अक्टूबर के लॉन्ग वीकेंड में नहीं घूम पाए तो No Tension, नवंबर और दिसंबर में भी हैं मौके
इस वीकेंड में अगर आप किसी तरह का प्रोग्राम नहीं बना पाए तो भी चिंता करने की कोई बात नहीं, अगले दो महीनों यानी नवंबर और दिसंबर में भी आपके पास इसका पूरा मौका है. जानिए अगले दो महीनों में कब-कब पड़ेंगे लॉन्ग वीकेंड.
नौकरीपेशा जब परिवार या दोस्तों के साथ कहीं भी घूमने का प्लान बनाते हैं तो वो लॉन्ग वीकेंड की तलाश में रहते हैं. इससे उन्हें ज्यादा छुट्टियां भी नहीं लेनी पड़तीं और उनका शौक भी आसानी से पूरा हो जाता है. दशहरे का लॉन्ग वीकेंड तो निकल चुका है. इस वीकेंड में अगर आप किसी तरह का प्रोग्राम नहीं बना पाए तो भी चिंता करने की कोई बात नहीं, अगले दो महीनों यानी नवंबर और दिसंबर में भी आपके पास इसका पूरा मौका है. जानिए अगले दो महीनों में कब-कब पड़ेंगे लॉन्ग वीकेंड.
नवंबर में दो बार मौके
नवंबर के महीने में आपको दो लॉन्ग वीकेंड मिलेंगे. हालांकि इनमें से एक दिवाली के आसपास पड़ेगा. 11 नवंबर को शनिवार है, 12 को रविवार और 13 को गोवर्धन पूजा है. इसमें भी तमाम जगहों पर छुट्टी रहती है. ऐसे में आप इन तीन दिनों में लॉन्ग वीकेंड का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि इस बीच आपको घूमने का मौका शायद ही मिले, लेकिन परिवार के साथ त्योहार का मजा जरूर ले सकते हैं. इसके बाद नवंबर में दूसरा मौका 25 से 27 नवंबर के बीच मिलेगा. 25 और 26 नवंबर को शनिवार और रविवार है. इसके बाद 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती है. इस तरह आपको लगातार तीन छुट्टियां मिल रही हैं. आप इस बीच भी घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं.
दिसंबर में भी है एक चांस
इसके बाद साल के आखिरी महीने दिसंबर में भी आपके पास एक लॉन्ग वीकेंड रहेगा. दिसंबर के महीने में तमाम लोग अपनी बची छुट्टियों का इस्तेमाल करके घूमने के लिए जाते हैं. दिसंबर में 23 और 24 दिसंबर को वीकेंड पड़ रहा है और 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी है. आप इसमें आसानी से कोई भी प्लान बना सकते हैं. चाहें तो इसके साथ बची हुई कुछ छुट्टियों को लेकर एक अच्छा प्लान बना सकते हैं.
घूमने के लिए हैं तमाम ऑप्शंस
घूमने के लिहाज से भारत में एक से बढ़कर एक जगह हैं. आप मनाली, शिमला, गोवा, नैनीताल, दार्जलिंग, बिनसर, कौसानी, फागू, धर्मशाला वगैरह में घूमने के लिए जा सकते हैं. इसके अलावा साउथ की तरफ केरल हैदराबाद, चेन्नई, कन्याकुमारी वगैरह भी जा सकते हैं. शॉर्ट ट्रिप के लिए हरिद्वार-ऋषिकेश, उज्जैन, वाराणसी जैसी जगहों पर परिवार के साथ धार्मिक यात्रा कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें