Chandra Grahan 2022 Livestreaming: NASA Moon यहां करेगा चंद्र ग्रहण की लाइवस्ट्रीमिंग, सेव कर लें ये लिंक
Chandra Grahan Live streaming: आप चंद्र ग्रहण को खुली आंखों से देख सकते हैं. इसके अलावा आप अपने स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं. NASA अपनी वेबसाइट moon.nasa.gov पर लाइव स्ट्रीमिंग दिखाएगा.
Chandra Grahan Live streaming: आज 8 नवंबर, 2022 को दुनियाभर में साल का आखिरी चंद्रग्रहण (Lunar Eclipse 2022) देखा जाएगा. आज पूर्णिमा की रात यानी कि Full Moon है, लेकिन आज चांद पर ग्रहण लगने वाला है. आज रात आप Blood Moon देख सकेंगे. दुनिया के कई देशों में यह खगोलीय घटना देखी जा सकेगी. भारत में भी आप चंद्रग्रहण की घटना के गवाह बन सकेंगे.
भारत में क्या है चंद्र गहण की टाइमिंग (Lunar Eclipse Timings 2022)
भारत में चंद्र ग्रहण की शुरुआत 8 नवंबर को दोपहर 2:40 बजे से होगी. इस दौरान से ये आंशिक होगा और पूर्ण चंद्र ग्रहण दोपहर 3:47 बजे से शुरू होगा. लेकिन, भारत में इसे शाम 5 बजकर 20 मिनट पर देखा जा सकेगा. चंद्र ग्रहण के खत्म होने का समय शाम 6 बजकर 18 मिनट रहेगा.
किन शहरों में दिखाई देगा ग्रहण लगता हुआ चांद
भारत में कुछ शहर हैं, जहां साफ चंद्र ग्रहण देखा जा सकेगा. वहीं, कुछ शहरों में आंशिक ग्रहण दिखाई देगा. इस घटना को पश्चिम बंगाल के कोलकाता और सिलिगुड़ी, असम के गुवाहाटी, बिहार के पटना, झारखंड के रांची और देश की राजधानी दिल्ली में साफ देखा जा सकेगा. इसके अलावा कोहिमा, अगरतला, भुवनेश्वर में पूर्ण ग्रहण लगेगा. श्रीनगर, अहमदाबाद, मुंबई, नागपुर, पुणे, नोएडा, गुरुग्राम, चंडीगढ़, बंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, सूरत, जयपुर, लखनऊ, मदुरै, उदयपुर, और भारत के पश्चिम, दक्षिण और उत्तर भागों में आंशिक ग्रहण दिखाई देगा.
चंद्र ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं (Lunar Eclipse Live Streaming Link 2022)
आप चंद्र ग्रहण को खुली आंखों से देख सकते हैं. इसके अलावा आप अपने स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं. NASA (National Aeronautics and Space Administration) अपनी वेबसाइट moon.nasa.gov पर Total Lunar Eclipse की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाएगा.
आप इस लिंक पर क्लिक करके इस घटना की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं- moon.nasa.gov/news/186/live-stream-the-november-8-lunar-eclipse/
या फिर इस यूट्यूब लिंक पर जाकर सीधे यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं-
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें