Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में इतनी भीड़ क्यों? आखिर क्या है इस दिन का महत्व
महाकुंभ का मौका कई वर्षों में एक बार मिलता है, ऐसे में महाकुंभ के दौरान पड़ने वाली मौनी अमावस्या पर पवित्र नदियों का स्नान और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. यहां जानिए आखिर क्यों इतनी खास है मौनी अमावस्या.
![Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में इतनी भीड़ क्यों? आखिर क्या है इस दिन का महत्व](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/01/29/209231-maha-kumbh-2.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Mahakumbh 2025 Mauni Amavasya: आज 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है. माघ मास में पड़ने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र बताते हैं कि महाकुंभ के दौरान माघ मास का ही खास महत्व माना गया है, वहीं मौनी अमावस्या, महाकुंभ का सबसे बड़ा दिन है. इस दिन वहां शाही स्नान का आयोजन किया जाता है. मौनी अमावस्या के दिन मौन रहकर पवित्र नदियों के स्नान करने का विधान है. वहीं त्रिवेणी स्नान का विशेष महत्व है.
ज्योतिषाचार्य कहते हैं कि महाकुंभ का मौका कई वर्षों में एक बार मिलता है, ऐसे में महाकुंभ के दौरान पड़ने वाली मौनी अमावस्या पर पवित्र नदियों का स्नान और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. वहीं अगर संगम का स्नान करने को मिल जाए, तो इससे बेहतर बात ही क्या होगी क्योंकि संगम में तीन नदियों का मिलन होता है और संगम सिर्फ प्रयागराज में है. यही वजह है कि महाकुंभ के मौके पर मौनी अमावस्या के दिन करोड़ों की संख्या में लोग प्रयागराज पहुंचते हैं.
वर्षों से चली आ रही है संगम स्नान की परंपरा
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि महाकुंभ के मौके पर संगम स्नान की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. ये दिन आत्मचिंतन का दिन है. मौनी शब्द का अर्थ मौन यानी चुप रहने से है. मौन का मतलब है खुद के अंतर्मन में झांकना, ध्यान करना और अपनी मन की विकृतियों को सुधारना. इसके अलावा अमावस्या तिथि को पितरों के लिए समर्पित माना गया है. ऐसे में मौनी अमावस्या पर नदियों का स्नान, दान और पितरों के नाम से तर्पण आदि करने से उनका आशीर्वाद मिलता है और तमाम कष्टों और दोषों से मुक्ति मिलती है.
भगदड़ के बाद टाल दिया गया है आज का शाही स्नान
TRENDING NOW
![Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211668-chokhat1.jpg)
Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
![3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा 3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211293-sebi.png)
3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
बता दें कि इस बार के महाकुंभ में कुल 6 शाही स्नान का आयोजन किया गया है. आज मौनी अमावस्या के दिन तीसरा अमृत स्नान था. लेकिन महाकुंभ में भगदड़ की स्थिति बनने के कारण फिलहाल इसे टाल दिया गया है. हालांकि शाही स्नान करने के लिए बातचीत अभी जारी है. 11 बजे के बाद अखाड़ा पूर्व निर्धारित क्रम में स्नान के लिए जा सकते हैं. मौनी अमावस्या के बाद चौथा शाही स्नान 3 फरवरी को वसंत पंचमी पर, पांचवां शाही स्नान 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर और छठवां और आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा. इसी दिन महाकुंभ का समापन भी होगा.
09:54 AM IST