• होम
  • ट्रेंडिंग
  • Karnataka Election Results 2023 Live Updates: कर्नाटक की सत्ता में लौट रही कांग्रेस, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार CM पद के चेहरे

Karnataka Election Results 2023 Live Updates: कर्नाटक की सत्ता में लौट रही कांग्रेस, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार CM पद के चेहरे

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: May 13, 2023, 04.54 PM IST,

Karnataka assembly election results 2023 live updates constituency wise vidhan sabha chunav parinam seat wise winning candidates BJP JDs congress election news today in hindi

Karnataka Election Results 2023 Live Updates: कर्नाटक में 224 सीटों पर वोट काउंटिंग जारी है. इसमें 2,615 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. रुझानों में कांग्रेस की जीत निश्चित दिख रही है. बहुमत के लिए 113 सीटों का आंकड़ा चाहिए और शाम 4:30 बजे तक के रुझानों में कांग्रेस को 130 से ऊपर सीटें मिलती दिख रही थीं. कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. राहुल गांधी ने वादा किया कि कांग्रेस की सरकार कैबिनेट की पहली बैठक में पांच वादे पूरे किए हैं. वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कांग्रेस ने सीएम पद का फॉर्मूला तय कर लिया है, जिसके तहत सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों को ही सीएम बनने का मौका मिल सकता है. रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य की 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को वोटिंग हुई थी. साल 2018 के विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने सरकार बनाई थी, लेकिन ये गठबंधन सफल नहीं रहा था और सरकार 14 महीनों में गिर गई. फिर बीजेपी सरकार में आ गई थी. बीएस येदियुरप्पा को कुर्सी से हटना पड़ा था और बसवराज बोम्मई मुख्यमंत्री बने थे. 

ये भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: कर्नाटक की सियासत- अब तक मिले कुल 23 मुख्‍यमंत्री, लेकिन 4 ही पूरा कर पाए कार्यकाल 

Follow Live Updates for Karnataka Election Results 2023:

हाइलाइट्स

Sat, May 13, 2023, 04:43 PM

Karnataka Election Results 2023 Live Updates: कांग्रेस कर्नाटक में निर्णायक जीत की ओर अग्रसर 

दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एकमात्र किले को लगभग ध्वस्त करके कांग्रेस कर्नाटक में निर्णायक जीत की ओर बढ़ रही है. कर्नाटक विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना में भाजपा की हार तय नजर आ रही है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हार मान ली है. बोम्मई ने कहा कि भाजपा ‘‘प्रधानमंत्री और पार्टी कार्यकर्ताओं समेत सभी के प्रयासों के बावजूद’’ इस चुनाव में अपनी छाप छोड़ने में विफल रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन रुझानों के आने के साथ ही एक बार फिर कर्नाटक में सत्तारूढ़ पार्टी की सत्ता में वापसी नहीं होने का 38 साल पुराना मिथक कायम रहने की उम्मीद है, जबकि दक्षिण भारत के एकमात्र राज्य से भाजपा सत्ता से बेदखल होती नजर आ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन को ‘जनता जनार्दन’ की जीत करार देते हुए कहा कि लोगों ने भाजपा के खराब प्रशासन और कांग्रेस की पांच गारंटी के पक्ष में वोट किया.

(भाषा)

Sat, May 13, 2023, 04:41 PM

Karnataka election counting live: शाम 4:30 बजे तक के रुझान

बीजेपी- 64

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस- 137

जेडीएस- 19

अन्य- 4

Sat, May 13, 2023, 04:35 PM

Karnataka Election Results: अशोक गहलोत ने बीजेपी पर कसा तंज

राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने चुनावी नतीजों पर कहा कि "लोग उन्हें सबक सिखाएंगे. आगामी सभी विधानसभा चुनावों में- छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान, सबमें उनको सबक मिलेगा."

Sat, May 13, 2023, 04:23 PM

Karnataka Election Results: सीएम बोम्मई ने ली हार की जिम्मेदारी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि वह विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार की पूरी जिम्मेदारी लेंगे और पार्टी आने वाले दिनों में एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में काम करेगी. बोम्मई ने कहा, ‘‘चुनाव परिणाम अंतिम चरण में हैं. मैं जनादेश को अत्यंत सम्मान के साथ स्वीकार करता हूं. मैं भाजपा की इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं, किसी और की जिम्मेदारी नहीं है. राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में मैं जिम्मेदारी लेता हूं. इस हार का पूरा विश्लेषण करने की आवश्यकता है, क्योंकि इसके कई कारण हैं.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी कमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे, खुद को संगठित करेंगे और पार्टी एक बार फिर वापसी करेगी. हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं और अपनी गलतियों को सुधारते हुए लोकसभा चुनाव जीतने के लिए संगठनात्मक और प्रशासनिक रूप से सभी आवश्यक तैयारियां करेंगे.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का करिश्मा काम नहीं आया, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परिणाम के कई कारण हैं और कोई भी गहन विश्लेषण के बाद ही इसके बारे में बात कर सकता है. (भाषा)

Sat, May 13, 2023, 04:09 PM

Karnataka Election Results live: स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर (भाजपा) चिक्कबल्लापुरा में कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप ईश्वर से 10,642 मतों से हारे.

Sat, May 13, 2023, 03:40 PM

Karnataka Election Results: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे ने चित्तपुर में भाजपा के मणिकांत राठौड़ को 13,640 मतों से हराया.

Sat, May 13, 2023, 03:25 PM

विधायकों को बेंगलुरु के रिजॉर्ट में रखेगी कांग्रेस: सूत्र

कर्नाटक में कांग्रेस के शिविर में जारी जश्न के बीच पार्टी अपने विजयी उम्मीदवारों को शनिवार को ही बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित एक रिजॉर्ट में शिफ्ट करने की योजना बना रही है। सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की. मतगणना के अब तक मिल रहे रुझानों के अनुसार कांग्रेस राज्य में बहुमत की ओर बढ़ रही है तथा उसका सरकार बनाना तय दिख रहा है. पार्टी ने बड़ी बढ़त हासिल कर चुके या विजयी घोषित अपने सभी उम्मीदवारों को आज रात ही बेंगलुरु के रिजॉर्ट में पहुंचने के लिए कहा है. सूत्रों ने बताया कि पहले पार्टी नेतृत्व पूर्ण बहुमत नहीं आने की स्थिति में विधायकों को जयपुर के एक रिजॉर्ट में स्थानांतरित करने की सोच रही थी. सूत्रों ने बताया कि अब नेतृत्व स्पष्ट बहुमत के प्रति आश्वस्त है और महाराष्ट्र की घटना के बाद कोई जोखिम नहीं लेते हुए अब विधायकों को बेंगलुरु के रिजॉर्ट में रखने की योजना बनाई गई है.

Sat, May 13, 2023, 02:45 PM

Karnataka Election Results: प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए कर्नाटका की जनता को तहे दिल से धन्यवाद. ये आपके मुद्दों की जीत है. ये कर्नाटका की प्रगति के विचार को प्राथमिकता देने की जीत है. ये देश को जोड़ने वाली राजनीति की जीत है. कर्नाटका कांग्रेस के तमाम मेहनती कार्यकर्ताओं व नेताओं को मेरी शुभकामनाएं. आप सबकी मेहनत रंग लाई. कांग्रेस पार्टी पूरी लगन के साथ कर्नाटका की जनता को दी गई गारंटियों को लागू करने का काम करेगी. जय कर्नाटका, जय कांग्रेस."

Sat, May 13, 2023, 02:36 PM

Karnataka Election Results: राहुल गांधी बोले- पहली कैबिनेट में पांच वादे पूरे करेंगे

- कर्नाटक में कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- गरीब जनता ने ताकत को हराया

- नफरत से नहीं प्रेम से चुनाव लड़े

- कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ

- पहली कैबिनेट में पांच वादे पूरे करेंगे.

- हम गरीबों के मुद्दों पर लड़े

- मोहब्बत इस देश को अच्छी लगती है

Sat, May 13, 2023, 02:35 PM

Karnataka Election Results: कांग्रेस के ट्वीट ने खींचा ध्यान

Sat, May 13, 2023, 02:33 PM

Karnataka Election Results 2023: सीएम पद को लेकर आया बड़ा अपडेट

जानकारी है कि सीएम पद के चेहरे के चुनाव की घोषणा रविवार को विधायक दल की मीटिंग के बाद हो सकती है. 

Sat, May 13, 2023, 02:31 PM

Karnataka Election Results: कांग्रेस की निश्चित दिख रही जीत पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया बयान

Sat, May 13, 2023, 01:47 PM

Karnataka election counting live: 224 सीटों पर आए रुझान

बीजेपी- 65

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस- 134

जेडीएस- 21

अन्य- 4

Sat, May 13, 2023, 01:42 PM

Karnataka election counting live: 224 सीटों पर आए रुझान

बीजेपी- 65

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस- 133

जेडीएस- 22

अन्य- 4

Sat, May 13, 2023, 01:38 PM

Karnataka election Result Live: उत्तर कर्नाटक में बीजेपी पीछे, मजबूत गढ़ में कमजोर हुई साख

उत्तर कर्नाटक के लिंगायत समुदाय के कद्दावर नेता जगदीश शेट्टर अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र हुबली-मध्य धारवाड़ से पीछे चल रहे हैं. हालांकि भाजपा अपने शीर्ष नेताओं के कांग्रेस के पक्ष में आने से उत्तरी कर्नाटक में अपना गढ़ खो रही है. शेट्टर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और हुबली-मध्य धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र से छह बार के विधायक हैं. हुबली दक्षिण भारत में जनसंघ के लिए पहली सीट है, जगदीश शेट्टर के चाचा सदाशिव शेट्टार ने 1968 में पहली बार यह सीट जीती थी. जगदीश शेट्टर के पिता शिवप्पा शेट्टर, जो हुबली के मेयर थे, दक्षिण भारत में जनसंघ के पहले मेयर थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हुबली-मध्य धारवाड़ एक मजबूत भाजपा, आरएसएस का गढ़ है और इस क्षेत्र में पार्टी को अस्थिर करना मुश्किल है. बेलागवी जिले के अथानी निर्वाचन क्षेत्र में कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी हालांकि आगे चल रहे हैं. भगवा पार्टी द्वारा उन्हें सीट देने से इनकार करने के बाद सावदी ने भाजपा छोड़ दी थी और कांग्रेस में शामिल हो गए थे. बेलगावी, उत्तर कन्नड़, गडग, हावेरी, बागलकोट, विजयपुरा, धारवाड़ की कई अन्य सीटों पर शेट्टर प्रभाव कांग्रेस के लिए काम करता दिख रहा है और इनमें से कई सीटों पर भाजपा कांग्रेस से पीछे चल रही है.

(एजेंसी से इनपुट)

Sat, May 13, 2023, 01:26 PM

Karnataka Election Results 2023 Updates: लक्ष्मण सावदी आगे, शेट्टर पीछे

कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी, जो भाजपा नेतृत्व द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे, उत्तरी कर्नाटक के बेलगावी जिले की अथानी विधानसभा सीट से 44,580 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और हुबली-सेंट्रल धारवाड़ से छह बार के विधायक जगदीश शेट्टर 22,451 मतों के अंतर से पीछे चल रहे हैं. चुनाव में टिकट से इनकार किए जाने पर शेट्टर भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे. हुबली-मध्य धारवाड़ भाजपा और आरएसएस का पारंपरिक गढ़ रहा है, और यह पहली सीट थी जिसे जनसंघ ने 1968 में दक्षिण भारत में जीता था. गोकक में, भाजपा नेता और पूर्व मंत्री, रमेश जरीकीहोली पीछे चल रहे हैं, जबकि बेलगावी ग्रामीण सीट पर कांग्रेस की लक्ष्मी हेब्बलकर आगे चल रही थीं.

Sat, May 13, 2023, 01:15 PM

Karnataka Election Results 2023 Live Updates: अधीर रंजन चौधरी बोले-

"आम लोग तय करते हैं किसको सत्ता दी जाए, 2024 में आम जनता कांग्रेस को जीत दिलाएगी मोदी और बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है. पूरे चुनाव में बीजेपी ने ध्रुवीकरण किया ये लोग सोनिया गांधी को आतंकवादी घोषित करना चाहते थे ये आम लोगों का बदला है, मोदी जी कर्नाटक ने आपको Disqualify कर दिया. मोदी जी नींद की गोली खाकर सो जाइए."

Sat, May 13, 2023, 01:08 PM

Karnataka Election Results 2023: सिद्धारमैया बोले-

- बदलाव के लिए किया वोट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- 120 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं

- कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत

- नफरत की राजनीति को हमने हराया

Sat, May 13, 2023, 01:05 PM

Karnataka Election Result 2023 Live: इन सीटों पर आए नतीजे

चामराजपेट से जमीर खान जीते

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चामराजनगर से सीपी शेट्टी जीते

सर्वगंगानगर से जोसेफ जॉर्ज जीते

कनकपुरा से डीके शिवकुमार जीते

धारवाड़ से कांग्रेस के विनय कुलकर्णी जीते

Sat, May 13, 2023, 12:49 PM

Karnataka Election Results 2023: नतीजों के बाद भावुक हुए डीके शिवकुमार, कहा- जनता ने हमपर भरोसा जताया, कर्नाटक में भ्रष्टाचार की हार हुई. जनता ने फर्जी नेताओं को हराया

Sat, May 13, 2023, 12:45 PM

Karnataka Election Result 2023 Live: CM बसवराज बोम्मई ने हार की स्वीकार

Sat, May 13, 2023, 12:44 PM

Karnataka Election Result 2023 Live: जेडीएस के नागराजू को कांग्रेस ने हराया.

Sat, May 13, 2023, 12:44 PM

Karnataka Election Result 2023 Live: कनकपुरा से डीके शिवकुमार जीते.

Sat, May 13, 2023, 12:40 PM

Karnataka Election Results 2023 Live Updates: सीएम बोम्मई ने हार स्वीकार की

रुझानों से साफ हो गया है कि कांग्रेस कर्नाटक में सत्ता में आ रही है. सीएम बसवराज बोम्मई ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि पार्टी नतीजों को स्वीकार करती है और फिर सत्ता में लौटेगी.

Sat, May 13, 2023, 12:19 PM

Karnataka Election Result 2023 Live: छह सीटों के नतीजे आए

चार सीटों पर कांग्रेस को मिली बड़ी जीत, दो पर बीजेपी जीती.

Sat, May 13, 2023, 12:19 PM

Karnataka Election Results Live:

चिकमंगलुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि कांग्रेस के उम्मीदवार एच. डी. थमैय्या से 894 वोट से पीछे.

Sat, May 13, 2023, 12:10 PM

Karnataka Election Results 2023 Live Updates: हम अपने बूते सरकार बनाएंगे- सिद्धारमैया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने कहा कि पार्टी 224-सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में 120 से अधिक सीट जीतकर अपने दम पर सत्ता में आएगी. उन्होंने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं के चुनावी दौरों का राज्य के मतदाताओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. सिद्धरमैया की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतों की गिनती जारी है और कांग्रेस ने भाजपा पर बढ़त बना रखी है.

मोदी और अमित शाह पर साधा निशाना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिद्धारमैया ने कहा कि मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के दौरों का कर्नाटक के मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ा है. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी 120 से अधिक सीट हासिल करके जीतेगी. यह अभी शुरुआती चरण है. मतगणना के और दौर पूरे होने बाकी हैं. इसलिए कांग्रेस अपने दम पर 120 से अधिक सीट हासिल कर सत्ता में आएगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहता रहा हूं कि नरेन्द्र मोदी या अमित शाह या जे पी नड्डा चाहें जितनी बार राज्य में आएं, लेकिन इसका कर्नाटक के मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि लोग भाजपा, उसके भ्रष्टाचार, कुशासन और उसकी जनविरोधी राजनीति से तंग आ चुके हैं.’’ उन्होंने कहा कि भाजपा से लोग खुश नहीं थे, क्योंकि उसने विकास का कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘‘लोग बदलाव चाहते हैं और उन्होंने उसी के अनुसार अपना फैसला सुनाया है.’’ 

वरुणा से आगे चल रहे हैं सिद्धारमैया

सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में से एक हैं. कांग्रेस ने उन्हें वरुणा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने कहा कि में वह लगभग तीन राउंड के बाद 8,000 वोटों से आगे चल रहे हैं और इससे भी बड़े अंतर से जीतेंगे. वरुणा सीट पर सिद्धारमैया का मुकाबला भाजपा के नेता वी सोमन्ना से है. सिद्धारमैया ने दावा किया कि सोमन्ना वरुणा के साथ चामराजनगर से भी हारेंगे. सोमन्ना चामराजनगर से भी भाजपा के उम्मीदवार हैं.

(भाषा से)

Sat, May 13, 2023, 12:05 PM

Karnataka election Result Live: कांग्रेस ने बुलाई विधायक दल की बैठक

कर्नाटक की 224 सीटों में से 118 पर रुझानों में आगे दिख रही कांग्रेस की विधायक दल की बैठक रविवार को बेंगलुरु में बुलाई गई है, जहां मुख्यमंत्री पद और सरकार गठन को लेकर तस्वीरें साफ हो सकती हैं.

Sat, May 13, 2023, 12:02 PM

Karnataka Election Results 2023: अशोक गहलोत ने किया ट्वीट

कर्नाटक में संभावित जीत पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि "श्री राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है. यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, श्री राहुल गांधी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया. कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी."

Sat, May 13, 2023, 11:34 AM

Karnataka election Result Live: बीजापुर सीट से भाजपा नेता बसनगौड़ा पाटिल यतनाल आगे 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजापुर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बसनगौड़ा पाटिल यतनाल कांग्रेस के अब्दुल हामिद खाजासाब मुशर्रफ से 7,136 मतों से आगे हैं.

Sat, May 13, 2023, 11:31 AM

Karnataka election Result Live: सिद्धारमैया बढ़त पर

कांग्रेस नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया वरुणा में भाजपा के मंत्री वी. सोमन्ना से 2,710 मतों से आगे हैं.

Sat, May 13, 2023, 11:27 AM

Karnataka election Result Live: कांग्रेस की संभावित जीत पर बोले सिद्धारमैया और कमलनाथ

कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा हमने कहा था कि मोदी जी भी आएंगे तो भी कुछ नहीं हो पाएगा. देखिए हम 120 सीटों पर आगे चल रहे हैं और हम ही सरकार में आएंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ही कर्नाटक में सरकार बनाएगी और बीजेपी दूसरी पार्टियों के विधायक और निर्दलीयों के साथ डील करने की कोशिश करेगी.

Sat, May 13, 2023, 11:16 AM

Karnataka election counting live: 224 सीटों पर आए रुझान

बीजेपी- 71

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस- 121

जेडीएस- 25

अन्य- 7

Sat, May 13, 2023, 11:14 AM

Karnataka Election Results Live: बीजेपी के सीटी रवि अपने क्षेत्र में रुझानों में पीछे

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जता चुके भाजपा महासचिव व विधायक सी.टी. रवि अपने कांग्रेस प्रतिद्वंदी एच.डी. थमैय्या से चिकमगलूर निर्वाचन क्षेत्र में पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस के थमैय्या ने पहले दौर के अंत में रवि के खिलाफ 812 मतों की बढ़त हासिल कर ली. दूसरे राउंड में वह 220 वोटों से आगे चल रहे हैं। इस ट्रेंड को बीजेपी पार्टी के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है. कट्टर हिंदुत्ववादी नेता रवि हमेशा पार्टी के बचाव में सबसे आगे रहते हैं. कांग्रेस के पास अपने मजबूत नेताओं में से एक थमैय्या उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

Sat, May 13, 2023, 11:14 AM

Karnataka Election Results Live: निखिल कुमारस्वामी आगे

रामनगरम सीट से निखिल कुमारस्वामी कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी हुसैन से आगे कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जनता दल (सेक्युलर) के निखिल कुमारस्वामी रामनगरम सीट से कांग्रेस के एच. ए. इकबाल हुसैन से 3,011 मतों से आगे हैं.

Sat, May 13, 2023, 10:43 AM

Karnataka Election Results Live: येदियुरप्पा के बेटे आगे

अब तक के रुझानों में येदियुरप्पा के बेटे बी. वाई. विजयेंद्र शिकारीपुरा सीट से आगे हैं. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के बेटे एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार बी. वाई. विजयेंद्र शिकारीपुरा सीट से अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के गोनी मलतेश से 8,715 मतों से आगे हैं.

Sat, May 13, 2023, 10:34 AM

Karnataka Election Results Live: मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे आगे

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : चित्तापुर सीट से प्रियंक खरगे आगे कांग्रेस अध्यक्ष एम. मल्लिकार्जुन खरगे के पुत्र प्रियंक खरगे चित्तापुर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मणिकांत राठौड़ से 2,493 मतों से आगे हैं.

Sat, May 13, 2023, 10:29 AM

Karnataka Election Results 2023: कांग्रेस जश्न में डूबी

कांग्रेस को रुझानों में बहुमत मिलता दिख रहा है. दिल्ली में पार्टी हेडक्वार्टर पर सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.

Sat, May 13, 2023, 10:27 AM

Karnataka Election Results Live: रुझान बोम्मई

शिग्गांव में बोम्मई आगे कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शिग्गांव सीट पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (भाजपा) अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के पठाण यासिर अहमद खान से 6,236 मतों से आगे हैं.

Sat, May 13, 2023, 10:18 AM

Karnataka Election Results Live: कुमारस्वामी आगे

चन्नापटना सीट से कुमारस्वामी आगे जनता दल (सेक्युलर) के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी चन्नापटना सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सी. पी. योगेश्वर से 93 मतों से आगे हैं.

Sat, May 13, 2023, 10:14 AM

Karnataka election counting live: 224 सीटों पर आए रुझान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी- 77

कांग्रेस- 115

जेडीएस- 26

अन्य- 6

Sat, May 13, 2023, 10:13 AM

Karnataka Election Results Live: डीके शिवकुमार आगे

कनकपुरा सीट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार आगे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझानों के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डी के. शिवकुमार कनकपुरा सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं मंत्री आर. अशोक से करीब 6,000 मतों से आगे हैं.

Sat, May 13, 2023, 10:09 AM

Karnataka Election Result 2023 Live: हुबली-धारवाड़ रूझान

पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर हुबली-धारवाड़ सेंट्रल से पीछे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट से करीब 2,500 मतों से पीछे हैं। शेट्टर हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.

Sat, May 13, 2023, 10:08 AM

Karnataka election counting live: सुबह 10 बजे तक के रुझान

बीजेपी- 78

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस- 115

जेडीएस- 26

अन्य- 5

Sat, May 13, 2023, 10:05 AM

Karnataka Election Results 2023 Live : कर्नाटक में कांग्रेस का CM फॉर्मूला तय

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कर्नाटक में कांग्रेस का सीएम फॉर्मूला तय हो गया है. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों को मौका मिलेगा.

Sat, May 13, 2023, 09:40 AM

Karnataka Election Results 2023: सिद्धारमैया लौटेंगे या बोम्मई का बढ़ेगा कद? इन खास चेहरों की राजनीति बचेगी या नहीं; रहेगी नजर

Karnataka Election Results 2023: जीत और हार का सीधा असर विपक्ष के नेता सिद्धारमैया, कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार, पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार, पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई सहित अन्य बड़े नेताओं के राजनीतिक करियर पर पड़ेगा. (विस्तार में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Sat, May 13, 2023, 09:20 AM

Karnataka election counting live: अबतक के रुझान

बीजेपी- 73

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस- 130

जेडीएस- 19

अन्य- 2

Sat, May 13, 2023, 09:02 AM

Karnataka Election Results 2023: अगर जेडीपी बनी किंगमेकर तो किसके साथ हो सकता है गठबंधन? जानिए पार्टी का क्‍या है कहना

Karnataka Election Results: अगर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही बहुमत की स्थिति में नहीं हुईं तो जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में आ सकती है. ऐसे में जेडीएस का समर्थन बीजेपी या कांग्रेस किसे मिल सकता है? यहां जानिए इस मामले में पार्टी का क्‍या कहना है. पढ़ने के लिए क्लिक करें.

Sat, May 13, 2023, 09:00 AM

Karnataka election counting live: 9 बजे तक रुझान

बीजेपी- 86

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस- 110

जेडीएस- 18

अन्य- 0

Sat, May 13, 2023, 08:49 AM

Karnataka Election Results: कांग्रेस ने किया ट्वीट

कांग्रेस को रुझानों में पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. एग्जिट पोल्स भी कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत दे रहे थे. इस बीच कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक खास ट्वीट किया गया है.

Sat, May 13, 2023, 08:45 AM

Karnataka election counting live: रुझानों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत 

बीजेपी- 72

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस- 115

जेडीएस- 15

अन्य- 4

Sat, May 13, 2023, 08:43 AM

Karnataka election counting live: रुझानों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से एक सीट दूर

बीजेपी- 72

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस- 112

जेडीएस- 15

अन्य- 4

Sat, May 13, 2023, 08:32 AM

karnataka election Result Live: "कुछ भी करेंगे...."

कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया के बेटे और कांग्रेस नेता यतींद्र सिद्धारमैया ने कहा कि "हम बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए कुछ भी करेंगे.... कर्नाटक के हित में ये होगा कि मेरे पिता फिर से सीएम बनें."

Sat, May 13, 2023, 08:29 AM

Karnataka election counting live: क्या कह रहे हैं रुझान?

बीजेपी- 75

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस- 93

जेडीएस- 15

अन्य- 4

Sat, May 13, 2023, 08:24 AM

Karnataka Assembly Election Result 2023 Live: काउंटिंग से पहले ही कांग्रेस का जश्न शुरू

काउंटिंग से पहले ही दिल्ली में कांग्रेस ऑफिस पर जश्न शुरू हो गया था. अधिकतर एग्जिट पोल्स में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखा है.

Sat, May 13, 2023, 08:16 AM

Karnataka Election Results 2023: मंदिर पहुंचे सीएम

सीएम बसवराज बोम्मई हुबली में हनुमान मंदिर पर दर्शन करने पहुंचे.

Sat, May 13, 2023, 08:13 AM

Karnataka Election Results 2023 Live: वोटों की गिनती

राज्य में मतगणना के लिए 36 केंद्र तैयार किए गए हैं. इसमें कोलार भी शामिल है. 

Sat, May 13, 2023, 08:09 AM

Karnataka election Result Live: सीएम बसवराज बोम्मई को पूर्ण बहुमत का विश्वास

सीएम बसवराज बोम्मई हुबली में हैं. यहां उन्होंने कहा कि "आज कर्नाटक के लिए बड़ा दिन है क्योंकि लोगों का फैसला आज पता चलेगा. मुझे विश्वास है कि इस बार बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ जीतेगी और एक मजबूत सरकार बनाएगी."

Sat, May 13, 2023, 08:08 AM

karnataka election counting live: रुझान आने लगे सामने, अभी पोस्टल बैलट की हो रही गिनती

बीजेपी- 26

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस- 27

जेडीएस- 8

अन्य- 1

Sat, May 13, 2023, 08:07 AM

Karnataka Election Result 2023 Live: वोटों की गिनती के बीच दिख रहा नजारा

Sat, May 13, 2023, 08:01 AM

Karnataka Election Result 2023 Live: 18 सीटों का रुझान

18 सीटों के रुझान सामने आए, जिनमें से 8 पर कांग्रेस आगे है और 8 पर बीजेपी. 1 पर जेडीएस और एक अन्य.

Sat, May 13, 2023, 07:47 AM

Karnataka election counting live: 224 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू

कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी.

Sat, May 13, 2023, 07:43 AM

Karnataka Election Results 2023 Live: गुलबर्ग यूनिवर्सिटी में लगी सिक्योरिटी

कलबुर्गी के गुलबर्ग यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस की कड़ी सिक्योरिटी लगी है. यहां पर नौ विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है.

Sat, May 13, 2023, 07:42 AM

Karnataka Election Results 2023 Live: कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना 

राज्य की 224 सीटों पर जल्द ही मतगणना शुरू होने वाली है. 2,615 उम्मीदवारों की किस्मत पर आज फैसला होगा. मतगणना के चलते राज्य भर में सुरक्षा चाक-चौबंद है. कई इलाकों में धारा 144 लगी हुई है.

Sat, May 13, 2023, 07:28 AM

Karnataka Election Results 2023 Live: 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

कर्नाटक चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू होने वाली है. सुबह 8 बजे से काउंटिंग होगी शुरू. जानिए पल-पल का अपडेट.

Fri, May 12, 2023, 10:20 PM

Karnataka Assembly Elections 2023: बीजेपी ने दिलाया भरोसा- गठबंधन की नहीं पड़ेगी जरूरत

सत्तारूढ़ बीजेपी के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के आवास पर मंत्रियों मुरुगेश निरानी, बैराथी बसवराज, पार्टी सांसद लहर सिंह सिरोया और ए.टी. रामास्वामी सहित पार्टी के अन्य नेताओं के साथ चर्चा की. बोम्मई ने भरोसा जताया कि भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ ‘‘जादुई आंकड़े’’ को पार करेगी. उन्होंने कहा कि अब अन्य राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन की बातचीत का सवाल ही नहीं उठता.

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा नेताओं ने भी अपने नवनिर्वाचित विधायकों को एकजुट रखने की रणनीति बनाई है. पार्टी निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ ही छोटे दलों के ऐसे उम्मीदवारों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है, जिनके जीतने की संभावना है.

Fri, May 12, 2023, 10:18 PM

Karnataka Election Result 2023: कब, कैसे और कहां देखें लाइव?

कर्नाटक चुनाव के परिणाम आप Zee मीडिया के सभी चैनल पर भी चुनाव के परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा चुनाव आयोग अपनी वेबसाइट eci.gov.in पर भी रिजल्‍ट की सटीक जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्‍टेप्‍स फॉलो करने होंगे. आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आम चुनाव अप्रैल 2023 के विकल्‍प को चुनना होगा. इसके बाद परिणाम आपकी स्‍क्रीन पर दिखने लगेंगे. 

Fri, May 12, 2023, 10:16 PM

Karnataka Election Results 2023:  निर्दलीयों पर रहेगी नजर

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले सबकी नजर निर्दलियों पर है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि हंग असेंबली की स्थिति बन सकती है. ऐसे में नतीजों से एक दिन पहले सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस दोनों ने शुक्रवार को अपनी-अपनी रणनीति पर चर्चा की और निर्दलीय उम्मीदवारों से संपर्क साधने को लेकर मंथन कर रहे हैं. दोनों पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला होने के संकेत मिलने के चलते दोनों दल जीत दर्ज करने की संभावना वाले निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने पाले में करना चाहते हैं.

Fri, May 12, 2023, 10:08 PM

Karnataka Election Results 2023: खास आंकड़े

कर्नाटक में विधानसभा सीटें- 224

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बहुमत का आंकड़ा- 113

अहम पार्टियां- बीजेपी, कांग्रेस और जनता दल सेकुलर

कुल वोटिंग हुई- 72.10 फीसदी 

मतदान केंद्र- 58,545

काउंटिंग होगी- 36 केंद्रों पर

वर्तमान विधानसभा में किसके कितने विधायक- बीजेपी 116, कांग्रेस 69, जेडीएस 29, बहुजन समाज पार्टी एक और निर्दलीय विधायक दो हैं. स्पीकर 1 और छह सीटें खाली हैं.

Fri, May 12, 2023, 10:07 PM

Karnaraka Election Results 2023: कर्नाटक चुनावों के नतीजों के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. बीजेपी-कांग्रेस के इस घमासान मुकाबले पर हर जरूरी अपडेट के लिए फॉलो करें ये स्पेस.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

विनोद कुमार हो सकते हैं इंडियन बैंक के नए MD और CEO, FSIB ने की नाम की सिफारिश

अगले डेढ़ साल में 24.5% भागने को तैयार ये स्टॉक, SBI Securities ने कहा खरीदें, नोट कर लें TGT

बुजुर्ग के लिए देवदूत बनकर आए ट्रेन के TTE, दिल का दौरा पड़ने के बाद इस तकनीक से बचाई जान