Rajasthan Election Result 2023 Live Updates: अशोक गहलोत ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा, नई सरकार को दी शुभकामनाएं
Rajasthan vidhan sabha chunav results 2023 live updates raj assembly election constituency wise parinam and winning candidates BJP congress eci latest news
Rajasthan Chunav Results 2023, Rajasthan Election Results 2023 Live Updates: राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में किसके सिर सजेगा जीत का ताज और किसके हाथ आएगी निराशा, ये रविवार 3 दिसंबर को स्पष्ट हो जाएगा. रविवार को सुबह से मतगणना शुरू हो जाएगी. मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मतगणना के साथ ही 1,862 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला सबके सामने होगा. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि राजस्थान में कई सालों से हर बार सरकार बदलने का रिवाज चलता आ रहा है. यहां एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस का राज चलने का क्रम बना हुआ है. इस बार भी लड़ाई राज और रिवाज की है. भाजपा जहां राज्य में रिवाज कायम रहने की उम्मीद लगाए है और सरकार बनाने के दावे कर रही है, तो वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस उम्मीद कर रही है कि इस बार ये रिवाज बदलेगा और दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी. ऐसे में परिणाम क्या होगा, किसके सिर सजेगा मुख्यमंत्री का ताज, ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
Follow Live Updates for Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Result 2023
हाइलाइट्स
Sun, Dec 03, 2023, 06:14 PM
Rajasthan Election Result 2023 Live Updates: शोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंपा, नई सरकार को दी शुभकामनाएं. भाजपा ने 104 सीटें जीतीं और फिलहाल 11 सीटों पर आगे चल रही है.
Sun, Dec 03, 2023, 04:57 PM
Rajasthan Assembly Election 2023 Result Live: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "...PM मोदी की नीतियों, उनके द्वारा किए कार्य, उनके द्वारा दिया गया भ्रष्टाचार मुक्त शासन और उनपर जनता के अटूट भरोसे के कारण राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनी है...राजस्थान की जनता की आशाओं पर हम खरा उतरने की कोशिश करेंगे.
Sun, Dec 03, 2023, 04:56 PM
Rajasthan Assembly Election 2023 Result Live: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "जनता का जो फैसला आ रहा है, हम जनता का फैसला स्वीकार करेंगे. जो नई सरकार बनेगी हम उन्हें बधाई देंगे... जो नतीजे आए हैं वह चौकाने वाले हैं..."
Sun, Dec 03, 2023, 04:25 PM
Rajasthan Assembly Election 2023 Result Live: भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, भाजपा पर जन-जन को विश्वास है, उस विश्वास और राजस्थान में कांग्रेस ने जो कुशासन किया उसके कारण जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है.
Sun, Dec 03, 2023, 04:24 PM
Rajasthan Assembly Election 2023 Result Live: कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, कल के बजाय मंगलवार को जयपुर में विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी.
Sun, Dec 03, 2023, 04:16 PM
Rajasthan Assembly Election 2023 Result Live: टोंक से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन पायलट 29,475 के अंतर से जीते, उन्हें कुल 1,05,812 वोट मिले.
Sun, Dec 03, 2023, 04:13 PM
Rajasthan Assembly Election 2023 Result Live: झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद और उम्मीदवार राज्यवर्धन राठौड़ ने 50,167 के अंतर से जीत हासिल की, उन्हें कुल 1,47,913 वोट मिले.
Sun, Dec 03, 2023, 03:31 PM
Rajasthan Assembly Election 2023 Result Live: राजस्थान में अब तक इन्हें मिल चुकी है जीत
- मंडावा से कांग्रेस की रीता चौधरी
- झुंझुनूं से कांग्रेस के बृजेंद्र ओला
- खेतड़ी से भाजपा के इंजी. धर्मपाल
- नवलगढ़ से भाजपा के विक्रम सिंह जाखल
- बागीदौरा से कांग्रेस के महेंद्रजीत सिंह मालवीय
- जोधपुर के ओसिया से भाजपा के भैराराम चौधरी
- भादरा विधानसभा सीट से बीजेपी के संजीव बेनीवाल
- केकड़ी से भाजपा के शत्रुघ्न गौतम
- ब्यावर से भाजपा के शंकर सिंह रावत
- तिजारा से भाजपा के बाबा बालकनाथ
- सांगानेर भाजपा के भजनलाल शर्मा
- झोटवाड़ा से बीजेपी के राजवर्धन सिंह राठौड़
- सूरजगढ़ से कांग्रेस के श्रवण कुमार
- पिलानी से कांग्रेस के पीतराम सिंह काला
- झालरापाटन से बीजेपी की वसुंधरा राजे
- विद्यानगर सीट से बीजेपी की दीया कुमारी
- किशनपोल से कांग्रेस के अमीन कागजी
- पिंडवाड़ा आबू से भाजपा के समाराम
- दुदू से बीजेपी के प्रेमचंद बैरवा
- बेहरोर से बीजेपी के जसवंत सिंह यादव
- मनोहर थाना से बीजेपी के गोविंद प्रसाद
- जामवा रामगढ़ से महेंद्र पाल मीणा
- चौरासी से BAP के राजकुमार राऊत
Sun, Dec 03, 2023, 03:02 PM
Rajasthan Chunav Result 2023 LIVE Updates: बीजेपी नेताओं ने जयपुर के पार्टी कार्यालय में मनाया जश्न
राजस्थान में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अन्य पार्टी लीडर्स ने जयपुर के भाजपा कार्यालय में जीत का जश्न मनाया.
Sun, Dec 03, 2023, 02:57 PM
Rajasthan Assembly Election 2023 Result Live: कांग्रेस ने स्वीकारी हार, गहलोत आज शाम CM पद से देंगे इस्तीफा
राजस्थान में कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. सीएम अशोक गहलोत आज राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे. शाम 05:30 बजे राजभवन जाएंगे.
Sun, Dec 03, 2023, 02:37 PM
Rajasthan Chunav Result 2023 LIVE Updates: जीत के बाद वसुंधरा राजे सिंधिया का बयान
राजस्थान में पार्टी की बढ़त पर बीजेपी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया जीत के बाद वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि यह जीत पीएम मोदी द्वारा दिए गए 'सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मंत्र की जीत है. यह पीएम द्वारा दी गई गारंटी की जीत है. अमित शाह द्वारा दी गई रणनीति और नड्डा जी द्वारा प्रदान किए गए कुशल नेतृत्व की भी जीत है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है.
Sun, Dec 03, 2023, 02:21 PM
Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Result Live: राजस्थान में अब तक ये लोग हुए विजयी
- झालरापाटन से बीजेपी की वसुंधरा राजे
- विद्यानगर सीट से बीजेपी की दीया कुमारी
- किशनपोल से कांग्रेस के अमीन कागजी
- पिंडवाड़ा आबू से भाजपा के समाराम
- दुदू से बीजेपी के प्रेमचंद बैरवा
- झोटवाड़ा से बीजेपी के राज्यवर्धन राठौड़
- बेहरोर से बीजेपी के जसवंत सिंह यादव
- मनोहर थाना से बीजेपी के गोविंद प्रसाद
- जामवा रामगढ़ से महेंद्र पाल मीणा
- चौरासी से BAP के राजकुमार राऊत
Sun, Dec 03, 2023, 02:16 PM
Rajasthan Chunav Result 2023 LIVE Updates: विद्याधर नगर से दीया कुमारी और झालरापाटन से वसुंधरा राजे ने जीत हासिल की
बीजेपी के लिए गुड न्यूज है. विद्याधर नगर से दीया कुमारी और झालरापाटन से वसुंधरा राजे ने जीत हासिल की. राजस्थान में कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है. उनके अलावा किशनपोल से कांग्रेस के अमीन कागजी ने भी अपनी जीत दर्ज कराई है.
Sun, Dec 03, 2023, 01:55 PM
Manohar thana Chunav Result Live: BJP के गोविंद प्रसाद
BJP के गोविंद प्रसाद ने मनोहर थाना से जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 85304 वोट मिले हैं. उन्होंने 24865 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है.
Sun, Dec 03, 2023, 12:20 PM
Rajasthan Assembly Election 2023 Result Live: चौरासी सीट से बीएपी के राजकुमार राऊत विजयी
राजस्थान में पिंडवाड़ा आबू से भाजपा के समाराम जीते. उन्हें कुल 70647 वोट मिले हैं. वहीं चौरासी सीट से भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार राऊत विजयी हुए हैं. उन्हें कुल 111150 वोट मिले हैं.
Sun, Dec 03, 2023, 11:52 AM
Rajasthan Chunav Result LIVE Update: राजस्थान में बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त उत्साह
राजस्थान में भाजपा के हाथ में लगातार लीड बनी हुई है. झालरापाटन से बीजेपी की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे लगातार बंपर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है. जयपुर में बीजेपी की कार्यकर्ता का डांस करते हुए वीडियो सामने आया है.
Sun, Dec 03, 2023, 11:28 AM
Rajasthan Chunav Result 2023 LIVE Updates: मंडावा विधानसभा सीट
मंडावा में नौ राउंड की गिनती हुई पूरी.
मंडावा में नौ राउंड की गिनती तक कांग्रेस 8864 वोटों से आगे.
कांग्रेस की रीटा चौधरी को 45758 वोट.
भाजपा के नरेंद्र कुमार को 36894 वोट.
Sun, Dec 03, 2023, 11:02 AM
Rajasthan Chunav Result 2023 LIVE Updates: राजस्थान में बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल
राजस्थान को लेकर आए रुझानों में फिलहाल बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है. ऐसे में राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जश्न मनाया जा रहा है.
Sun, Dec 03, 2023, 10:53 AM
Rajasthan Chunav Result LIVE Update: राजस्थान में बीजेपी के बड़े चेहरे आगे
राजस्थान में बीजेपी के बड़े चेहरे लगातार आगे चल रहे हैं. झालरपाटन में वसुंधरा राजे लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. किरोड़ी लाल मीणा भी आगे हैं और दीया कुमारी भी लगातार बढ़त बनाकर चल रही हैं.
Sun, Dec 03, 2023, 10:45 AM
Rajasthan Chunav Result 2023 LIVE Updates: विद्याधर नगर सीट से बीजेपी की दीया कुमारी आगे
BJP सांसद और विद्याधर नगर से उम्मीदवार दीया कुमारी आगे चल रही हैं. किशनपोल सीट से अमीन कागजी 2628 वोट से आगे चल रहे हैं. आदर्श नगर में कांग्रेस के रफीक खान आगे चल रहे हैं. शाहपुरा से कांग्रेस के मनीष यादव आगे चल रहे हैं. हवामहल सीट से बीजेपी के बालमुकुंद आचार्य पीछे चल रहे हैं.
Sun, Dec 03, 2023, 10:30 AM
Rajasthan Election 2023 Result Live: EC के रुझानों में बीजेपी का कौन सा उम्मीदवार आगे और कौन सा पीछे
S.No Constituency Leading Candidate Total Votes Margin Status 1 Sadulshahar(1) GURVEER SINGH 16060 5014 3/17 2 Ganganagar(2) JAYDEEP BIHANI 10908 4208 2/15 3 Hanumangarh(8) AMIT SAHU 14934 2214 3/20 4 Nohar(10) ABHISHEK MATORIA 11693 820 2/19 5 Bhadra(11) SANJEEV KUMAR 24308 925 4/19 6 Khajuwala(12) DR VISHWANATH MEGHWAL 14069 5394 3/21 7 Bikaner West (13) JETHANAND VYAS 11041 1700 2/18 8 Bikaner East (14) Siddhi Kumari 10658 3295 2/19 9 Kolayat(15) ANSHUMAN SINGH BHATI 13241 6928 3/24 10 Sadulpur(19) SUMITRA POONIA 11069 56 3/19 11 Churu(22) HARLAL SAHARAN 26912 8717 4/17 12 Udaipurwati(30) Subhkaran Choudhary 10042 1713 3/24 13 Khetri(31) DHARMPAL 21971 7951 6/21 14 Dhod(34) GORDHAN 23067 6249 5/19 15 Danta Ramgarh(36) GAJANAND KUMAWAT 16780 2779 3/20 16 Khandela(37) SUBHASH MEEL 18986 6272 3/18 17 Kotputli(40) HANSRAJ PATEL 11672 2771 3/19 18 Viratnagar(41) KULDEEP 19837 5848 4/19 19 Dudu(45) DR. PREM CHAND BAIRWA 27652 7191 5/20 20 Jamwa Ramgarh(48) MAHENDRA PAL MEENA 18045 4394 4/20 21 Vidhyadhar Nagar(50) DIYA KUMARI 29672 9230 4/21 22 Malviya Nagar(54) KALICHARAN SARAF 13993 5223 3/19 23 Sanganer(55) Bhajan Lal Sharma 18360 5039 3/22 24 Bagru(56) KAILASH CHAND VERMA 21621 10775 3/23 25 Chaksu(58) RAMAVTAR BAIRWA 17765 7029 4/20 26 Tijara(59) MAHANT BALAK NATH 16330 13682 2/20 27 Kishangarh Bas(60) RAMHET SINGH YADAV 21202 7836 4/20 28 Behror(62) Dr. Jaswant Singh Yadav 19398 5044 5/18 29 Thanagazi(64) HEMSINGH 9077 1643 2/18 30 Alwar Urban (66) SANJAY SHARMA 29981 5235 6/19 31 Rajgarh-Laxmangarh(68) BANNA RAM MEENA 7911 11 2/21 32 Kathumar(69) RAMESH KHINCHI 10076 1164 2/18 33 Nadbai(74) JAGAT SINGH 18178 4469 4/26 34 Weir(75) BAHADUR SINGH 22377 1408 6/24 35 Baseri(77) SUKHRAM 13152 250 3/16 36 Karauli(83) DARSHAN SINGH 13530 412 3/18 37 Sapotra(84) HANSRAJ MEENA 16510 7988 3/19 38 Mahuwa(86) RAJENDRA 11476 796 3/17 39 Sikrai(87) VIKRAM BANSIWAL 15978 4349 3/20 40 Lalsot(89) RAMBILAS 5586 2951 1/22 41 Sawai Madhopur(92) KIRODI LAL 7225 569 2/19 42 Khandar(93) JITENDRA KUMAR GOTHWAL 23901 5745 5/20 43 Malpura(94) KANHAIYALAL 12102 3028 3/22 44 Niwai(95) RAM SAHAY VARMA (REGAR) 6641 1249 2/22 45 Deoli-Uniara(97) Vijay Singh Bainsla 9916 3670 2/24 46 Nasirabad(102) RAMSWAROOP LAMBA 8541 3040 2/21 47 Kekri(105) SHATRUGHAN GAUTAM 15565 2172 3/20 48 Merta(111) LAXMAN RAM 19166 5929 4/20 49 Degana(112) AJAY SINGH 17733 302 4/20 50 Makrana(113) SUMITA BHINCHAR 3252 483 1/19 51 Nawan(115) VIJAY SINGH 16829 3019 3/18 52 Marwar Junction(119) KESARAM CHOUDHARY 23511 9972 5/25 53 Bali(120) PUSHPENDRA SINGH 10301 4003 2/24 54 Sumerpur(121) JORARAM KUMAWAT 16733 5792 4/25 55 Phalodi(122) PABBA RAM BISHNOI 12862 4517 3/19 56 Lohawat(123) GAJENDRA SINGH 5797 80 2/23 57 Shergarh(124) BABU SINGH RATHOR 20534 3907 5/25 58 Soorsagar(129) DEVENDRA JOSHI 17968 5775 4/25 59 Bilara(131) ARJUN LAL 13712 1843 5/29 60 Jaisalmer(132) CHHOTUSINGH 22759 6272 4/20 61 Siwana(138) HAMEER SINGH BHAYAL 10335 1992 3/18 62 Jalore(142) JOGESHWAR GARG 8711 552 3/24 63 Sirohi(146) OTA RAM DEWASI 20278 4618 4/21 64 Pindwara abu(147) SAMARAM 32570 8079 8/18 65 Reodar(148) JAGSI RAM 23465 7228 5/22 66 Gogunda(149) Pratap Lal Bheel 12535 3701 3/21 67 Jhadol(150) Babulal Kharadi 18896 7490 4/21 68 Udaipur Rural (152) Phool Singh Meena 14193 1912 3/19 69 Mavli(154) Krishnagopal Paliwal 12204 1864 3/19 70 Vallabhnagar(155) Udailal Dangi 14042 3927 3/21 71 Dhariawad(157) Kanhaiya lal 19160 13864 3/21 72 Sagwara(160) Shankarlal Decha 3097 1049 1/22 73 Garhi(163) KAILASH CHANDRA MEENA 10912 2926 3/27 74 Kapasan(167) ARJUN LAL JINGAR 12444 3819 4/24 75 Begun(168) DR. SURESH DHAKAR 22240 8213 4/25 76 Nimbahera(170) SHRICHAND KRIPLANI 24129 1044 5/23 77 Bhim(173) Harisingh Rawat S/o Panna Singh 11481 1235 3/22 78 Kumbhalgarh(174) Surendra Singh Rathore 6396 3146 2/27 79 Rajsamand(175) DEEPTI KIRAN MAHESHWARI 19940 8546 5/21 80 Nathdwara(176) VISHVARAJ SINGH MEWAR 12943 2208 3/20 81 Asind(177) Jabbar Singh Sankhala 10050 2108 3/22 82 Mandal(178) UDAI LAL BHADANA 17654 3896 3/20 83 Sahara(179) LADU LAL PITLIYA 24530 11826 4/20 84 Bhilwara(180) Vitthal Shankar Awasthi 17932 2174 4/17 85 Shahpura(181) LALARAM BAIRWA 12050 6662 2/20 86 Jahazpur(182) GOPICHAND MEENA 21635 2612 4/19 87 Mandalgarh(183) GOPAL LAL SHARMA 9464 3119 2/20 88 Bundi(186) ASHOK DOGRA 9654 163 3/29 89 Sangod(188) HEERALAL NAGAR 11892 1684 3/21 90 Kota North (189) PRAHLAD GUNJAL 12048 3490 2/20 91 Ladpura(191) KALPANA DEVI 22584 6870 4/23 92 Ramganj Mandi(192) Madan Dilawar 22315 7628 4/22 93 Anta(193) KANWARLAL 8276 211 2/21 94 Kishanganj(194) LALIT MEENA 15134 4533 3/21 95 Baran Atru(195) RADHEYSHYAM BAIRWA 19624 3527 4/24 96 Chhabra(196) PRATAP SINGH SINGHVI 11433 313 4/22 97 Dag(197) KALURAM 22864 56 5/24 98 Jhalrapatan(198) Vasundhara Raje 36375 16098 6/25 99 Manohar Thana(200) GOVIND PRASAD 17184 2120 5/24
Sun, Dec 03, 2023, 09:50 AM
Rajasthan Result 2023 Live Updates: BJP को बहुमत, 98 सीटों पर चल रही आगे
राजस्थान में चुनाव आयोग के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है. बीजेपी 98 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस 76 पर बढ़त बनाए हुए है.
Sun, Dec 03, 2023, 09:25 AM
Rajasthan Chunav Result 2023 LIVE Updates: चुनाव आयोग के आंकड़ों में बीजेपी को लीड
BJP- 86
INC- 64
BHRTADVSIP- 4
BSP- 2
CPI(M)- 2
Independent - IND- 5
Sun, Dec 03, 2023, 09:14 AM
Rajasthan Election 2023 Result Live: राजे आगे और पायलट हुए पीछे
झालरपाटन में वसुंधरा राजे आगे बढ़त बनाकर चल रही हैं, वहीं टोंक से सचिन पायलट पीछे हो गए हैं.
Sun, Dec 03, 2023, 08:57 AM
Rajasthan Chunav Result 2023 LIVE Updates: राजस्थान में गहलोत को बंपर बढ़त
सीएम अशोक गहलोत अपनी सीट से 4200 वोट से आगे चल रहे हैं.
Sun, Dec 03, 2023, 08:53 AM
Rajasthan Election 2023 Result: राजस्थान में बीजेपी ने पार किया 100 का आंकड़ा
राजस्थान में बीजेपी 100 कांग्रेस 85 और अन्य 14 से बढ़त बनाए हुए हैं. सरदारपुरा में अशोक गहलोत और टोंक में सचिन पायलट फिलहाल आगे चल रहे है.
Sun, Dec 03, 2023, 08:50 AM
Rajasthan Assembly Election 2023 Result Live: राजस्थान में 95 सीटों पर बीजेपी को बढ़त
राजस्थान में फिलहाल रुझानों में 95 सीटों पर बीजेपी बढ़त लेती हुई दिख रही है. कांग्रेस 82 सीटों पर और अन्य 16 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
Sun, Dec 03, 2023, 08:37 AM
Rajasthan Election 2023 Result LIVE: राजस्थान में बीजेपी 80 सीट पर आगे
राजस्थान में रुझानों में फिलहाल बीजेपी 80 सीटों पर आगे हो गई है. कांग्रेस 57 और अन्य को 16 सीटों पर बढ़त मिली हुई है.
Sun, Dec 03, 2023, 08:19 AM
Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Result Live: सरदारपुरा में गहलोत चल रहे आगे
राजस्थान में काउंटिंग के बाद आए शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी आसपास चल रहे हैं. फिलहाल बीजेपी 70, कांग्रेस 60 और अन्य 12 सीटों पर आगे हैं. सरदारपुरा में अशोक गहलोत फिलहाल आगे हैं.
Sun, Dec 03, 2023, 08:10 AM
Rajasthan Chunav Result LIVE Update: राजस्थान में शुरुआती रुझानों में बीजेपी-कांग्रेस में टक्कर
राजस्थान में मतगणना शुरू होने के कुुछ देर बाद ही रुझान आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे को टक्कर देती नजर आ रही हैं.
Sun, Dec 03, 2023, 08:05 AM
Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Result Live: पूजा के लिए गोविंद देव जी मंदिर पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने मतगणना के दिन जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में पूजा-अर्चना की.
Sun, Dec 03, 2023, 07:57 AM
Rajasthan Election 2023 Result: राजस्थान में मतगणना शुरू
राजस्थान में मतगणना शुरू हो चुकी है, कुछ ही देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे और पता चल जाएगा कि राजस्थान में किसकी सरकार बनने जा रही है.
Sun, Dec 03, 2023, 07:41 AM
Rajasthan Election 2023 Result Live: मतगणना से पहले ही कांग्रेस के बीच जश्न का माहौल
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आज विधानसभा चुनावों की मतगणना से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली में पार्टी कार्यालय के बाहर डांस कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यालय के बाहर मिठाइयां रखी गई हैं.
Sun, Dec 03, 2023, 07:32 AM
Rajasthan Election 2023 Result Live: राजस्थान में बस थोड़ी देर में शुरू होने वाली है मतगणना
बस थोड़ी देर में शुरू होने वाली है मतगणना, राजस्थान में सुबह 8 बजे से सभी केंद्रों पर मतपत्र और 8.30 बजे से EVM के जरिए डाले गए मतों की गिनती शुरू हो जाएगी.
Sun, Dec 03, 2023, 07:27 AM
Rajasthan Assembly Election 2023 Result Live: चुनाव नतीजों पर ये बोले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष
आगामी विधानसभा चुनाव नतीजों पर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि राजस्थान के मतदाताओं ने पार्टी के सुशासन के कारण कांग्रेस उम्मीदवारों पर अपना पूरा विश्वास और समर्थन दिखाया है. जनता चाहती है कि कांग्रेस की सरकार दोबारा बने. हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे.
Sat, Dec 02, 2023, 08:40 PM
Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Result Live: बीजेपी पूर्ण बहुमत से राजस्थान में सरकार बनाएगी- केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
राजस्थान विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का कहना है, कि 'हर कोई इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि बीजेपी राजस्थान में अपनी सरकार बनाने जा रही है. इसमें कोई शक नहीं है कि हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा और हम अपनी सरकार बनाएंगे.'
Sat, Dec 02, 2023, 08:33 PM
Rajasthan Election 2023 Result: कौन होगा मुख्यमंत्री के सवाल पर दीया कुमारी ने दिया ये जवाब
राजस्थान में सीएम के चेहरे पर बीजेपी सांसद और विद्याधर नगर से उम्मीदवार दीया कुमारी का कहना है, 'यह नतीजों के बाद संसदीय बोर्ड और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा.पार्टी मुझे जो भी काम देगी, उस पर फोकस करके काम सही तरीके से करना है.'
Sat, Dec 02, 2023, 08:29 PM
Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Result Live: काउंटिंग के दौरान रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
राजस्थान विधानसभा चुनाव की कल होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ का कहना है कि 'राजस्थान विधानसभा सीटों के लिए मतगणना कल राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में होने जा रही है. हमने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है.बिना जांच-पड़ताल के किसी को भी प्रवेश की इजाजत नहीं होगी.ट्रैफिक को भी डायवर्ट कर दिया गया है.वाहन पार्किंग के लिए जगह भी चिह्नित कर ली गई है.नतीजों के बाद किसी को भी जुलूस निकालने की इजाजत नहीं है.उम्मीदवार जा सकते हैं परिणाम के बाद अपने कार्यालय या घरों में.'
Sat, Dec 02, 2023, 08:15 PM
Rajasthan Election 2023 Result Live: केंद्रीय मंत्री बोले, आ रही है बीजेपी...इसमें कोई संशय नहीं
विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है, "बीजेपी राजस्थान में सरकार बना रही है, इसमें कोई संदेह नहीं है. यह उतना ही अपरिहार्य है जितना कल सूर्य का पूर्व से उगना.
Sat, Dec 02, 2023, 08:12 PM
Rajasthan Assembly Election 2023 Result Live: Exit Polls ने जताई ये उम्मीद
30 नवंबर को आए Exit Polls के बाद सत्तारूढ़ कांग्रेस व मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी, दोनों को सरकार बनाने की उम्मीद है. जहां अधिकांश एग्जिट पोल ने राज्य में भाजपा को बढ़त मिलने की भविष्यवाणी की है, वहीं तीन एग्जिट पोल ने कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की है.
Sat, Dec 02, 2023, 08:07 PM
Rajasthan Election 2023 Result Live Updates: ये हैं राजस्थान की Hot Seats जिन पर सभी की निगाहें
1- सरदारपुरा: राजस्थान की सरदारपुरा सीट से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मैदान में हैं. 1998 से लेकर वो अब तक इसी सीट से विधायक हैं. तीन बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इस बार उनका मुकाबला भाजपा के डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़ से है. अशोक गहलोत 1980 से लेकर 1998 तक पांच बार सांसद रह चुके हैं.
2- झालरापाटन: दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकीं वसुंधरा राजे इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं. वे इस सीट से लगातार 4 बार जीत दर्ज करवा चुकी हैं. इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस के रामलाल चौहान से है. वसुंधरा राजे पांच बार सांसद रही हैं और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुकी हैं.
3- टोंक: राजस्थान की इस सीट से सचिन पायलट मैदान में हैं. 2018 में वो वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे यूनुस खान को हराकर पहली बार विधायक बने. गहलोत कैबिनेट में उपमुख्यमंत्री भी रहे. इस बार उनका मुकाबला पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता से है. सचिन 2004, 2009 में सांसद रह चुके हैं. यूपीए के दूसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. 2014 में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बने.
4- तारानगर: भाजपा के राजेंद्र राठौड़ इस बार चुरू से सीट बदलकर तारानगर से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला मौजूदा विधायक कांग्रेस के नरेंद्र बुडानिया से है. राजेंद्र 7 बार विधायक रह चुके हैं. वे 1990 में पहली बार विधायक बने थे.
5- आमेर: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इनकी गिनती राज्य के बड़े जाट नेताओं में होती है. इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रशांत शर्मा से है. पूनिया 2018 में पहली बार विधायक बने थे. वे पहले आमेर से विधानसभा चुनाव हार चुके हैं.
Sat, Dec 02, 2023, 08:02 PM
Rajasthan Election 2023 Result Live: काउंटिंग की तैयारियां हुईं पूरी, कुल 4245 चरण में होगा मतों की गिनती का कार्य
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सभी 36 केंद्रों पर मतगणना के लिए 1121 सहायक निर्वाचन अधिकारियों (एआरओ) की ड्यूटी लगाई गई है. राज्य में जयपुर, जोधपुर और नागौर में दो-दो केंद्रों पर और शेष 30 निर्वाचन जिलों में एक-एक केंद्र पर वोटों की गिनती की जाएगी. गुप्ता ने बताया कि 51890 मतदान केंद्रों पर ईवीएम में प्राप्त मतों की गणना के लिए मतगणना केंद्रों पर 2524 मेज लगाई गई हैं. इनमें कुल 4245 चरण में मतों की गिनती का कार्य पूरा होगा.
Sat, Dec 02, 2023, 07:59 PM
Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Result Live: सालों से है सरकार बदलने का रिवाज
राजस्थान में पिछले कई सालों से सरकार बदलने का रिवाज रहा है. कोई भी पार्टी यहां लगातार दो बार सरकार नहीं बना पायी है. फिलहाल राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं. ऐसे में इस बार ये रिवाज कायम रहेगा या बदल जाएगा, ये जानना काफी रोमांचक है.
Sat, Dec 02, 2023, 07:54 PM
Rajasthan Assembly Election 2023 Result Live: 200 में से 199 सीटों पर हुई थी वोटिंग
राजस्थान में 200 में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था जहां 75.45 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. राज्य की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित किया गया. 199 सीटों पर कुल 1862 उम्मीदवार अपना चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं.
Sat, Dec 02, 2023, 07:47 PM
Rajasthan Election Result Update: सुबह 8 बजे मतपत्र और 08.30 बजे से EVM के जरिए डाले गए मतों की गिनती होगी शुरू
राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के लिए रविवार 3 दिसंबर को काउंटिंग होनी है. काउंटिंग की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के मुताबिक 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से सभी केंद्रों पर मतपत्र और 08.30 बजे से ईवीएम के जरिए डाले गए मतों की गिनती शुरू हो जाएगी.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.