• होम
  • ट्रेंडिंग
  • IND vs AUS 2nd ODI Highlights: कंगारुओं के आगे टीम इंडिया का सरेंडर, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता मैच, सीरीज 1-1 से बराबर

IND vs AUS 2nd ODI Highlights: कंगारुओं के आगे टीम इंडिया का सरेंडर, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता मैच, सीरीज 1-1 से बराबर

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: March 19, 2023, 05.49 PM IST,

India vs Australia 2nd ODI Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम के वाई.एस.राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला गया, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से रौंद दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.

India vs Australia 2nd ODI Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम के वाई.एस.राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला गया, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से रौंद दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की पारी 26 ओवर में 117 रनों पर ही सिमट गई.

टीम इंडिया के 117 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 11 ओवर में 121 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों- मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में 6 छक्के और 6 चौके की मदद से 66 रनों की पारी खेली. तो वहीं, ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 51 रन बनाए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार, 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा.

हाइलाइट्स

Sun, Mar 19, 2023, 05:44 PM

IND vs AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार, 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा.

Sun, Mar 19, 2023, 05:43 PM

Sun, Mar 19, 2023, 05:43 PM

IND vs AUS

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में 6 छक्के और 6 चौके की मदद से 66 रनों की पारी खेली. तो वहीं, ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 51 रन बनाए.

Sun, Mar 19, 2023, 05:41 PM

IND vs AUS

टीम इंडिया के 117 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 11 ओवर में 121 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया.

Sun, Mar 19, 2023, 05:39 PM

IND vs AUS

टीम इंडिया की शर्मनाक हार

विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.

Sun, Mar 19, 2023, 04:50 PM

ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए बनाए 43 रन

4.2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना विकेट खोकर 43 रन है. मिचेल मार्श ने 14 गेंदों में 25 और ट्रेविस हेड ने 12 गेंदों में 14 रन बनाएं. ऑस्ट्रेलिया का रन रेट 9.92 है. उन्हें केवल अब 1.64 रन रेट से रन बनाने हैं.

Sun, Mar 19, 2023, 04:38 PM

ऑस्ट्रेलिया की आक्रमक शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स ने आक्रमक शुरुआत की है. 2.3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 22 रन बना लिए हैं. मिचेल मार्श ने शमी की लगातार दो गेंदों में लगातार दो चौके लगाए हैं. ट्रेविस हेड ने आठ गेंदों में 10 रन बनाए हैं. मिचेल मार्श ने आठ गेंदों में नौ रन बनाए हैं.

Sun, Mar 19, 2023, 04:37 PM

India Vs Australia second ODI: क्रीज पर उतरे ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स 

ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श मैदान में आ गए हैं. मोहम्मद शमी के हाथ में भारतीय गेंदबाजी की कमान है. मिचेल मार्श पिछले मैच में अर्धशतक लगा चुके हैं.

Sun, Mar 19, 2023, 04:05 PM

India Vs Aus second ODI: घर पर चौथा सबसे कम स्कोर

117 रन घरेलू मैदान पर टीम इंडिया का चौथा सबसे कम स्कोर है. साल 1986 में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 78 रन पर ऑल आउट हो गई थी. साल 1993 में अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत 100 रन पर ऑल आउट हो गई थी. साल 2017 में धर्मशाला के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया 112 रन पर ऑल आउट हो गई. वहीं, साल 1987 में गुवहाटी में खेले गए मैच में वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत 135 रन पर ऑल आउट हो गया.

Sun, Mar 19, 2023, 04:02 PM

अक्षर पटेल रहे नाबाद

अक्षर पटेल 29 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे. मिचेल स्टार्क के आठवें ओवर में उन्होंने लगातार दो छक्के लगाए. इसके अलावा उन्होंने एक चौका भी लगाया है.

Sun, Mar 19, 2023, 03:52 PM

चार बल्लेबाज शून्य पर आउट

टीम इंडिया के चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए. शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शून्य रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे.

Sun, Mar 19, 2023, 03:45 PM

117 रन पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट हो गई है. मिचेल स्टार्क ने मोहम्मद सिराज को क्लीन बोल्ड कर भारत की पारी समेट दी. मिचेल स्टार्क ने 53 रन देकर पांच विकेट लिए. मोहम्मद सिराज शून्य रन बनाकर स्टार्क का पांचवां शिकार बने.

Sun, Mar 19, 2023, 03:42 PM

एबॉट का तीसरा शिकार बने मोहम्मद शमी 

कुलदीप यादव के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे मोहम्मद शमी पहली ही गेंद पर आउट हो गए. सीन एबॉट ने फुलर लेंथ गेंद पर शमी को विकेटकीपर अलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराकर अपना तीसरा विकेट लिया. 25 ओवर के बाद 103 रन पर टीम इंडिया के नौ विकेट गिर गए. 

Sun, Mar 19, 2023, 03:35 PM

India Vs Aus second ODI: टीम इंडिया का आठवां विकेट गिरा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय टीम का आठवां विकेट गिर गया. सीन एबट ने चार रन पर खेल रहे कुलदीप यादव को ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट कराया. 24.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर आठ विकेट खोकर 103 रन हो गया है. मोहम्मद शमी बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरे हैं. 

 

Sun, Mar 19, 2023, 03:23 PM

India Vs Aus second ODI:  टीम इंडिया के 100 रन पूरे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

23 ओवर के बाद टीम इंडिया के 100 रन पूरे हो गए हैं. भारत ने सात विकेट खो दिए हैं. क्रीज पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जमे हुए हैं. मिचेल स्टार्क ने चार विकेट, नाथन एलिस दो विकेट और सीन एबॉट को एक विकेट मिला है.

Sun, Mar 19, 2023, 02:58 PM

India Vs Australia second ODI: टीम इंडिया का सातवां विकेट गिरा

टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. सेट बल्लेबाज रविंद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाथन एलिस का दूसरा शिकार बने. ऑफ स्टंप के बाहर नाथन एलिस की गुड लेंथ गेंद को रविंद्र जडेजा ने ग्लाइड करने की कोशिश की. लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लगा और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने उनका कैच लपक लिया. कुलदीप यादव अब बल्लेबाजी करने उतरे हैं. 20.1 ओवर के बाद टीम इंडिया ने सात विकेट खोकर 92 रन बना लिए हैं.

Sun, Mar 19, 2023, 02:54 PM

विराट कोहली आउट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया का छठा विकेट गिर गया है. विराट कोहली को नाथन एलिस ने अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर 31 रन पर LBW आउट कर दिया.  टीम इंडिया ने छह विकेट खोकर 71 रन बना लिए हैं. विराट के जाने के बाद ऑलराउंडर अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने उतरे हैं.

 

Sun, Mar 19, 2023, 02:44 PM

15 ओवर बाद टीम इंडिया 70/5

15 ओवर के बाद टीम इंडिया ने पांच विकेट खोकर 70  रन बना लिए हैं. रविंद्र जडेजा 23 गेंदों में 11 रन और विराट कोहली 34 गेंदों में 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच 35 गेंदों में 22 रन की साझेदारी हो गई है.

Sun, Mar 19, 2023, 02:27 PM

ड्रिंक्स तक 65 रन पर पांच विकेट

ड्रिंक्स तक टीम इंडिया ने 13 ओवर में पांच विकेट खोकर 65 रन बना लिए हैं. पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच रविंद्र जडेजा आठ रन और विराट कोहली 29 रन बनाकर क्रीज पर डटे है. दोनों के बीच 22 गेंदों में 16 रन की साझेदारी हो गई है.

Sun, Mar 19, 2023, 02:03 PM

आधी टीम पवेलियन लौटी

10 ओवर के बाद आधी टीम इंडिया पवेलियन लौट गई है. पिछले मैच के हीरो रहे के.एल. राहुल नौ रन बनाकर मिचेल स्टार्क का चौथा विकेट बने. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे उप कप्तान हार्दिक पांड्या तीन गेंद पर एक रन बनाकर सीन एबॉट का शिकार बने. 10 ओवर के बाद टीम इंडिया ने पांच विकेट खोकर 51 रन बना लिए हैं.

Sun, Mar 19, 2023, 01:57 PM

सूर्यकुमार यादव शून्य पर पवेलियन लौटे 

टीम इंडिया को एक के बाद एक दूसरा झटका लगा है. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव पहले ही गेंद पर आउट हो गए. मिचेल स्टार्क की गुड लेंथ गेंद पर सूर्य कुमार यादव ने फ्रंट फुट पर ड्राइव लगाने की कोशिश की लेकिन, वह LBW आउट हो गए हैं. 4.5 ओवर के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट खोकर 32 रन है. विराट कोहली और के.एल.राहुल क्रीज पर हैं.

Sun, Mar 19, 2023, 01:50 PM

मिचेल स्टार्क का दूसरा शिकार बने कप्तान रोहित शर्मा

मिचेल स्टार्क को दूसरी सफलता मिली है. स्टार्क ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 13 रन पर आउट किया. रोहित शर्मा ने फ्रंट फुट विकेट पर एक आक्रामक लॉफ्टेड कवर ड्राइव खेला. पहली स्लिप पर स्टीव स्मिथ ने उनका कैच पकड़ा. 4.4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 32 रन हो गया. क्रीज पर अब सूर्यकुमार यादव उतरे हैं.

Sun, Mar 19, 2023, 01:40 PM

तीन ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3.2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट खोकर 31 रन है. विराट कोहली ने नौ गेंदों में 15 रन बनाए हैं. वहीं, रोहित शर्मा ने नौ गेंदों में 12 रन बनाए हैं. 

 

Sun, Mar 19, 2023, 01:35 PM

पहले ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट खोकर 8 रन है. ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर चौका जड़ा. 

 

Sun, Mar 19, 2023, 01:23 PM

शुभमन गिल पवेलियन वापस लौटे

टीम इंडिया को पहले ही ओवर में झटका लगा है. तीन रन पर पहला विकेट गिर गया.  ओपनर शुभमन गिल शून्य रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उन्हें अपना शिकार बनाया. शुभमन गिल के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे हैं.

Sun, Mar 19, 2023, 01:15 PM

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन (Australia Playing 11 vs India)

ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा

Sun, Mar 19, 2023, 01:12 PM

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 (India playing 11 vs Australia)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल ( विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

 

Sun, Mar 19, 2023, 12:56 PM

ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो बदलाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो बदलाव किए गए हैं. ग्लेन मैक्सवेल की जगह नाथन एलिस टीम में आए हैं. वहीं,जॉश इंग्लिस की जगह विकेटकीपर एलेक्स कैरी की टीम में वापसी हुई है.  

 

Sun, Mar 19, 2023, 12:51 PM

विशाखपट्टनम मैदान की पिच रिपोर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

विशाखापट्टनम में सूरज निकल गया है और बारिश रुक गई है. पिच की बात करें तो पिछले दो-तीन दिन से बारिश हुई है, जिसका फर्क जरूर पड़ेगा. पिच दो दिन से कवर के नीचे थी इस कारण ऊपरी सतह हल्की गिली है, इस कारण पिच में थोड़ नमी होगी. ऊपरी सतह के नीच ज्यादा पानी नहीं दे पाए हैं, इस कारण निचली सतह सूखी रहेगी. शुरुआत में गेंदबाजों को थोड़ी सी मदद मिल सकती है लेकिन, पिच सख्त है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेगी.

Sun, Mar 19, 2023, 12:25 PM

जमकर बोला है विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला

विशाखापट्टनम में विराट कोहली ने छह मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 111.20 की औसत से 556 रन बनाए हैं. वहीं, रोहित शर्मा ने भी यहां पर छह मैच खेले हैं. टीम इंडिया के कप्तान ने 68.40 की औसत से 342 रन बनाए हैं.

Sun, Mar 19, 2023, 12:23 PM

लक्ष्य का पीछे करते हुए मिली ज्यादा जीत

विशाखपट्टनम में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने तीन मैच जीते हैं. वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच मैच जीते हैं.

Sun, Mar 19, 2023, 12:21 PM

विशाखापट्टनम में 10 साल से वनडे मैच नहीं हारी टीम इंडिया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

विशाखापट्टनम में टीम इंडिया पिछले 10 साल से कोई मैच नहीं हारी है. इस मैदान पर रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला है. इस मैदान में खेले गए कुल नौ मैच में भारत ने सात मुकाबले जीते हैं. एक मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, एक मैच टाई रहा था. 

Sun, Mar 19, 2023, 11:27 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया पिछले पांच वनडे मैच (India Vs Aus Head to Head)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले पांच वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया ने तीन में जीत दर्ज की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दो वनडे मैच जीते हैं. भारत से वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को आखिरी बार साल 2020 में जीत मिली थी. सिडनी में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 51 रन से हराया था. 

Sun, Mar 19, 2023, 11:26 AM

विशाखापट्टनम का मौसम (Vishakapatnam Weather Conditions)

विशाखापट्टनम के मौसम की बात करें तो यहां पर बीच-बीच में आंधी तूफान या बारिश के आसार हैं. ऐसे में बारिश के कारण मैच के ओवरों में कटौती हो सकती है. दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेलसियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक रहेगा.

Sun, Mar 19, 2023, 11:26 AM

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (ODI series team India squad)

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.

Sun, Mar 19, 2023, 11:25 AM

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम (ODI series Australia squad)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा.

 

Sun, Mar 19, 2023, 11:25 AM

107 रन से जीता था मैच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2019 में इस मैदान पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट खोकर 387 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (159 रन) और के.एल राहुल (102 रन) की मदद से 387 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 280 रन पर ढेर हो गई थी. टीम इंडिया ने ये मुकाबला 107 रन से जीता था. 

 

Sun, Mar 19, 2023, 11:23 AM

धोनी ने इसी मैदान में बनाए थे 148 रन

साल 2005 में विशाखापट्टनम के मैदान में महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ 148 रन की पारी खेली थी. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 356 रन बनाए थे. पाकिस्तान की टीम 298 रन पर ऑल आउट हो गई थी. इंडिया ने ये मैच 58 रन से जीता था. 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

तो क्या बदल जाएगा देश में GDP कैलकुलेशन का फॉर्मूला? 2011-12 नहीं ये साल हो सकता अब बेस ईयर

आसान नहीं होगी One Nation One Election की राह, कांग्रेस ही नहीं मोदी सरकार के लिए परेशानी खड़ी करेंगे ये 15 दल

Vivo T3 Ultra सेल में इन दो ट्रिक्स से सीधे बचेंगे 6000 रुपए, DSLR जैसा मिलेगा धांसू कैमरा, जानिए हर डीटेल