Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav Results 2023, Counting Time: मध्‍यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 17 नवंबर को हो चुकी है. सभी 230 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. वोटिंग के बाद अब लोगों को रिजल्‍ट का इंतजार है. बता दें कि वोटों की गिनती आज 3 दिसंबर को की जाएगी. सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी. एक घंटे में पोस्टल बैलेट के रुझान आ जाएंगे. 10 बजे तक सभी सीटों के रुझान आ जाने की उम्मीद है. यानी 3 दिसंबर को ये साफ हो जाएगा कि इस बार मध्‍यप्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

मतदाताओं की संख्या करीब 5.6 करोड़

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्यप्रदेश की 230 सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या करीब 5.6 करोड़ है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2.88 करोड़ है, जबकि महिला मतदाता 2.72 करोड़ हैं. इस बार सबसे खास बात ये है कि प्रदेश में कुल 22.36 लाख युवा पहली बार मतदान करेंगे. निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों को ग्रुप ए, बी, सी, डी के हिसाब से बांटा है. इनके हिसाब से ही वोट की टाइमिंग निर्धारित की गई है. ग्रुप ए वाले मतदान केन्द्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक, ग्रुप बी वाले मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक, ग्रुप सी वाले मतदान केन्द्रों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक और ग्रुप डी वाले मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी.

3 दिसंबर को आएंगे परिणाम

मध्‍यप्रदेश में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस ने 114 सीटें जीती थीं, वहीं बीजेपी को 109 सीटें मिली थीं. कांग्रेस एमपी में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन बहुमत से 2 वोट से चूक गई थी. उस समय सपा के समर्थन से वहां कमलनाथ की सरकार बनी थी. लेकिन डेढ़ साल बाद ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में 22 कांग्रेस विधायकों के विद्रोह के कारण कमल नाथ सरकार गिर गई थी. मौजूदा समय में मध्‍यप्रदेश में भाजपा की सरकार है और शिवराज सिंह चौहान यहां मुख्‍यमंत्री है. चुनाव के बाद मध्‍यप्रदेश की सत्‍ता किसके हाथों में जाएगी, ये 3 दिसंबर को साफ हो जाएगा.