Maharashtra में चाचा-भतीजे का सियासी घमासान जारी, अजित पवार ने शरद पवार से कहा 83 साल के हो गए हैं, कब रिटायर होंगे?
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने चाचा शरद पवार पर साधा निशाना, कहा 83 साल के हो गए हैं, कब रिटायर होंगे? अब हमें अपना आशीर्वाद दें.
अजित पवार जब से 41 विधायकों के साथ चाचा शरद पवार की पार्टी को छोड़कर एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल हुए हैं, तब से Maharashtra में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. अजित पवार और शरद पवार के अलग-अलग गुट बन गए हैं. दोनों गुटों की बैठकों का दौर जारी है. एक-दूसरे पर लगातार बयानबाजी कर हमले किए जा रहे हैं. इसी बीच भतीजे अजित पवार ने चाचा शरद पवार पर निशाना साधते हुए ये सवाल किया है कि आखिर वो कब रिटायर होंगे.
जानिए क्या कहा
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि आपने मुझे सबके सामने खलनायक के रूप में चित्रित किया. मेरे मन में अभी भी आपके (शरद पवार) लिए गहरा सम्मान है. लेकिन आप मुझे बताएं, आईएएस अधिकारी 60 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं...राजनीति में भी बीजेपी नेता 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं. आप लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का उदाहरण देख सकते हैं. इससे नई पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. आप (शरद पवार) हमें अपना आशीर्वाद दें. आप 83 वर्ष के हैं, क्या आप रुकने वाले नहीं हैं?..हमें अपना आशीर्वाद दें और हम प्रार्थना करेंगे कि आप लंबी उम्र जिएं.
सुप्रिया सुले की चेतावनी, महाराष्ट्र में कभी नहीं खाने दूंगी
वहीं NCP की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने भी अजित पवार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आप बेशक हमारा अनादर करें, लेकिन हमारे पिता (शरद पवार) का नहीं. ये लड़ाई भाजपा के खिलाफ है. भाजपा देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है. उन्होंने अजित पवार पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि वो ना खाएंगे और न खाने देंगे. अब मैं बताना चाहती हूं कि आज के बाद उन्हें महाराष्ट्र में कभी खाने नहीं दूंगी.