Lok Sabha Elections 2024 Phase 6: वोटिंग के चलते दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, यहां देखें 25 मई का टाइम टेबल
Delhi Metro Advisory for 25th May: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की ओर से मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है. ये बदलाव 25 मई को चुनाव की ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है. इसको लेकर दिल्ली मेट्रो की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई है.
Delhi Metro Time Table: 25 मई शनिवार को दिल्ली में वोटिंग होगी. इस दौरान दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर मतदान डाले जाएंगे. वोटिंग के दिन मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोई समस्या न हो, इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की ओर से मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है. ये बदलाव 25 मई को चुनाव की ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है. इसको लेकर दिल्ली मेट्रो की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई है.
दिल्ली मेट्रो ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि 25 मई, 2024 (शनिवार) को सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 04:00 बजे से शुरू होंगी ताकि चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारी सुविधा का लाभ उठा सकें. सभी लाइनों पर ट्रेनें सुबह 06:00 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. सुबह 6:00 बजे के बाद पूरे दिन सामान्य मेट्रो ट्रेन सेवाएं चलेंगी. बता दें कि दिल्ली मेट्रो की ओर से मेट्रो की टाइमिंग में ये बदलाव सिर्फ एक ही दिन के लिए किया गया है.
दिल्ली की 7 सीटों के लिए होगी वोटिंग
बता दें लोकसभा चुनाव इस बार 7 चरणों में संपन्न हो रहा है. 5 चरणों की वोटिंग हो चुकी है. छठे चरण के लिए मतदान 25 मई शनिवार को डाले जाएंगे. दिल्ली में इस बीच 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा. बीजेपी दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिल कर चुनाव लड़ रही है. दिल्ली के अलावा छठे चरण में बिहार, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी वोटिंग होनी है. इसके बाद सातवें चरण के लिए वोटिंग 1 जून को होगी और 4 जून को सभी के नतीजे एक साथ आएंगे.