Mauni Amavasya 2025: महाकुंभ में भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद का बड़ा फैसला, शाही स्नान किया रद्द
महाकुंभ मेले में बुधवार तड़के मौनी अमावस्या पर करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. इन हालातों के बनने से कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. घटना के बाद सभी अखाड़ों ने अमृत स्नान नहीं करने का फैसला किया है.
![Mauni Amavasya 2025: महाकुंभ में भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद का बड़ा फैसला, शाही स्नान किया रद्द](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/01/29/209225-mahakumbh-1.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
महाकुंभ मेले में बुधवार तड़के मौनी अमावस्या पर करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. इन हालातों के बनने से कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. घटना के बाद सभी अखाड़ों ने अमृत स्नान नहीं करने का फैसला किया है. हालांकि स्नान पर सहमति बनाने के लिए फिलहाल चर्चा जारी है. बिना प्रदर्शन स्नान शुरू होने की संभावना है. 11 बजे से अखाड़ा पूर्व निर्धारित क्रम में स्नान के लिए जा सकते हैं.
बता दें इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कुंभ मेला की स्थिति को लेकर बात की. मेले के लिए विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा ने बताया कि संगम नोज पर बैरियर टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं और उनका अभी इलाज चल रहा है.
बिना स्नान के लौटा महानिर्वाणी अखाड़ा
घायलों को मेला क्षेत्र में स्थापित अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई घायलों के रिश्तेदार भी पहुंच गए हैं. इस बीच, अमृत स्नान करने पहुंचा प्रथम अखाड़ा महानिर्वाणी बिना स्नान किए लौट गया. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने बताया, ‘‘अखाड़ा परिषद ने आज की घटना को देखते हुए यह निर्णय किया कि आज हम सभी अखाड़े अमृत स्नान नहीं करेंगे.’’
पीएम मोदी ने तत्काल सहायता उपाय करने को कहा
TRENDING NOW
![महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211557-share-market.jpg)
महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर
![Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211509-gaon.jpg)
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन 8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211309-8th-pay-commission-pension.png)
8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाकुंभ में भगदड़ जैसी घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और तत्काल सहायता उपाय करने को कहा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और अब तक आदित्यनाथ से दो बार बात कर चुके हैं. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मां गंगा के जो जिस घाट के पास है, वहीं करे स्नान, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. स्नान के लिए कई घाट बनाए गए हैं, जहां स्नान किया जा सकता है. प्रशासन के निर्देशन का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें और किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें.
ये बोले महंत
घटना के बाद महंत रवींद्र पुरी ने बताया, “सभी संत महात्माओं के लिए सिंहासन लगा था और नागा संन्यासियों सहित सभी संत महात्मा स्नान के लिए तैयार थे. जब हमें सुनने में आया कि कोई घटना घटी है, तब हमने जनहित में यह निर्णय किया कि हम आज मौनी अमावस्या का स्नान नहीं करेंगे. हमने मोबाइल में देखा कि ऐसा हादसा हुआ है.अधिकारियों से भी हमें इस बारे में पता चला.हमारे सभी अखाड़ों ने यह निर्णय किया है कि हम मौनी अमावस्या का स्नान नहीं करेंगे. महंत रवींद्र पुरी ने कहा, हमारा अगला स्नान बसंत पंचमी को होगा. आप देख रहे होंगे कि चारों दिशाओं से देश विदेश से श्रद्धालु यहां पहुंचे हुए हैं.इतनी बड़ी भीड़ को नियंत्रित करना बहुत बड़ी बात है. सभी साधु संतों को जनहित के लिए निर्णय लेना पड़ेगा. वहीं श्रद्धालु संयम बनाए रखें और जिन लोगों ने स्नान कर लिया है, वे अपने गंतव्यों को वापस लौटें.”
बता दें कि कुंभ मेला की परंपरा के मुताबिक, सन्यासी, बैरागी और उदासीन अखाड़े भव्य जुलूस के साथ संगम तट पर पहुंचकर एक तय क्रम में अमृत स्नान करते हैं जिसमें क्रम में पहले स्थान पर पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी अमृत स्नान करता है. इससे पूर्व, मेला प्रशासन ने मंगलवार को ही श्रद्धालुओं के लिए परामर्श जारी किया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कुंभ) राजेश द्विवेदी ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि सभी घाट संगम घाट हैं और वे जिस घाट पर पहुंच जाएं वहीं स्नान करें. उन्होंने श्रद्धालुओं से अफवाहों से बचने की अपील की. उल्लेखनीय है कि मौनी अमावस्या से एक दिन पूर्व मंगलवार को रात आठ बजे तक 4.83 करोड़ लोगों ने स्नान किया, जबकि इससे पूर्व मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़ और पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई थी.
महाकुंभ का सबसे बड़ा दिन है मौनी अमावस्या
बता दें कि महाकुंभ में कुल 6 शाही स्नान का आयोजन किया गया है. आज मौनी अमावस्या के दिन तीसरा अमृत स्नान था. इसे महाकुंभ का सबसे बड़ा दिन माना जाता है. नदी स्नान और धर्म-कर्म के नजरिए से मौनी अमावस्या का महत्व काफी अधिक है. इस पर्व पर मौन रहकर धर्म-कर्म करने की और पूरे दिन मौन रहने की परंपरा है. अगला यानी चौथा शाही स्नान 3 फरवरी को वसंत पंचमी पर, पांचवां शाही स्नान 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर और छठवां और आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा. इसी दिन महाकुंभ का समापन भी होगा.
09:19 AM IST