी आ सकती है. इसके अलावा कुछ लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. लंबे समय तक ऐसी दावों के इस्तेमाल से किडनी खराब होने का भी खतरा रहता है.
Meftal Medicine Side effects: बिना डॉक्टर के पर्चे के नहीं ली जा सकती दवाई, किडनी पर बुरा असर
कमिशन द्वारा अलर्ट इसलिए भी जारी करना पड़ा क्योंकि mefanamic एसिड के साथ Dicyclomine के कांबिनेशन में बिकने वाली एक बेहद पॉप्युलर दवा असल में प्रिसक्रिप्शन ड्रग है. इसका मतलब है कि यह दवा बिना डॉक्टर की पर्चे के नहीं ली जा सकती. जबकि असल में यह दवा केमिस्ट के जरिए बहुत बेची खरीदी जाती है. मेफिनेमिक एसिड से बनने वाली दवा मेफ्टल एक पॉप्युलर पेन किलर है. किसी भी पेन किलर कैसे जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने से किडनी पर बुरा असर पढ़ने का खतरा रहता है. क्योंकि आमतौर पर पेन किलर्स खून के प्रवाह को काम करती हैं जिसकी वजह से किडनी को ज्यादा काम करना पड़ता है.
Meftal Medicine Side effects: पेनकिलर से हो सकता है पेट में अल्सर, एसिडिटी का बढ़ता है खतरा
पेनकिलर का ज्यादा इस्तेमाल से पेट में मौजूद तरलता भी कम होती है जिससे अल्सर बने यानी पेट में घाव होने या फिर एसिडिटी होने का खतरा बढ़ जाता है. इस साल्ट से बनने वाला एक बेहद पॉप्युलर पैंकिलर एक बड़ी फार्मा कंपनी बनाती है जिसे महिलाएं खासतौर पर पीरियड्स के दौरान होने वाले पेन को कम करने के लिए काफी खाती है.
जोड़ों के दर्द को कम करने के लिए भी इस दवा का इस्तेमाल बहुत किया जाता है. www.ipc.gov.in या Android mobile app ADR PvPI या 1800-180-3024 हेल्पलाइन पर इसके साइड इफेक्ट के बारे में बताया जा सकता है.