• होम
  • ट्रेंडिंग
  • Parliament special session LIVE: देश की नई संसद में पेश हुआ महिला आरक्षण बिल, लोकसभा में सरकार ने रखा प्रस्ताव

Parliament special session LIVE: देश की नई संसद में पेश हुआ महिला आरक्षण बिल, लोकसभा में सरकार ने रखा प्रस्ताव

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: September 19, 2023, 03.10 PM IST,

parliament special session live updates loksabha and rajya sabha to shift in new parliament building pm modi speech women reservation bill

Parliament special session LIVE: आज देश के लिए बड़ा ऐतिहासिक दिन है. आज देश की संसद बदल गई है. मई में संसद भवन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन हुआ था और आज 19 सितंबर, 2023 को आधिकारिक तौर पर हमारी संसद नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो गई है, लोकसभा सचिवालय ने इसे लेकर औपचारिक तौर पर अधिसूचना जारी कर दी है. 

क्यों बुलाई गई है संसद?

सरकार ने 'अमृत काल' के दौरान संसद का विशेष सत्र बुलाया है, जो 18 सितंबर से शुरू है. यह विशेष सत्र पांच दिन तक चलेगा. इस सत्र के दौरान संसदीय कार्यवाही पहले दिन पुराने भवन में हुई और अब आज से नए संसद भवन में प्रवेश कर लिया गया है, जबकि 20 सितंबर 2023 से नए संसद भवन में की कार्यवाही सुचारू रूप से चलेगी. इस विशेष सत्र को बुलाने के पीछे एजेंडा सरकार की ओर से आठ बिलों को पेश और पारित कराना भी है. और सोमवार को कैबिनेट की कई बैठकें चली हैं, जिसके बाद सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आईं कि कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी है और इसे आज पेश किया जाएगा. दिन में इसपर स्पष्टता मिलेगी. आप यहां संसद के विशेष सत्र के ताजा अपडेट्स फॉलो कर सकते हैं.

Parliament special session LIVE Updates:

हाइलाइट्स

Tue, Sep 19, 2023, 02:57 PM

Women Reservation Bill: जश्न चालू

महिला आरक्षण बिल पेश होने पर बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने कुछ इस तरह जश्न मनाया.

Tue, Sep 19, 2023, 02:48 PM

Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा सदन में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पेश किया. महिला आरक्षण बिल के प्रावधान के मुताबिक, कौन सी सीट महिला के लिए आरक्षित होंगी, यह तय करने के लिए परिसीमन करना होगा. महिला आरक्षण का प्रावधान लागू होने के 15 साल तक के लिए होगा. भारत के संविधान में 128वें संशोधन के जरिए आरक्षण होगा.

आर्टिकल 239AA में संशोधन के जरिए दिल्ली विधानसभा में 33% आरक्षण. आर्टिकल 330A के जरिए SC/ST को आरक्षण

Tue, Sep 19, 2023, 02:33 PM

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू.

Tue, Sep 19, 2023, 02:24 PM

इसके साथ ही संसद में कई और बिल पेश किए गए और इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

Tue, Sep 19, 2023, 01:52 PM

Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पेश

केंद्र सरकार ने नए संसद भवन में पहला बिल पेश किया है, जो महिला आरक्षण बिल है. इसे नारी शक्ति वंदन अधिनियम नाम के तहत पेश किया गया है.

Tue, Sep 19, 2023, 01:32 PM

Women Reservation Bill: पीएम ने की घोषणा

पीएम ने सदन में नारी शक्ति वंदन अधिनियम की घोषणा की और बताया कि सोमवार को कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

Tue, Sep 19, 2023, 01:19 PM

Parliament Special Session Live: संसद भवन में लोकसभा में कार्यवाही हो रही है. पीएम मोदी इस दौरान सदन को संबोधित कर रहे हैं.

Tue, Sep 19, 2023, 12:57 PM

संसद के नए भवन में प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति और सांसदों ने कुछ इस तरह प्रवेश किया.

Tue, Sep 19, 2023, 12:29 PM

New Parliament Building: संसद सदस्य पुराने संसद भवन से नए संसद भवन में जा रहे हैं

Tue, Sep 19, 2023, 12:22 PM

Parliament Live Session: पुरानी संसद पर ऐलान हुआ

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ऐलान किया कि पुरानी संसद को संविधान संसद के तौर पर जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि पुरानी संविधान की गरिमा को बनाए रखा जाए.

Tue, Sep 19, 2023, 12:19 PM

Parliament Live Session PM Modi Speech: पीएम मोदी का संसद में संबोधन

संसद के विशेष सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज भारत पांचवी अर्थव्यवस्था पर पहुंचा है लेकिन पहले 3 के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। मैं जिस स्थान पर हूं उस जानकारी के आधार और विश्व के गणमान्य लोगों से बातचीत करता हूं उस आधार पर कह रहा हूं कि दुनिया आश्वस्त है कि भारत टॉप 3 में पहुंचकर रहेगा..."

Tue, Sep 19, 2023, 12:11 PM

Parliament Session PM Modi Speech: पीएम मोदी का संबोधन

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि "मैंने लाल किले से कहा था कि यही समय है, सही समय है. अगर हम एक के बाद एक घटनाओं को देखें तो वो सभी इसकी साक्षी रही हैं, भारत के अंदर एक नई चेतना जाग्रत हुई है. एक नई ऊर्जा भरी हुई है. ये चेतना और ऊर्जा करोड़ों लोगों के सपनों को संकल्पों में और फिर उन्हें वास्तविकता में बदल सकती हैं."

Tue, Sep 19, 2023, 11:50 AM

Parliament special session live updates: सेंट्रल हाल के भीतर की तस्वीरें

Tue, Sep 19, 2023, 11:00 AM

Parliament Live Session: पीएम मोदी सेंट्रल हॉल से कर रहे हैं संबोधित.

Tue, Sep 19, 2023, 10:27 AM

Parliament Session Live: संसद की पुरानी बिल्डिंग के सेंट्रल हॉल में शुरू होने वाला है कार्यक्रम

Tue, Sep 19, 2023, 09:55 AM

Parliament Live: बीजेपी सांसद की तबियत खराब

फोटो सेशन के दौरान बीजेपी सांसद नरहरि अमीन बेहोश होकर गिर गए. लेकिन फिर उनको संभाल लिया गया. बेहतर महसूस करने के बाद फिर उन्होंने सेशन में हिस्सा लिया.

Tue, Sep 19, 2023, 09:52 AM

Parliamennt Photo Session: दिखा ऐतिहासिक क्षण

स्टेप्स लगाए गए हैं, जिसपर सांसद खड़े हैं, कुछ सांसद नीचे बैठे हुए हैं. बहुत ही अच्छा अवसर दिख रहा है. सभी लोग साथ में फोटो खिंचवा रहे हैं.

Tue, Sep 19, 2023, 09:44 AM

parliament live today: फोटो सेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे. भवन के बाहर सांसद ग्रुप फोटोग्राफी खिंचवा रहे हैं.

Tue, Sep 19, 2023, 09:32 AM

Parliament Live: गृहमंत्री पहुंचे

गृहमंत्री अमित शाह भी संसद पहुंच गए हैं.

Tue, Sep 19, 2023, 09:29 AM

Women Reservation Bill live updates: आया बड़ा अपडेट्स

लोकसभा, राज्यसभा और राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं को 33% आरक्षण के लिए सरकार विधेयक लाएगी. इसी सत्र में पेश किए जाने की उम्मीद है. साथ ही देश में बढ़ते विकास और विकसित भारत की संकल्पना को देखते हुए संसद में सीटों को भी बढ़ाने का प्रस्ताव भी सम्भव है कि आ सकता है.

Tue, Sep 19, 2023, 09:18 AM

Parliament special session live updates: नोटिफिकेशन जारी

नए संसद भवन को लेकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हो गया है. आज से नए भवन में संसद शिफ्ट हो गई है. लोकसभा सचिवालय ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. अधिसूचना के अनुसार नई बिल्डिंग "भारत का संसद भवन" होगा.

Tue, Sep 19, 2023, 08:59 AM

Parliament Session Live Updates: संसद पहुंच रहे हैं सांसद

अलग-अलग पार्टियों के सांसद पुराने संसद भवन पहुंच रहे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे भी संसद के लिए निकल चुके हैं.

Tue, Sep 19, 2023, 08:51 AM

Ganesh Chaturthi 2023: PM Modi ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं

Tue, Sep 19, 2023, 08:41 AM

Parliament Session Live Updates: संसद के पुराने भवन में कार्यक्रम की तैयारियां

Tue, Sep 19, 2023, 08:35 AM

Parliament special session live updates: आज का क्या है कार्यक्रम?

- सुबह 9:30 बजे सभी सांसदों की ग्रुप फ़ोटो होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- सुबह 11 बजे सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम.

- उसके बाद नयी संसद में जाएंगे सांसद.

Tue, Sep 19, 2023, 08:29 AM

Parliament live updates: अलग दिखेंगे संसद के कर्मचारी

संसद भवन के कर्मचारियों के परिधान को लेकर बड़ा बदलाव किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक संसद भवन के कर्मचारियों के लिए नई पोशाक डिजाइन की गई है. कर्मचारियों की नई ड्रेस भारतीयता से प्रेरित होगी. संसद भवन में मौजूद रहने वाले मार्शल भी अब सफारी सूट की जगह क्रीम रंग का कुर्ता और पैजामा पहनेंगे.

Tue, Sep 19, 2023, 08:28 AM

Parliament special session live updates: क्यों खास है ये विशेष सत्र?

संसद के इस विशेष सत्र का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि इस सत्र का आगाज सितंबर को संसद की पुरानी इमारत में कार्यवाही से शुरू हुआ, और फिर 20 सितंबर से संसद भवन की नई इमारत में कार्यवाही शुरू हो जाएगी. संसद के इस विशेष सत्र में 18 सितंबर को दोनों सदनों में ससंद के 75 साल के सफर पर चर्चा की जाएगी, जिसके तहत संविधान सभा से लेकर संसद की उपलब्धियों, अनुभवों और यादों की चर्चा की जाएगी. केंद्र सरकार भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत काल मना रही है. आजादी के 50 वर्ष पूरे होने पर भी 15 अगस्त 1997 को संसद का विशेष सत्र बुलाया गया था.

Tue, Sep 19, 2023, 08:23 AM

Parliament special session live updates: नए संसद भवन के लिए यह पहला सत्र

नए संसद भवन के लिए यह पहला सत्र है. इस सत्र की विशेष तैयारियों में विभिन्न विभागों के संसदीय कर्मचारियों के लिए नए ड्रेस कोड की भी घोषणा की गई है. गौरतलब हो, ब्रिटिश आर्किटेक्ट सर एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर द्वारा डिजाइन किया गया, मौजूदा ऐतिहासिक संसद भवन परिसर 96 वर्षों से अधिक समय से खड़ा है और यह भारत की लोकतांत्रिक यात्रा का दर्शाता है. वहीं संसद की नई इमारत को वास्तुकार बिमल पटेल के नेतृत्व में अहमदाबाद स्थित एचसीपी डिजाइन, योजना और प्रबंधन द्वारा तैयार किया गया है.

Tue, Sep 19, 2023, 08:21 AM

Parliament Special Session Live: नए संसद भवन की आधिकारिक शुरुआत के लाइव अपडेट्स में आपका स्वागत है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में पैसा डबल, रखें नजर

Winter Session: 25 नवंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, पुरानी संसद भवन में ही होगा ये काम

Mahakumbh: चप्पे-चप्पे पर होगी 'तीसरी आंख' की निगरानी, AI लैस कैमरे करेंगे रेलवे स्टेशनों पर संदिग्धों की पहचान