Magh Shukla Paksha Ekadashi 2023:  प्रत्येक मास में एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत का पालन किया जाता है. माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की उपासना करने से सभी मनोकामना पूरी हो जाती है. इस साल जया एकादशी का व्रत 1 फरवरी 2023, बुधवार के दिन है और इस दिन स्नान-दान का भी विशेष महत्व माना गया है. जया एकादशी के दिन कुछ काम वर्जित होते हैं और भूलकर भी यह काम नहीं करने चाहिए. Magh Shukla Paksha Ekadashi 2023: जया एकादशी का महत्व इस एकदशी में भगवान विष्णु की पूजा करने का विशेष विधि-विधान है. ऐसी मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत रखने से आपके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और व्यक्ति को पिशाच योनि से भी मुक्ति मिल जाती है. धर्म शास्त्रों में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का भी विशेष महत्व बताया गया है. भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को जया एकादशी के महत्व के बारे में बताया था, कि यह व्रत ‘ब्रह्म हत्या’ जैसे पाप से भी मुक्ति दिला सकता है . धार्मिक मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति नीच योनि जैसे भूत, प्रेत, पिशाच की योनि से मुक्ती मिल जाती है. ऐसा कहा जाता है कि जया एकादशी व्रत करने से व्यक्ति को अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य मिलता है. Magh Shukla Paksha Ekadashi 2023: जानें कब है जया एकादशी 2023? माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 31 जनवरी दिन मंगलवार को सुबह 11 बजकर 55 मिनट से हो रही है. ये तिथि अगले दिन 01 फरवरी, बुधवार को दोपहर 02 बजकर 01 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदयातिथि को देखते हुए जया एकादशी व्रत 01 फरवरी बुधवार को रखा जाएगा. Magh Shukla Paksha Ekadashi 2023: जया एकादशी 2023 तिथि और शुभ मुहूर्त

  • जया एकादशी का व्रत- 01 फरवरी 2023
  • जया एकादशी तिथि का आरंभ-31 जनवरी 2023 को रात 11 बजकर 53 मिनट पर
  • जया एकादशी का समापन- 01 फरवरी 2023 को दोपहर 02 बजकर 01 मिनट तक
  • सर्वार्थ सिद्धि योग-1 फरवरी सुबह 07 बजकर 10 मिनट से 2 फरवरी की आधी रात 03 बजकर 23 मिनट तक
  • जया एकादशी को इंद्र योग-एक फरवरी को प्रात:काल से लेकर सुबह 11 बजकर 30 मिनट तक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Magh Shukla Paksha Ekadashi 2023: जया एकादशी व्रत पारण समय 02 फरवरी को जया एकादशी व्रत का पारण किया जाएगा.  सुबह 07 बजकर 09 मिनट से सुबह 09 बजकर 19 मिनट तक पारण समय  है. Magh Shukla Paksha Ekadashi 2023: जया एकादशी व्रत विधि

  • एकादशी व्रत वाले दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर स्वच्छ कपड़े पहने.
  • फिर श्री विष्णु जी की आराधना करें.
  • श्री विष्णु को पीले रंग के फूल अर्पित करें.
  • पूजा स्थल पर घी में हल्दी मिलाकर भगवान विष्णु का दीपक करें.
  • इसके बाद पीपल के पत्ते पर दूध और केसर से बनी मिठाई रखकर भगवान को चढ़ाएं.
  • शाम को तुलसी के पौधे के सामने दीपक जलाएं.
  • एकादशी के दिन दान पुण्य भी करना चाहिए.
  • भगवान को केले चढ़ाएं और गरीबों को भी केले बांटे.
  • श्री विष्णु के साथ लक्ष्मी का पूजन करें और गोमती चक्र और पीली कौड़ी भी पूजा में रखें.
  • आरती करें.

Magh Shukla Paksha Ekadashi 2023: इन कामों का करें परहेज जया एकादशी के दिन तामसिक भोजन करने से परहेज करें. व्रत रखने वाले व्यक्ति के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों को भी मान्यता अनुसार अंडा, मांस, मछली और लहसुन-प्याज खाने से परहेज करना चाहिए. एकादशी पर अगर कोई गरीब भिक्षुक कुछ मांगने आए तो उसे खाली हाथ न लौटाएं। अपनी क्षमता के अनुसार, उसे कुछ न कुछ जरूर दें.