• होम
  • ट्रेंडिंग
  • Jagannath Rath Yatra 2023 Live: जय जगन्नाथ के साथ निकली पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, लाखों श्रद्धालु जुलूस में हुए शामिल

Jagannath Rath Yatra 2023 Live: जय जगन्नाथ के साथ निकली पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, लाखों श्रद्धालु जुलूस में हुए शामिल

Written By:सुचिता मिश्रा Updated on: June 20, 2023, 08.51 PM IST,

ओडिशा के पुरी में आज भगवान जगन्‍नाथ अपने भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ ओडिशा के पुरी में अपने मौसी के घर गुंडिचा मंदिर के लिए यात्रा पर निकलेंगे.

Jagannath Rath Yatra आज 20 जून से शुरू हो रही है. ओडिशा के पुरी में आज भगवान जगन्‍नाथ अपने भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ ओडिशा के पुरी में अपने मौसी के घर गुंडिचा मंदिर के लिए यात्रा पर निकलेंगे. दस दिन की इस यात्रा को जगन्‍नाथ यात्रा कहा जाता है. सुबह से ही पूजा और रथयात्रा के लिए जरूरी विधान शुरू हो गए हैं. रस्‍मों का सिलसिला जारी है. पहांडी के बाद देवताओं का जुलूस निकाला गया. 'छेरा पन्हारा' (सोने की झाड़ू से रथों की सफाई) की रस्‍म दोपहर 2.30 से 3.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. इसके बाद रथ यात्रा निकाली जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Follow Live Update for Jagannath Yatra

भगवान जगन्नाथ और उनके दो भाई-बहनों को रथ पर बिठाकर  उनके वैकल्पिक निवास ले जाया गया. इस दौरान लाखों श्रद्धालु जुलूस में शामिल होने, प्रार्थना करने और देखने के लिए उमड़ पड़े. इस दौरान पूरा शहर 'जय जगन्नाथ' और 'हरिबोल' के नारों से गूंजा.

June 20, 2023

हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के करीब 45 फीट लंबे लकड़ी के रथों को खींचा. इस यात्रा में करीब  एक लाख से ज्यादा भक्तों के जुटने का अनुमान है.

 

हाइलाइट्स

Tue, Jun 20, 2023, 08:12 PM

भगवान जगन्नाथ और उनके दो भाई-बहनों को रथ पर बिठाकर  उनके वैकल्पिक निवास ले जाया गया. इस दौरान लाखों श्रद्धालु जुलूस में शामिल होने, प्रार्थना करने और देखने के लिए उमड़ पड़े. इस दौरान पूरा शहर 'जय जगन्नाथ' और 'हरिबोल' के नारों से गूंजा. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के करीब 45 फीट लंबे लकड़ी के रथों को खींचा. इस यात्रा में करीब  एक लाख से ज्यादा भक्तों के जुटने का अनुमान है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

Tue, Jun 20, 2023, 04:43 PM

Rath Yatra 2023: रथ यात्रा से पहले गजपति महाराज ने पूरी की छेरा पहरा रस्‍म

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुरी के गजपति महाराजा दिव्य सिंह देब ने भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों के रथों को खींचे जाने से पहले से छेरा पहरा रस्‍म पूरी की. उन्‍होंने सोने की झाड़ू का इस्‍तेमाल करके रथों के फर्श को साफ किया. इस दौरान पुजारियों ने फूल छिड़के और सुगंधित पानी छिड़का. 

 

Tue, Jun 20, 2023, 04:19 PM

Jagannath Rath Yatra Live: जगद्गुरु शंकराचार्य ने रथ पर किए महाप्रभु के दर्शन 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने अपने शिष्यों के साथ रथ में भगवान बलराम, देवी सुभद्रा और जगन्‍नाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की.

 

 

Tue, Jun 20, 2023, 03:01 PM

Odisha Rath Yatra 2023: बड़ी संख्‍या में भक्‍त हुए रथ यात्रा में शामिल

जगन्नाथ रथ यात्रा की दुनियाभर में मान्‍यता है. साल 2023 की रथ यात्रा को देखने और इसमें हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पुरी में एकत्रित हुए हैं. 

Tue, Jun 20, 2023, 02:06 PM

Jagannath Yatra 2023: पश्चिम बंगाल में रथ यात्रा के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने की 'पहिंद विधि' रस्‍म

आज सिर्फ पुरी में नहीं, बल्कि देश के तमाम हिस्‍सों में रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में रथयात्रा में शामिल हुईं. उन्‍होंने इस मौके पर 'पहिंद विधि' रस्‍म पूरी की.

Tue, Jun 20, 2023, 01:30 PM

Puri Rath Yatra 2023: ओडिशा में रथ यात्रा से जुड़ी रस्‍में जारी हैं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुरी में रथ यात्रा से जुड़ी तमाम रस्‍में जारी हैं. पहांडी के बाद देवताओं का जुलूस निकाला गया. 'छेरा पन्हारा' (सोने की झाड़ू से रथों की सफाई) की दोपहर 2.30 से 3.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. इसके बाद शाम 4 बजे रथ यात्रा शुरू होगी.

 

Tue, Jun 20, 2023, 01:05 PM

Puri Rath Yatra 2023: पुरी के जगन्‍नाथ मंदिर में पहांडी बीजे की रस्‍म शुरू

बलरामजी के रथ  ‘तालध्वज ’ देवी सुभद्रा के रथ ‘दर्पदलन’ और भगवान जगन्नाथ के रथ के लिए ‘नंदीघोष’ के लिए पहांडी बीजे की रस्‍म शुरू हो गई है.

Tue, Jun 20, 2023, 12:48 PM

Jagannath Temple Interesting Fact: हर 12 साल में बदली जाती हैं भगवान की मूर्तियां

पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर में हर 12 साल में मंदिर की मूर्ति को बदलने की परंपरा है. नई मूर्तियों की स्थापना के समय मंदिर के आसपास अंधेरा कर दिया जाता है. जो पुजारी मूर्ति को बदलने का काम करते हैं उनकी आंखों में पट्टी बंधी होती है और हाथों में कपड़ा लपेट दिया जाता है.

Tue, Jun 20, 2023, 12:17 PM

Odisha Rath Yatra 2023: 250 नारियल से पुरी समुद्र तट पर बनाई भगवान जगन्‍नाथ की रेत कला 

सुदर्शन पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर भगवान जगन्नाथ की बेहद खूबसूरत आर्ट बनाई है. इस रेत कला में 250 नारियल का उपयोग किया गया है.

Tue, Jun 20, 2023, 12:14 PM

Jagannath Rath Yatra 2023 FREE Live Streaming: कहां देखें सीधा प्रसारण

जगन्नाथ रथ यात्रा का सीधा प्रसारण आज 20 जून मंगलवार को सुबह 8 बजे से किया जा रहा है.  डीडी-भारती, डीडी-ओडिया और अन्य दूरदर्शन चैनलों पर इसका सीधा प्रसारण देखा जा सकता है.

Tue, Jun 20, 2023, 11:42 AM

Rath Yatra in Puri 2023 Live: लाखों की संख्‍या में जुटे भगवान जगन्‍नाथ के भक्‍त

जगन्‍नाथ रथ यात्रा को लेकर भक्‍तों में काफी उत्‍साह है. बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु ओडिशा में इकट्ठे हुए हैं. यात्रा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.  

Tue, Jun 20, 2023, 11:37 AM

Puri Rath Yatra 2023: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर दी बधाई

जगन्‍नाथ रथ यात्रा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सभी देशवासियों को बधाई दी है. उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'सभी को रथ यात्रा की बधाई. जैसा कि हम इस पवित्र अवसर को मनाते हैं, भगवान जगन्नाथ की दिव्य यात्रा हमारे जीवन को स्वास्थ्य, खुशी और आध्यात्मिक समृद्धि से भर दे.'

Tue, Jun 20, 2023, 11:15 AM

Jagannath Rath Yatra Significance: ये है रथ यात्रा को लेकर मान्‍यता

हर साल पुरी की जगन्‍नाथ रथ यात्रा में लाखों भक्त शामिल होते हैं. माना जाता है कि जो लोग भी सच्चे भाव से इस यात्रा में शमिल होते हैं, उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. उनके कष्‍ट दूर होते हैं और सौ यज्ञों के बराबर पुण्‍य की प्राप्ति होती है.

Tue, Jun 20, 2023, 11:10 AM

Happy Jagannath Rath Yatra: मौसी के घर 7 दिनों तक रहेंगे भगवान जगन्‍नाथ

आज शाम तकरीबन 6 बजे तक भगवान जगन्नाथ के गुंडिचा मंदिर पहुंचने की संभावना है. भगवान अपनी मौसी के घर 7 दिनों तक रहेंगे. इसके बाद आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को भगवान अपने धाम को वापस लौटेंगे. 

Tue, Jun 20, 2023, 11:09 AM

Lord Jagannath Rath Yatra in Puri: सबसे आगे बलराम जी का रथ, पीछे जगन्‍नाथ जी

इस रथ यात्रा में शामिल बलरामजी के रथ को ‘तालध्वज ’ कहते हैं. देवी सुभद्रा के रथ को ‘दर्पदलन’ कहा जाता है और भगवान जगन्नाथ के रथ को ‘नंदीघोष’ या ‘गरुड़ध्वज ’ कहा जाता है. रथ यात्रा के दौरान सबसे आगे चलने वाला रथ बलरामजी का होता है. बीच में सुभद्रा देवी का रथ होता है और सबसे पीछे भगवान जगन्नाथ होते हैं. 

Tue, Jun 20, 2023, 11:06 AM

Jagannath Rath Yatra 2023: अक्षय तृतीया से शुरू होता है रथ बनाने का काम

पुरी की विशाल रथ यात्रा के लिए रथ को तैयार करने का काम हर साल अक्षय तृतीया के दिन से शुरू हो जाता है. रथ का काम शुरू होने से पहले पुजारी उन पेड़ों की विधि विधान से पूजा करते हैं, जिनसे इन रथों को तैयार किया जाता है. उसके बाद सोने की कुल्‍हाड़ी को भगवान जगन्‍नाथ से स्‍पर्श करवाकर पेड़ों पर कट लगाया जाता है.

Tue, Jun 20, 2023, 11:03 AM

Jagannath Yatra 2023: गृहमंत्री अमित शाह ने सुबह जमालपुर जगन्नाथ मंदिर में की पूजा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अहमदाबाद में रथयात्रा सुबह 7 बजे शुरू हो गई है. गृहमंत्री अमित शाह ने सुबह जमालपुर जगन्नाथ मंदिर में परिवार समेत मंगला आरती की.

 

Tue, Jun 20, 2023, 10:58 AM

Rath Yatra 2023: यहां देश की दूसरी सबसे बड़ी रथयात्रा 

ओडिशा के पुरी में होने वाली रथयात्रा के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी रथयात्रा अहमदाबाद के जमालपुर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में होती है.

Tue, Jun 20, 2023, 10:55 AM

Jagannath Rath Yatra: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए दर्शन

ओडिशा में भगवान जगन्‍नाथ की रथ यात्रा तो दोपहर से शुरू होगी, लेकिन उससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्‍ली के हौज खास में भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की है. 

Tue, Jun 20, 2023, 10:50 AM

Jagannath Rath Yatra 2023: आज से जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

OLA S1 Pro: 'सोने का स्कूटर' जीतने का मौका! Bhavish ने किया ऐलान, जानें कैसे मिलेगा

1 शेयर को 5 हिस्सों में तोड़ेगी FMCG कंपनी, निवेशकों को ऐसे होगा फायदा; आपके पास है?

55% के रॉकेट रिटर्न के लिए खरीदें यह Auto Stock, ब्रोकरेज सुपर बुलिश