• होम
  • ट्रेंडिंग
  • Independence Day 2023 Highlights: लाल किले से PM मोदी ने दी 3 गारंटी, कहा- अगले साल फिर आऊंगा

Independence Day 2023 Highlights: लाल किले से PM मोदी ने दी 3 गारंटी, कहा- अगले साल फिर आऊंगा

Written By:सुचिता मिश्रा Updated on: August 15, 2023, 10.13 AM IST,

Live Updates 77th Independence Day on August 15 2023 flag hoisting time on red fort pm narendra modi speech full details

77th Independence Day 2023: इस साल भारत 77वां स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके को खास बनाने के लिए करीब तीन हजार लोगों को न्योता भेजा गया है. समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य हस्तियां शिरकत करेंगी. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह हर साल दिल्‍ली में लाल किले पर होता है. भारत के प्रधानमंत्री यहां ध्वजारोहण करते हैं. इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस पर सशस्‍त्र सेनाएं और दिल्‍ली पुलिस की टुकड़ियां प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देती हैं. ध्‍वजारोहण के बाद पीएम नरेंद्र मोदी राष्‍ट्र को संबोधित करते हैं. इस दिन पीएम देश के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करते हैं और कई महत्‍वपूर्ण योजनाओं की घोषणा करते हैं. इस साल पीएम मोदी 10वीं बार स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर राष्‍ट्रध्‍वज फहराएंगे. 

Follow Live Updates for Independence Day 2023

हाइलाइट्स

Tue, Aug 15, 2023, 09:28 AM

Independence Day 2023: स्‍वतंत्रता दिवस पर भाषण के दौरान क्‍या-क्‍या बोले पीएम मोदी, यहां जानें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज 77वें स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने डेढ़ घंटे से ज्‍यादा समय का भाषण दिया. उन्होंने लाल किले की प्राचीर से कहा कि मोदी की गारंटी है कि अगले 5 साल में भारत दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी में शामिल हो जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि 2047 तक भारत विकसित देश बन जाएगा. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि मौजूदा समय में उठाए गए कदम अगले 1000 साल में भारत का स्वर्णिम भविष्य बनाएंगे.

पीएम के भाषण की खास बातें एक क्लिक में यहां जानें

Tue, Aug 15, 2023, 09:17 AM

पीएम ने अपने भाषण का समापन करते हुए कहा 'चलता-चलाता काल चक्र, अमृत काल का भाल चक्र, सबके सपने अपने सपने, पनपे सपने सारे, धीर चले वीर चले, चले युवा हमारे, नीति सही रीति नई, गति सही राह नई, चुनो चुनौती सीना तान, जग में बढ़ाओ देश का नाम.' दिल्ली में लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन समाप्त होने के बाद तिरंगे रंग के गुब्बारे छोड़े गए.

Tue, Aug 15, 2023, 09:03 AM

Independence Day 2023 Live: पीएम मोदी बोले, अगली 15 अगस्त को मैं फिर आऊंगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा, 2014 में मैंने परिवर्तन लाने का वादा किया था. आप देशवासियों ने मुझपर भरोसा किया. मैंने आपसे किए वादे को विश्वास में बदल दिया. 2019 में परफोर्मेंस के आधार पर आपने फिर मुझे आर्शीवाद दिया. परिवर्तन ने मुझे दोबारा मौका दिया. मैं आपका हर सपना पूरा करुंगा. अगली 15 अगस्त को मैं फिर आऊंगा. इसी के साथ पीएम का भाषण पूरा हुआ. इस बार पीएम ने डेढ़ घंटे से ज्‍यादा समय का भाषण दिया.

 

 

Tue, Aug 15, 2023, 08:56 AM

Independence Day Live: हमें वो भारत बनाना है जो बापू के सपनों का भारत था- पीएम मोदी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा, देश के विकास के लिए परिवारवाद से मुक्ति जरूरी है. तुष्टीकरण ने सामाजिक न्याय का नुकसान किया. हम सभी का दायित्‍व है कि हमारी आने वाली पीढ़ी को ऐसा देश दें, ताकि छोटी छोटी चीजों को पाने के लिए उन्हें संघर्ष न करना पड़े. हमें वो भारत बनाना है जो पूज्य बापू के सपनों का भारत था.

 

Tue, Aug 15, 2023, 08:52 AM

Live 77th Independence Day: पीएम ने भ्रष्टाचार-परिवारवाद और तुष्टीकरण के खिलाफ लड़ने की अपील की

77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, हमें इन तीन बुराइयों बुराइयों भ्रष्टाचार-परिवारवाद और तुष्टीकरण के खिलाफ  पूरे सामर्थ्य के साथ लड़ना है. ये ऐसी चीजें हैं, जो हमारे देश के लोगों की आकांक्षाओं पर सवालिया निशान खड़े करती हैं. 

Tue, Aug 15, 2023, 08:46 AM

Independence Day Live: पीएम ने कहा- 2047 तक विकसित भारत का तिरंगा होना चाहिए

मैं लाल किले से आशीर्वाद लेने आया हूं. 2047 में जब देश आजादी के 100 साल का जश्न बनाएगा, उस समय दुनिया में विकसित भारत का तिरंगा झंडा होना चाहिए. हमें रत्तीभर भी रुकना नहीं है. सुचिता, पार्दशिता, निष्पक्षता की जरूरत है. 

Tue, Aug 15, 2023, 08:38 AM

PM Modi Speech on 77th Independence Day: संबोधन के दौरान पीएम ने किया किसान निधि से आयुष्‍मान भारत योजना तक का जिक्र

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए ढाई लाख करोड़ रुपए हमने किसानों के खाते में जमा किए हैं. हर घर में शुद्ध पानी पहुंचे, इसके लिए हमने जल जीवन मिशन पर 2 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं!  हमने आयुष्मान भारत योजना के तहत हमने 70 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं, ताकि गरीब को दवाई मिले, उनका अच्छे से इलाज हो. पशुधन को बचाने के लिए हमने करीब-करीब 15 हजार करोड़ रुपए टीकाकरण के लिए लगाये हैं.

 

Tue, Aug 15, 2023, 08:34 AM

77th Independence Day Live: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आज सबसे ज्‍यादा महिला पायलट भारत में हैं

आज भारत गर्व से कह सकता है कि सबसे ज्यादा महिला पायलट कहीं हैं, तो भारत में हैं. हम गांवों में 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्‍य लेकर चल रहे हैं. हम नारी शक्ति को बढ़ावा देने पर काम कर रहे हैं. 

Tue, Aug 15, 2023, 08:29 AM

PM Speech Live on Independence Day 2023 आज 75000 अमृत सरोवर बनाने पर काम चल रहा है- पीएम

पीएम मोदी बोले कि जिन योजनाओं का हम शिलान्यास करते हैं, उनका उद्घाटन भी हम करते हैं. हमने आजादी के अमृत महोत्सव में 50 हजार अमृत सरोवर की कल्पना की थी. आज 75000 अमृत सरोवर बनाने पर काम चल रहा है. 18000 गांवों तक बिजली पहुंचाना, बेटियों के लिए शौचालय बनाना. समय से पहले हम लक्ष्यों तक पहुंच रहे हैं. 200 करोड़ वैक्सीनेशन का काम हुआ. हम 6G की तैयारी कर रहे हैं. 

Tue, Aug 15, 2023, 08:26 AM

Live Independence Day: महंगाई कम करने के लिए प्रयास जारी रहेंगे- पीएम

पीएम मोदी ने कहा, दुनिया महंगाई के संकट से जूझ रही है. युद्ध ने नई मुसीबत पैदा की है. भारत ने महंगाई पर नियंत्रित रखने के लिए कई प्रयास किए हैं. हमें सफलता भी मिली है. दुनिया से अच्छी स्थिति हमारे लिए है, यह सोचकर हम बैठ नहीं सकते. हमारा लक्ष्य देश को महंगाई से छुटकारा दिलाना है. इसके लिए हमारे प्रयास जारी रहेंगे. 

Tue, Aug 15, 2023, 08:21 AM

Independence Day Lve: पीएम बोले 25000 जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे

देशभर में 10 हजार से बढ़ाकर 25000 जनऔषधि केंद्र खोलने जा रहे हैं. देश आने वाले 5 सालों में 3 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में होगा.

Tue, Aug 15, 2023, 08:16 AM

Live Updates Independence Day 2023: पीएम ने संबोधन के दौरान किया विश्‍वकर्मा योजना का ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी ने घोषणा की कि आने वाले दिनों में विश्‍वकर्मा जयंती पर 13-15 हजार करोड़ रुपए से नई ताकत देने के लिए हम विश्वकर्मा योजना शुरू करेंगे.

 

Tue, Aug 15, 2023, 08:11 AM

Live Independence Day 2023: हम  2014 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें नंबर पर थे, आज हम 5वें पर हैं - पीएम

पीएम मोदी ने कहा, हमने अलग आयुष मंत्रालय बनाया. आज योग और आयुष अलग परचम लहरा रही है. मत्स्य पालन हमारे कोटि कोटि मछुआरों का कल्याण भी हमारे मन में है. इसलिए हमने अलग मंत्रालय की रचना की. हम जब 2014 में आए थे, तब वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें नंबर पर थे. आज हम 5वीं अर्थव्यवस्था के नंबर पर पहुंच गए हैं. भ्रष्टाचार का राक्षस देश को दबोचे हुए थे. हमने ये सब बंद किया और मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई.  10 साल का हिसाब तिरंगे के नीचे से दे रहा हूं. पहले गरीबों का घर बनाने के लिए 90 हजार करोड़ खर्च होता था. आज चार लाख करोड़ खर्च हो रही है. 

Tue, Aug 15, 2023, 08:07 AM

Independence Day 2023 Live: पीएम बोले- आपने सरकार फॉर्म की तो मोदी में रिफॉर्म की हिम्‍मत आई

पीएम मोदी ने कहा,  2014 में आपने मजबूत सरकार बनाई. 2019 में आपने सरकार फॉर्म की. तो मोदी में रिफॉर्म की हिम्मत आई. जब मोदी ने रिफॉर्म किए, तो ब्योरोक्रेसी ने ट्रांसफॉर्म करने के लिए परफॉर्म करने की जिम्मेदारी निभाई. इससे जनता जनार्दन जुड़ गई और ट्रांसफॉर्म भी नजर आ रहा है. 

Tue, Aug 15, 2023, 08:06 AM

Live Updates Independece Day: कोरोना काल के बाद दुनिया नए सिरे से सोचने लगी है- पीएम मोदी

कोरोना काल के बाद दुनिया नए सिरे से सोचने लगी है. मैं विश्वास से देख रहा हूं कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद दुनिया ने जो आकार लिया था, कोरोना के बाद ग्लोबल ऑर्डर, नया पॉलिटिकल इक्वेशन आगे बढ़ रहा है. इसके जरिए परिभाषाएं बदल रही हैं. बदलते हुए विश्व को आकार देने में 140 करोड़ भारतीयों का सामर्थ्य नजर आ रहा है. आप निर्णायक मोड़ पर खड़े हैं. कोरोना में लोगों ने आपके सामर्थ्य को पहचाना है. आज वर्ल्ड ऑर्डर तय करने में गेंद हमारे पाले में है. इस मौके को छोड़ना नहीं चाहिए. 

Tue, Aug 15, 2023, 08:01 AM

Independence Day Live: जी-20 समिट को लेकर पीएम ने ये कहा

पीएम मोदी ने कहा, भारत का सामर्थ्य और विश्वास नई बुलंदियों को पार करने वाली हैं. आज देश में जी-20 समिट की मेहमाननवाजी का मौका मिला. जी-20 के देशभर के कोने में अलग अलग आयोजन हुए हैं. इससे सामान्य मानवीय के सामर्थ्य का दुनिया के सामने परिचय हुआ है. भारत को जानने समझने की जरूरत बढ़ी है. भारत का एक्सपोर्ट तेजी से बढ़ा है. एक्सपर्ट कह रहे हैं कि भारत रुकने वाला नहीं है.

Tue, Aug 15, 2023, 07:59 AM

Independence Day Live Update: हम जो निर्णय लेंगे, वो स्‍वर्णिम इतिहास को जन्‍म देगा- पीएम मोदी

लाल किले की प्राचीर से पीएम बोले कि अभी हम जिस युग में जी रहे हैं इस युग में हम जो करेंगे, जो कदम उठाएंगे और एक के बाद एक जो निर्णय लेंगे, वह स्वर्णिम इतिहास को जन्म देगा.

Tue, Aug 15, 2023, 07:52 AM

Independence Day 2023 Live: पीएम बोले देश में अवसरों की कमी नहीं

पीएम ने कहा कि अवसरों की कमी नहीं है. आप जितने अवसर चाहेंगे, देश उतने अवसर देने में समर्थ है. देश में विशेष शक्ति जुड़ रही है, माताओं बहनों की शक्ति की. ये आप का ही परिश्रम है. किसानों की शक्ति जुड़ रही है, देश कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. मैं मजदूरों, श्रमिकों का कोटि कोटि अभिनंदन करना चाहता हूं.  

Tue, Aug 15, 2023, 07:50 AM

Independence Day 2023 LIVE: PM मोदी बोले- 'इस कालखंड के फैसले हजार साल के स्वर्णिम इतिहास लिखेंगे' 

लाल किले की प्राचीर से PM मोदी बोले- 'इस कालखंड के फैसले हजार साल के स्वर्णिम इतिहास लिखेंगे' पीएम मोदी ने कहा, हम जो भी फैसला करेंगे, वो 1000 साल तक हमारे भाग्य को लिखने वाला है. मैं देश के बेटे बेटियों को कहना चाहूंगा, जो सौभाग्य आज मिला है, शायद ही किसी का नसीब होता है, जिसे ये मिला हो. इसे गंवाना नहीं है. मुझे युवा शक्ति पर भरोसा है. आज मेरे युवाओं ने दुनिया में तीन पहले स्टार्टअप इकोसिस्टम में स्थान दिला दिया है. दुनिया को भारत की इस ताकत को देखते हुए अचंभा हो रहा है. 

Tue, Aug 15, 2023, 07:43 AM

PM Modi Speech Live: प्राकृतिक आपदा ने देश के कई हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा किया

लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा, इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के कई हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा कर दिया है. मैं इसका सामना करने वाले सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.

Tue, Aug 15, 2023, 07:41 AM

जनसंख्या की दृष्टि से भी हम नंबर एक देश हैं- PM Modi

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM Modi ने स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा, जनसंख्या की दृष्टि से भी हम नंबर एक देश हैं. इतना विशाल देश, के हमारे परिवारजन आज हम आजादी का पर्व मना रहे हैं. कोटि कोटि जनों को देश और दुनिया में भारत को प्यार करने वाले, सम्मान करने वाले कोटि कोटि जनों को मैं इस पर्व की अनेक अनेक शुभकामनाएं देता हूं. 

मेरे परिवारजन पूज्य बापू के नेतृत्व में जिन लोगों ने बलिदान दिए, ऐसे अनगिनत वीरों को मैं नमन करता हूं. उस पीढ़ी में शायद ही कोई व्यक्ति होगा, जिसने अपना योगदान न दिया होगा. जिन जिन ने योगदान दिया है, बलिदान दिया है, त्याग किया है, तपस्या की है. उन सभी को आदर पूर्वक नमन करता हूं.

Tue, Aug 15, 2023, 07:38 AM

पीएम ने संबोधन में मणिपुर का जिक्र किया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम ने देश के स्‍वतंत्रता सेनानियों को कोटि-कोटि नमन किया और कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. इस बीच मणिपुर का भी जिक्र किया और कहा कि मणिपुर में हिंसा का दौर चला, मां बेटियों के सम्मान में खिलवाड़ हुआ, PM Modi बोले- अब शांति है. देश मणिपुर के लोगों के साथ खड़ा है. कुछ दिनों से मणिपुर में कोई हिंसा नहीं हुई. शांति से ही समस्या का समाधान निकलेगा.

 

 

Tue, Aug 15, 2023, 07:30 AM

पीएम ने आजादी के महापर्व की दीं शुभकामनाएं

लाल किले पर स्‍वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम शुरू, पीएम देश को सबोधित कर रहे हैं. पीएम ने संबोधन की शुरुआत देश को आजादी के महापर्व की शुभकामनाओं के साथ की.

Tue, Aug 15, 2023, 07:25 AM

प्रधानमंत्री ने फहराया राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा

पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से फहराया राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा, लाल किले पर स्‍वतंत्रता दिवस का मुख्‍य कार्यक्रम हो रहा है. कुछ देर में पीएम देश को संबोधित करने वाले हैं.

Tue, Aug 15, 2023, 07:13 AM

लाल किले पर पहुंचे प्रधानमंत्री, पीएम को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर पहुंच चुके हैं, यहां उन्‍हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. कुछ ही समय में पीएम लाल किले पर ध्‍वज फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे.

Tue, Aug 15, 2023, 07:09 AM

10वीं बार स्‍वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराएंगे पीएम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम नरेंद्र मोदी इस साल 10वीं बार लाल किले पर राष्‍ट्र ध्‍वज तिरंगा फहराएंगे. सबसे ज्‍यादा तिरंगा फहराने वाले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू थे जिन्‍होंने 17 बार तिरंगा फहराया. उनके बाद इंदिरा गांधी ने 16 बार और मनमोहन सिंह ने भी 10 बार तिरंगा फहराया है.

 

Tue, Aug 15, 2023, 07:05 AM

प्रधानमंत्री ने दी राष्‍ट्रपिता को श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री ने दी राष्‍ट्रपिता को श्रद्धांजलि, कुछ ही देर में वो लाल किले पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा फहराएंगे और लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे.

Tue, Aug 15, 2023, 06:52 AM

PM नरेंद्र मोदी ने देश को दीं शुभकामनाएं

स्‍वतंत्रता दिवस को लेकर देश में हर्षोल्‍लास का माहौल है. इस मौके पर पीएम ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. आज लाल किले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी देश को समर्पित करेंगे.

Tue, Aug 15, 2023, 06:47 AM

  • Happy Independence Day: लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का मिनट टू मिनट शेड्यूयूल
  • सुबह 06:50- गार्ड ऑफ ऑनर का जुटान.
  • सुबह 6:56-07:00- CAS/CNS/COAS/CDS का आगमनसुबह 07:08- रक्षा राज्य मंत्री का आगमन
  • सुबह 07:11- रक्षा मंत्री का आगमन
  • सुबह 07:11- लाहौर गेट पर प्रधानमंत्री का आगमन. रक्षामंत्री, रक्षा राज्य मंत्री औऱ रक्षा सचिव लेने आएंगे.
  • रक्षा सचिव पीएम को GOC Delhi Area के पास ले जाएंगे. 
  • यहां से पीएम सैल्यूटिंग बेस के पास जाएंगे. रक्षामंत्री, रक्षा राज्य मंत्री औऱ रक्षा सचिव प्राचीर के पास लौट आएंगे.
  • गार्ड कमांडर पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर के पास ले जाएंगे.
  • इंस्पेक्शन के बाद पीएम और गार्ड ऑफ कमांडर प्राचीर के पास पहुंचेंगे.
  • प्राचीर के पास उन्हें रक्षामंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, रक्षा सचिव, CDS और सर्विस चीफ्स रिसीव करेंगे.
  • पीएम गार्ड ऑफ कमांडर के साथ अपने मंच की ओर बढ़ेंगे और रक्षामंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, रक्षा सचिव, CDS और सर्विस चीफ्स अपनी सीट पर जाएंगे.
  • सुबह 07:30- पीएम राष्ट्रीय झंडा फहराएंगे. गार्ड्स नेशनल सैल्यूट देंगे और बैंड राष्ट्रगान बजाएंगे. 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.
  • भारतीय वायु सेना की ओर से मेहमानों पर पुष्पवर्षा की जाएगी.
  • सुबह 07:33- प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे.
  • पीएम के संबोधन के बाद राष्ट्रगान बजेगा. 
  • गुब्बारे छोड़े जाएंगे.
  • पीएम डायस से नीचे उतरेंगे.
  • पीएम को रक्षामंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, रक्षा सचिव, CDS और सर्विस चीफ्स प्राचीर की सीढ़ियों के पास मिलेंगे.
  • पीएम रक्षा सचिव और गार्ड ऑफ कमांडर के साथ निकलेंगे.
  • पीएम का प्रस्थान.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Gold Vs Mutual Funds: निवेश के लिए कौन बेहतर? फैसला लेने से पहले जान लें फायदे और नुकसान

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी, जानें आपके शहर का हाल

बाजार खुलने के बाद फोकस में रहेगा ये Auto Stock, कंपनी को BRTS से मिला 1800 करोड़ रुपए का ऑर्डर