देश की सबसे लंबी बस यात्रा- दिल्ली को लेह से जोड़ने वाली बस सेवा फिर से शुरू, जानिए टाइमिंग-किराया और अन्य डीटेल्स
दिल्ली से लेह को जोड़ने वाली इस बस सेवा को हिमाचल सड़क परिवहन निगम द्वारा संचालित किया जाता है. ये बस 1,026 किलोमीटर लंबा मार्ग तय करती है. पिछले नौ महीने से ये बस सेवा बंद चल रही थी.
प्रतीकात्मक तस्वीर- ANI Image
प्रतीकात्मक तस्वीर- ANI Image
दिल्ली को लेह से जोड़ने वाली बस सेवा फिर से शुरू हो गई है. ये देश की सबसे लंबी और सबसे ऊंचाई वाली बस यात्रा है. इस बस को हिमाचल सड़क परिवहन निगम द्वारा संचालित किया जाता है. पिछले नौ महीने से ये बस सेवा बंद चल रही थी, जिसके कारण दिल्ली से लेह के आवागमन में भी लोगों को दिक्कतें हो रही थीं. अब इस सेवा को फिर से शुरू कर दिया है. ये बस दिल्लीवासियों को हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मनाली के रास्ते लेह तक पहुंचाएगी.
कितना लंबा मार्ग और कितना किराया
ये बस 1,026 किलोमीटर लंबा मार्ग तय करती है. इस यात्रा के लिए एक तरफ का किराया 1,736 रुपए है. 30 घंटे की इस लंबी यात्रा में अलग-अलग समय पर तीन ड्राइवर बस को चलाएंगे और दो कंडक्टर बस में अपनी ड्यूटी पर रहेंगे. बस के किराए में लाहौल-स्पीति जिले के मुख्यालय केलांग में एक रात का ठहराव को भी शामिल किया गया है.
बस की टाइमिंग
हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) द्वारा संचालित ये बस दिल्ली से दोपहर 3.45 बजे रवाना होती है. रात में केलांग में रुकने के बाद अगले दिन लेह के लिए रवाना होती है. एचआरटीसी के मुताबिक पर्यटकों, खासकर विदेशियों की आवाजाही दिल्ली-लेह मार्ग पर काफी अच्छी है. इसलिए इस खास बस को हिमाचल सड़क परिवहन निगम की ओर से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाया जा रहा है.
चार ऊंचे पहाड़ी दर्रों को पार करती है बस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि इस बस में सफर करने वाले यात्री जरूरी नहीं कि दिल्ली से ही यात्रा करें. वे दिल्ली और केलांग के बीच पड़ने वाले स्टेशनों से भी ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवा सकते हैं. हालांकि केलांग से लेह के टिकट काउंटर पर बेचे जाते हैं. यात्रा के दौरान बस हिमाचल और लद्दाख के ठंडे रेगिस्तान में चार ऊंचे पहाड़ी दर्रों को पार करती है - रोहतांग दर्रा (13,050 फीट), बारालाचा दर्रा (16,020 फीट), लाचुंगला दर्रा (16,620 फीट) और तांगलांगला दर्रा (17,480 फीट).
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:55 AM IST