Mangla Gauri Vrat 2023: कल है सावन का पहला मंगला गौरी व्रत, जानें महत्व और शुभ मुहूर्त
Mangla Gauri Vrat 2023: 4 जुलाई को मंगला गौरी व्रत (Mangla Gauri Vrat 2023) रखा जाएगा. तो चलिए जानते हैं क्या है इस व्रत का महत्व और पूजा विधि.
PC-Pinterest
PC-Pinterest
Mangla Gauri Vrat 2023: हिंदू पंचांग के 4 जुलाई से सावन (Sawan Somvar 2023) महीने की शुरुआत हो रही है. सावन के महीने में भगवान शंकर की पूजा की जाती है. इसके साथ ही व्रत भी रखा जाता है. ऐसी मान्यता है कि भोलेनाथ का व्रत करने से (Sawan Somwar Vrat 2023) आपकी सभी मनोकामना पूरी होती है. सावन के महीने का मंगलवार भी काफी खास होता है. सावन के मंगलवार को मंगला गौरी का व्रत (Mangla Gauri Vrat 2023) रखा जाता है. तो चलिए आपको मंगला गौरी व्रत (Mangla Gauri Vrat 2023) के महत्व और पूजा विधि का बारे में बताते हैं.
इस सावन में कुल 9 मंगला गौरी व्रत होंगे (Mangla Gauri Vrat 2023)
4 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही है. महीने के शुरुआत के दिन महिलाएं मंगला गौरी का व्रत रखेंगी. इस साल सावन में अधिकमास लगने के कारण सावन दो महीने का होगा और सावन में 9 मंगलवार पड़ेंगे. इस वजह से इस बार 9 गौरी मंगला व्रत रखा जाएगा. जिसमें सावन महीने में चार गौरी मंगला व्रत और अधिकमास में 5 मंगला गौरी व्रत रखें जाएंगे.
इस दिन रखें जाएंगे मंगला गौरी व्रत (Mangla Gauri Vrat 2023)
- पहला मंगला गौरी व्रत- 4 जुलाई 2023
- दूसरा मंगला गौरी व्रत- 11 जुलाई 2023
- तीसरा मंगला गौरी व्रत- 18 जुलाई 2023
- चौथा मंगला गौरी व्रत- 25 जुलाई 2023
- पांचवा मंगला गौरी व्रत- 1 अगस्त 2023
- छठा मंगला गौरी व्रत- 8 अगस्त 2023
- सातवां मंगला गौरी व्रत- 15 अगस्त 2023
- आठवां मंगला गौरी व्रत- 22 अगस्त 2023
- नौवां मंगला गौरी व्रत- 29 अगस्त 2023
TRENDING NOW
मंगला गौरी पूजा मुहूर्त (Mangla Gauri Puja Muhurat 2023)
पंचांग के अनुसार, मंगला गौरी व्रत (Mangla Gauri Puja Muhurat 2023) पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 08 बजकर 57 मिनट से लेकर दोपहर 02 बजकर 10 मिनट तक रहेगा.
क्या है इस व्रत को लेकर मान्यता (Mangla Gauri Vrat Manyata 2023)
इस व्रत को लेकर ऐसी मान्यता हैं कि अगर किसी कन्या का विवाह नहीं हो रहा है तो विधि-विधान से शंकर भगवान की पूजा करने से उसका विवाह जल्दी हो जाता है. इसमें किसी तरह की कोई रुकावट नहीं आती. यह व्रत कुंवारी कन्या और महिलाएं दोनो करती है. इस दिन माता पार्वती और भगवान शंकर की पूजा की जाती है. इस व्रत को लेकर कहा जाता है कि माता पार्वती ने भी शंकर जी को पाने के लिए यह व्रत किया था. अगर किसी महिला के कुंडली में वैवाहिक जीवन में कोई समस्या आ रही है तो ये व्रत जरुर रखें. इससे आपकी सारी समस्याएं खत्म हो जाएगी.
ऐसे करें पूजा (Mangla Gauri Vrat Pooja Vidhi 2023)
- सबसे पहले सुबह उठते ही स्नान कर स्वच्छ कपड़े पहनें.
- इसके बाद किसी मंदिर या घर पर पूजा करें.
- पूजी करने के लिए सबसे पहले शिवलिंग पर जल चढ़ाएं.
- इसके बाद विधि-विधान से पूजा शुरु करें.
- भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा एक साथ करें.
- इस दौरान माता पार्वती को अक्षत्, कुमकुम, फूल, फल, माला और सोलह श्रृंगार की सामग्री, सुहाग का सारा सामान अर्पित करें.
- इसके बाद फूल-माला चढ़ाएं.
- सबसे लास्ट में धूप, दीप जलाकर आरती कर लें.
01:47 PM IST