Jalandhar Bypolls Result 2023 LIVE Updates: कांग्रेस के गढ़ में 'आप' की सेंध, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू ने दर्ज की जीत
Jalandhar Bypolls Result 2023 LIVE Updates: चौतरफा मुकाबले के बीच पंजाब के दलित बहुल दोआबा क्षेत्र में आरक्षित जालंधर संसदीय सीट के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.
Jalandhar Bypolls Result 2023 LIVE Updates: कांग्रेस के पारंपरिक गढ़ पंजाब के दलित बहुल दोआबा क्षेत्र में आरक्षित जालंधर संसदीय सीट के लिए चौतरफा मुकाबले में आम आदमी पार्टी (AAP) के कैंडीडेट और कांग्रेस के पूर्व विधायक सुशील रिंकू ने जीत दर्ज की. 2019 के लोकसभा चुनावों में 63.04 प्रतिशत के मुकाबले इस उपचुनाव में 54 प्रतिशत से अधिक का मतदान हुआ है. संगरूर की हार के बाद, जालंधर उपचुनाव को राज्य की 13 महीने पुरानी आम आदमी पार्टी (आप) के लिए लिटमस टेस्ट के रूप में देखे जा रहे इस चुनाव में उसने जीत दर्ज की.
हाइलाइट्स
Sat, May 13, 2023, 02:36 PM
Jalandhar Bypolls Result 2023
Sat, May 13, 2023, 12:31 PM
Jalandhar Bypolls Result 2023: आप ने दी प्रतिक्रिया
जालंधर उपचुनाव (Jalandhar Bypolls Result 2023) में आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा, "हम लोगों की आशाओं और उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए अपना पूरा प्रयास करेंगे. हम इसे अपनी जिम्मेदारी मानते हैं. हम किसी सर्वे में नहीं आते, सीधा सरकार में ही आते हैं."
Sat, May 13, 2023, 12:30 PM
Jalandhar Bypolls Result 2023: किसे मिले कितने वोट
रिंकू को अब तक 2,43,285 वोट मिले हैं, जबकि चौधरी को 1,94,805 वोट मिले हैं. बीजेपी उम्मीदवार इंदर इकबाल सिंह अटवाल (1,20,913 वोट) तीसरे स्थान पर थे, जबकि शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार सुखविंदर कुमार सुखी (1,13,534 वोट), जिन्हें मायावती के नेतृत्व वाली बसपा का भी समर्थन है, चौथे तीसरे स्थान पर थे.
Sat, May 13, 2023, 12:28 PM
Jalandhar Bypolls Result 2023: 7.10 लाख वोटों की गिनती पूरी
चुनाव आयोग (ECI) की वेबसाइट के रूझानों से पता चलता है कि कुल 8.87 लाख मतों में से अब तक 7.10 लाख से अधिक मतों की गिनती पूरी हो चुकी है. जालंधर में आम आदमी पार्टी के समर्थक पहले से ही जश्न के मूड में थे क्योंकि उन्हें अपने उम्मीदवार रिंकू की जीत का पूरा भरोसा था.
Sat, May 13, 2023, 11:44 AM
Jalandhar Bypolls Result 2023: रिंकू ने ली 48 हजार वोटों की बढ़त
AAP उम्मीदवार सुशील रिंकू ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी से 48,000 से अधिक वोटों की बढ़त ले ली है.
Sat, May 13, 2023, 10:25 AM
Jalandhar Bypolls Result 2023: 14 हजार वोटों से आगे रिंकू
जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस से करीब 14,000 मतों से आगे चल रही है. आप के सुशील रिंकू अपने प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर से आगे चल रहे हैं.
Sat, May 13, 2023, 10:09 AM
Jalandhar Bypolls Result 2023: रूझानों में रिंकू आगे
निर्वाचन आयोग (Election Commission) की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा रुझानों के अनुसार, रिंकू अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी से 4,503 मतों से आगे हैं.
Sat, May 13, 2023, 10:08 AM
Jalandhar Bypolls Result 2023: 54 फीसदी हुआ था मतदान
बता दें कि 10 मई को हुए उपचुनाव में 54.70 प्रतिशत मतदान हुआ था. यह 2019 के लोकसभा चुनावों में दर्ज 63.04 प्रतिशत से काफी कम था.
Sat, May 13, 2023, 09:49 AM
उपायुक्त जसप्रीत सिंह ने कहा कि मतगणना के लिए प्रत्येक मतगणना केंद्र पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर सहित 20 मतगणना दलों को तैनात किया गया है.
Sat, May 13, 2023, 09:47 AM
Jalandhar Bypolls Result 2023: कांग्रेस नेता की मौत के बाद हुए उपचुनाव
जनवरी में पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा के पंजाब चरण में हिस्सा लेने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से कांग्रेस सांसद संतोख चौधरी की मौत के कारण उपचुनाव हुआ था. कांग्रेस ने चौधरी की पत्नी करमजीत कौर को उम्मीदवार बनाया है.
Sat, May 13, 2023, 09:46 AM
Jalandhar Bypolls Result 2023: 19 उम्मीदवार मैदान में
जालंधर उपचुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी (SAD-BSP) गठबंधन ने जहां सुखविंदर कुमार सुखी को मैदान में उतारा है, वहीं भाजपा ने अकाली दलबदलू और पूर्व विधायक इंदर इकबाल सिंह अटवाल को टिकट दिया है. कुल 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.