• होम
  • ट्रेंडिंग
  • G20 Summit 2023 LIVE Updates: जी20 समिट का दूसरा सेशन One Family शुरू, लीडर्स घोषणापत्र को मिली मंजूरी

G20 Summit 2023 LIVE Updates: जी20 समिट का दूसरा सेशन 'One Family' शुरू, लीडर्स घोषणापत्र को मिली मंजूरी

Written By:सुचिता मिश्रा Updated on: September 09, 2023, 05.27 PM IST,

g20 summit 2023 new delhi india live updates in Hindi dates schedule participating countries leaders joe biden Sunak Justin Trudeau Macron pm modi bilateral meeting latest news

G20 Summit 2023 LIVE Updates: जी-20 सम्‍मेलन आज शनिवार 09 सितंबर से शुरू हो गया. ये रविवार 10 सितंबर तक चलेगा. दुनियाभर के तमाम देशों के राष्‍ट्र प्रमुख और प्रतिनिधियों ने इस सम्‍मेलन में हिस्‍सा लिया. भारत पहली बार इस सम्‍मेलन की मेजबानी कर रहा है, ऐसे में दुनिया को अपनी संस्‍कृति, शक्ति और सामर्थ्‍य दिखाने के लिहाज से भारत के पास ये बड़ा मौका है. पहले सेशन में तमाम अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. अपने भाषण की शुरुआत करते समय पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया को 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' का मंत्र दिया. साथ ही अफ्रीकन यूनियन के स्‍थायी सदस्‍य बनने की घोषणा की. दो दिवसीय इस सम्‍मेलन के बीच पीएम मोदी तमाम देशों के साथ 15 द्विपक्षीय बैठक भी करने वाले हैं, जिसका सिलसिला शुक्रवार की शाम से शुरू हो चुका है. 

Follow Live Updates for Delhi G20 Summit 2023

हाइलाइट्स

Sat, Sep 09, 2023, 05:19 PM

MDB को मजबूत करने लिए समूह गठित

बहुपक्षीय विकास बैंक (MDB) को मजबूत करने पर जी-20 स्वतंत्र विशेषज्ञ समूह की स्थापना की गई थी और इसने अपना खंड-1 प्रस्तुत किया है. उनकी रिपोर्ट में 2 खंड हैं, पहला खंड पहले ही प्रस्तुत किया जा चुका है. रिपोर्ट एक ट्रिपल एजेंडे की सिफारिश करती है जो बेहतर, बड़े और अधिक प्रभावी MDBs के आह्वान के साथ मेल खाता है...एमडीबी को मजबूत करने का तीसरा बिंदु विश्व बैंक की वित्तपोषण क्षमता को बढ़ाने की दिशा में सामूहिक रूप से काम करने पर समझौता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

Sat, Sep 09, 2023, 05:16 PM

आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बताया, G-20 नेताओं ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा की और माना कि यह अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है.

 

Sat, Sep 09, 2023, 05:15 PM

बहुपक्षीय विकास बैंक की जरूरत पर सहमित

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि बेहतर, बड़े और अधिक प्रभावी बहुपक्षीय विकास बैंक (MDB) की जरूरत पर सहमति व्यक्त की गई. बेहतर बड़े और अधिक प्रभावी एमडीबी का होना जरूरी है क्योंकि दुनिया भर से विकासात्मक मांगें बहुत बढ़ रही हैं, इसलिए इन संस्थानों को बेहतर और बड़ा बनाना होगा.

 

Sat, Sep 09, 2023, 05:00 PM

जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की घोषणा

यूक्रेन में युद्ध के संबंध में बाली में हुई चर्चा को दोहराते हुए हमने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासभा(A/RES/ES-11/1 और A/RES/ES-11/6) प्रस्तावों पर अपने राष्ट्रीय रुख को दोहराया और इस बात पर ज़ोर दिया कि सभी देशों को संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुरूप, सभी राज्यों को किसी भी राज्य की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता या राजनीतिक स्वतंत्रता के खिलाफ क्षेत्रीय अधिग्रहण की धमकी या बल के उपयोग से बचना चाहिए.परमाणु हथियारों का उपयोग या उपयोग की धमकी अस्वीकार्य है.

 

Sat, Sep 09, 2023, 04:17 PM

क्रिप्टो पर पॉलिसी को लेकर चर्चा: निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को जी20 वित्तीय समावेशन कार्य योजना में भी एकीकृत किया गया है, जो 2024 और 2026 के बीच चलेगा. वित्त मंत्री ने कहा, क्रिप्टो पर पॉलिसी को लेकर चर्चा भी हुई, जी20 बैठक में विकासशील देशों की चर्चा पर जोर दिया गया. पीएम मोदी ने नई दिल्ली डिक्लेरेशन पास किया. सोशल सेक्टर पर ज्यादा जोर दिया गया. 21वीं सदी की वैश्विक चुनौतियों पर खासतौर पर चर्चा की गई। डीपीआई को लेकर भी चर्चा हुई. वित्तीय संस्थाओं के विकास पर सभी देशो के साथ चर्चा की गई। कोई भी देश पीछे ना छूटे इसका ध्यान रखा गया.

 

Sat, Sep 09, 2023, 04:16 PM

'वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट' को दुनिया तक पहुंचाने के लिए अच्छा अवसर

त्रिपुरा CM माणिक साहा ने कहा, जब से भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिली है, सभी प्रदेशों में बहुत मेहनत की है. प्रधानमंत्री मोदी चाहते थे कि जी-20 एक ही जगह न हो पूरे देश में हो. त्रिपुरा में भी जी-20 विज्ञान शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया. बाहर से जो प्रतिनिधि आए थे, उन्होंने बहुत तारीफ की. इससे 'वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट' को दुनिया तक पहुंचाने के लिए भी एक अच्छा अवसर मिला है.

 

Sat, Sep 09, 2023, 04:11 PM

लीवरेज एडु ने नाइजीरिया में 8.4 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की

शिक्षा मंच लीवरेज एडु ने अफ्रीकी देश नाइजीरिया में अपने परिचालन का विस्तार करते हुए वहां 8.4 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की है. कंपनी ने शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान ‘नाइजीरिया-भारत डिजिटल अर्थव्यवस्था वार्ता’ के दौरान यह घोषणा की. इस दौरान लीवरेज एडु के संस्थापक और सीईओ अक्षय चतुर्वेदी ने नाइजीरिया सरकार के अधिकारियों और नाइजीरियाई उद्यमियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी नाइजीरियाई युवाओं के लिए उच्च शिक्षा के अधिक विकल्प उपलब्ध कराने के लिए उत्साहित हैं.

Sat, Sep 09, 2023, 03:55 PM

पीएम मोदी ने G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन घोषणा को अपनाने की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक खुशखबरी मिली है कि हमारी टीम के कठिन परिश्रम और आप सबके सहयोग से जी 20 लीडर समिट के डिक्लेरेशन पर सहमति बनी है. मेरा प्रस्ताव है कि लीडर्स डिक्लेरेशन को भी अपनाया जाए. मैं भी इस डिक्लेरेशन को अपनाने की घोषणा करता हूं.

Sat, Sep 09, 2023, 03:43 PM

G20 Summit LIVE: जी20 शेरपाओं, मंत्रियों और सभी अधिकारियों को धन्यवाद: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने संयुक्त घोषणा को संभव बनाने के लिए जी20 शेरपाओं, मंत्रियों और सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया.

Sat, Sep 09, 2023, 03:29 PM

G20 Summit LIVE: जी20 का दूसरा सत्र शुरू, जी20 लीडर्स घोषणापत्र को मंजूरी

जी20 का दूसरा सत्र शुरू हो चुका है. पीएम नरेंद्र मोदी इस समय संबोधित कर रहे हैं.  इस सत्र में 'वन फैमिली' पर चर्चा हो रही है. जी20 लीडर्स घोषणापत्र को मंजूरी दी गई है. पीएम मोदी ने कहा, सबका प्रयास की भावना के साथ, आज G-20 के इस मंच पर भारत के कुछ सुझाव भी हैं. आज समय की मांग है कि सभी देश फ्यूयू ब्लेंडिंग के क्षेत्र में साथ मिलकर काम करें. हमारा प्रस्ताव है कि पेट्रोल में इथेनॉल ब्लेंडिंग को ग्लोबल स्तर पर 20 परसेंट तक ले जाने के लिए इनिशिएटिव लिया जाए या फिर दुनिया की भलाई के लिए हम कोई और ब्लेंडिंग मिक्स निकालने पर काम करें, जिससे एनर्जी सप्लाई बनी रहे और क्‍लाइमेट भी सुरक्षित रहे. इस संदर्भ में आज हम Global Biofuel Alliance लॉन्च कर रहे हैं. 

Sat, Sep 09, 2023, 03:20 PM

G20 Summit LIVE: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक करेंगे अक्षरधाम का दौरा

जी20 की बैठक के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की काफी चर्चा हो रही है. ऋषि सुनक पहली बार भारत आए हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान वो रविवार, 10 सितंबर को दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर भी घूमने जाएंगे.

Sat, Sep 09, 2023, 02:43 PM

G20 Summit 2023 LIVE Updates: पीएम ने फुमियो किशिदा के साथ की द्विपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक की. कुछ समय बाद जी20 का दूसरा सेशन वन फैमिली शुरू होगा.

Sat, Sep 09, 2023, 02:06 PM

G20 Summit 2023 Live: पीएम मोदी और यूके के पीएम सुनक के बीच द्विपक्षीय बैठक

जी20 का पहला सत्र खत्‍म होने के बाद बाइलेटरल मीटिंग्‍स का दौर शुरू हो गया है. अभी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूके के पीएम ऋषि सुनक के बीच द्विपक्षीय बैठक चल रही है.

Sat, Sep 09, 2023, 02:03 PM

 G20 Summit LIVE: पीएम ने शेयर कीं जी20 शिखर सम्मेलन की झलकियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर जी20 शिखर सम्मेलन की झलकियां शेयर की हैं. ट्वीट में लिखा है, 'दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में सुबह प्रोडक्टिव रही.'

Sat, Sep 09, 2023, 01:44 PM

G20 Summit - 2023 LIVE Updates: बंदरगाह कनेक्टिविटी समझौते का अनावरण करने के लिए तैयार हैं ये देश

G20 शिखर सम्मेलन के दौरान तमाम अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बीच अमेरिका, भारत, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, यूरोपीय संघ रेलवे, बंदरगाह कनेक्टिविटी समझौते का अनावरण करने के लिए तैयार हैं. 

Sat, Sep 09, 2023, 01:27 PM

G20 Summit 2023 Live: पीएम मोदी ने दिया वन सन, वन वर्ल्‍ड और वन ग्रिड पर जोर

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि- वन अर्थ विषय पर जी20 शिखर सम्मेलन के प्रथम सत्र में भाषण दिया. इस बीच मानव केंद्रित विकास को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया, जिस पर भारतीय संस्कृति ने हमेशा जोर दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह एक पृथ्वी की भावना के साथ है कि भारत ने LiFE मिशन जैसी पहल पर काम किया है, अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष पर जोर दिया है, ग्रीन ग्रिड पहल शुरू की है - एक सूर्य, एक विश्व, एक ग्रिड, सौर ऊर्जा का उपयोग, प्राकृतिक खेती और राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन को प्रोत्साहित किया.

 

Sat, Sep 09, 2023, 12:35 PM

G20 Summit 2023 Live: G-20 में 10 सितंबर के कार्यक्रम का शेड्यूल

 

  • सुबह 8:15 से 9:00 बजे- राजघाट पर नेताओं और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों का आगमन और राजघाट पर लीडर्स लाउंज के अंदर शांति दीवार पर हस्ताक्षर करेंगे.
  • सुबह 9:00 से 9:20 बजे- महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि और महात्मा गांधी के पसंदीदा भक्ति गीत का लाइव प्रदर्शन. 
  • सुबह 9:20 बजे- नेता और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख लीडर्स भारत मंडपम के लिए प्रस्थान करेंगे. 
  • सुबह 9:40 से 10:15 बजे- शिखर सम्मेलन स्थल भारत मंडपम में नेताओं और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों का आगमन. 
  • सुबह 10:15 से 10:28 बजे- भारत मंडपम के साउथ प्लाजा, लेवल 2 में वृक्षारोपण समारोह.
  • सुबह 10:30 से 12:30 बजे- तीसरे सत्र का आयोजन. तीसरा सत्र 'वन फ्यूचर' होगा. इसके बाद संयुक्त बयान जारी किया जाएगा.

Sat, Sep 09, 2023, 12:35 PM

G20 Summit 2023 Live: पीएम आज करेंगे 4 द्विपक्षीय बैठकें

लंच के बाद पीएम नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज जी20 शिखर सम्मेलन से इतर चार द्विपक्षीय बैठकें करने की उम्मीद है. पीएम मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ आमने-सामने बैठकर बातचीत करेंगे. 

Sat, Sep 09, 2023, 12:22 PM

G20 Summit LIVE: जी20 सम्‍मेलन के बीच आईं ये तस्‍वीरें, आप भी देखें

जी20 सम्‍मेलन का पहला सत्र चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों/शासनाध्यक्षों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों ने दिल्ली के भारत मंडपम में जी20 शिखर सम्मेलन के प्रथम सत्र में भाग लिया है. इस बीच वहां से कुछ तस्‍वीरें सामने आयीं हैं. आप भी देखें-

Sat, Sep 09, 2023, 11:44 AM

G20 Summit 2023 Live: पीएम मोदी ने एयू के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी को गले लगाकर दी बधाई

जी20 शिखर सम्मेलन के पहले सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (एयू) के अध्यक्ष, अज़ाली असौमानी को गले लगाकर दी जी20 का स्थायी सदस्य बनने की बधाई.

Sat, Sep 09, 2023, 11:15 AM

G20 Summit 2023 Live: पीएम मोदी की सीट के आगे लिखा है भारत

जी20 समिट में गौर करने वाली बात ये है कि पीएम नरेंद्र मोदी की सीट के आगे इंडिया की जगह भारत लिखा गया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक्स पर लिखा, 'उम्मीद और विश्वास का नया नाम - भारत.'

Sat, Sep 09, 2023, 11:09 AM

G20 Summit 2023 Live: पीएम ने कहा कि सबके साथ मिलकर चलने का समय

कोविड-19 के बाद विश्व में बहुत बड़ा संकट विश्वास के अभाव का आया है. युद्ध ने ट्रस्ट डेफिसिट को और गहरा किया है. जब हम कोविड को हरा सकते हैं तो आपसी अविश्वास के तौर पर आए संकट को भी हरा सकते हैं. हम सब मिलकर ग्लोबल ट्रस्ट डेफिसिट को एक विश्वस और एक भरोसे में बदलें. ये सबको साथ मिलकर चलने का समय है.

Sat, Sep 09, 2023, 11:00 AM

G20 Summit LIVE: पीएम ने दिया 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' का मंत्र

जी 20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, 'आज, जी 20 के अध्यक्ष के रूप में, भारत दुनिया से वैश्विक विश्वास की कमी को विश्वास और निर्भरता में बदलने का आह्वान करता है. यह हम सभी के लिए एक साथ आगे बढ़ने का समय है. इस बार 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' का मंत्र हमारे लिए पथ प्रदर्शक बन सकता है. चाहे वो उत्तर और दक्षिण के बीच विभाजन हो, पूर्व और पश्चिम के बीच की दूरी हो, भोजन और ईंधन का प्रबंधन हो, आतंकवाद हो , साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा या जल सुरक्षा, हमें भावी पीढ़ियों के लिए इसका ठोस समाधान ढूंढना होगा.'

 

Sat, Sep 09, 2023, 10:52 AM

G20 Summit LIVE: अफ्रीकन यूनियन जी20 का स्‍थायी सदस्‍य बना

जी20 समिट के उद्घाटन भाषण में पीएम मोदी ने अफ्रीकी यूनियन की सदस्‍यता का ऐलान किया. इस बीच पीएम ने जी20 के स्थायी सदस्य के रूप में अफ्रीकी संघ के प्रमुख को अपनी सीट लेने के लिए आमंत्रित किया. अब से G20 को G21 कहा जाएगा.

Sat, Sep 09, 2023, 10:44 AM

G20 Summit 2023 Live: 21वीं सदी का यह समय पूरी दुनिया को नई दिशा देने वाला है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज हम जिस स्थान पर एकत्रित हैं, यहां कुछ किमी दूर ढाई हजार साल पुराना स्तंभ लगा है. इस पर प्राकृतिक भाषा में लिखा है कि मानवता का कल्याण और सुख सदैव सुनिश्चित किया जाए. ढाई हजार साल पहले भारत की धरती ने ये संदेश पूरी दुनिया को दिया था. 21वीं सदी का यह समय पूरी दुनिया को नई दिशा देने वाला है. दुनिया हमसे नए समाधान मांग रहे हैं. इसलिए हमें अपने हर दायित्व को निभाते हुए आगे बढ़ना है.

Sat, Sep 09, 2023, 10:29 AM

G20 Summit LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू

मोरक्‍को में आए भूकंप के लिए संवेदना प्रकट की. बोले पूरा विश्‍व मोरक्‍को के साथ है...भारत मोरक्‍को की सहायता करने को तत्‍पर है.

Sat, Sep 09, 2023, 10:26 AM

G20 Summit 2023 Live: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी भारत मंडपम पहुंचे

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए आयोजन स्थल भारत मंडपम पर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी उनका स्‍वागत कर रहे हैं.

Sat, Sep 09, 2023, 10:19 AM

G20 Summit LIVE: कार्यक्रम का पहला सेशन 'One Earth' के साथ शुरू होगा

करीब-करीब सभी मेहमान भारत मंडपम पहुंच चुके हैं. पीएम ने सभी का स्‍वागत किया है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन का इंतजार है. 10:30 बजे से जी20 सम्‍मेलन की शुरुआत हो जाएगी. कार्यक्रम का पहला सेशन 'One Earth' के साथ शुरू होगा.

Sat, Sep 09, 2023, 10:08 AM

G20 Summit 2023 Live: यूनाइटेड किंगडम के पीएम ऋषि सुनक भारत मंडपम पहुंचे, पीएम मोदी ने गले लगाकर किया स्‍वागत

यूनाइटेड किंगडम के पीएम ऋषि सुनक भारत मंडपम पहुंचे. पीएम नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से उनका स्‍वागत किया और उन्‍हें गले लगाया. उनके अलावा रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो भी जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे. 

Sat, Sep 09, 2023, 09:57 AM

G20 Summit 2023 Live: जापान के पीएम फुमियो किशिदा समेत इन देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष भारत मंडपम पहुंचे

जापान के पीएम फुमियो किशिदा, इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन औरयूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल भी दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी गर्मजोशी से उनका स्‍वागत कर रहे हैं.

 

Sat, Sep 09, 2023, 09:51 AM

G20 Summit LIVE: भारत मंडपम में पहुंच चुके हैं ये दिग्‍गज नेता

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, स्पेन की उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे, नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद कुमार जुगनौथ दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंच चुके हैं.

वहीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस, ओईसीडी (आर्थिक सहयोग और विकास संगठन) के महासचिव माथियास कॉर्मन, इवेला-विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक के नगोजी ओकोन्जो, कोमोरोस के राष्ट्रपति, अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी, ओमान वीसी असद बिन तारिक बिन तैमुर अल सईद इनसे पहले ही कार्यक्रम स्‍थल पर आ गए थे.

Sat, Sep 09, 2023, 09:45 AM

G20 Summit 2023 Live: भारत मंडपम में ओडिशा का कोणार्क व्हील

पीएम मोदी भारत मंडपम में जिस जगह पर मेहमानों का स्‍वागत कर रहे हैं, उस जगह पर ओडिशा के कोणार्क व्हील का प्रदर्शन किया गया है. कोणार्क चक्र का निर्माण 13वीं शताब्दी में राजा नरसिम्हादेव-प्रथम के शासनकाल में किया गया था. ये भारत के प्राचीन ज्ञान, उन्नत सभ्यता और वास्तुशिल्प उत्कृष्टता का प्रतीक है. कोणार्क चक्र की घूमती गति समय, कालचक्र के साथ-साथ प्रगति और निरंतर परिवर्तन का प्रतीक है. यह लोकतंत्र के पहिये के एक शक्तिशाली प्रतीक के रूप में कार्य करता है जो लोकतांत्रिक आदर्शों के लचीलेपन और समाज में प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

Sat, Sep 09, 2023, 09:30 AM

G20 Summit LIVE: शेख हसीना समेत कई देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष भारत मंडपम पहुंचे

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना समेत कई देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष और कई संगठनों के चीफ दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम में पहुंच चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी उनका स्‍वागत कर रहे हैं.

Sat, Sep 09, 2023, 09:25 AM

G20 Summit 2023 Live: जी20 सम्‍मेलन के लिए भारत मंडपम में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू

जी20 सम्‍मेलन के लिए भारत मंडपम में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. पीएम नरेंद्र मोदी मेहमानों का स्‍वागत कर रहे हैं. कुछ समय में कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी.

Sat, Sep 09, 2023, 09:21 AM

G20 Summit LIVE: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस भारत पहुंचे

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. कुछ ही समय में भारत मंडपम में जी20 शिखर सम्‍मेलन का कार्यक्रम शुरू होगा.

Sat, Sep 09, 2023, 09:06 AM

G20 Summit 2023 Live: ये 20 देश हैं जी20 देश का हिस्‍सा

जी-20 ग्रुप में भारत के अलावा फ्रांस, चीन, कनाडा, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, अमेरिका, यूके, तुर्की, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, रूस, मैक्सिको, जापान, इटली, इंडोनेशिया तथा 20वें सदस्य के तौर पर यूरोपीय संघ शामिल है.

Sat, Sep 09, 2023, 08:33 AM

G20 Summit 2023 Live: दुनियाभर से आए नेताओं के स्‍वागत के लिए भारत मंडपम पहुंचे पीएम

जी-20 समिट का आज पहला दिन है. कुछ देर में प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी. इसके लिए शनिवार को सुबह सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्थल भारत मंडपम पहुंच चुके हैं. यहां उन्होंने कार्यक्रम को लेकर जानकारी ली और तैयारियों के बारे में जाना. यहां पीएम मोदी वैश्विक नेताओं का स्‍वागत करेंगे.

Sat, Sep 09, 2023, 08:24 AM

G20 Summit 2023 Live: आज इनके साथ होगी द्विपक्षीय मीटिंग

जी20 कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी कई बाइलेटरल मीटिंग्‍स भी करने वाले हैं. शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मॉरीशस के पीएम के साथ मीटिंग कर चुके हैं. आज पीएम मोदी जर्मनी, ब्रिटिश, जापानी और इतालवी समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

Sat, Sep 09, 2023, 08:22 AM

G20 Summit LIVE: जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्‍ली पहुंचे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति और जर्मन चांसलर

भारत में जी-20 सम्‍मेलन में शामिल होने के लिए दुनिया के तमाम दिग्‍गज के आने का सिलसिला अभी भी जारी है. कुछ देर पहले ही जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ भी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे. उनसे कुछ देर पहले ही इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत आए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जोको विडोडो को लेकर सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर लिखा- जकार्ता में शिखर सम्मेलन के बाद जी20 शिखर सम्मेलन के लिए आपको दिल्ली में देखना अद्भुत है.

Sat, Sep 09, 2023, 08:17 AM

G20 Summit 2023 Live: पीएम मोदी ने किया ब्राजील के राष्‍ट्रपति का स्‍वागत

ब्राजील के राष्ट्रपति Luiz Inácio Lula da Silva भी दिल्‍ली पहुंच चुके हैं. उनके आगमन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि भारत में ब्राजील के राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. मैं हाल ही में जोहान्सबर्ग में उनसे मिला था और जी20 शिखर सम्मेलन में उनसे दोबारा मिलने का अवसर पाकर मैं खुश हूं. तमाम विषयों पर उनके विचारों का उत्सुकता से इंतजार किया जाएगा.

Sat, Sep 09, 2023, 08:15 AM

G20 Summit LIVE: आज राष्‍ट्रपति भवन में नहीं होगा 'चेंज ऑफ गार्ड' समारोह

राष्ट्रपति भवन में आज 'चेंज ऑफ गार्ड' समारोह नहीं होगा. जी20 शिखर सम्मेलन की वजह से ये फैसला लिया गया है. ये समारोह एक सैन्य परंपरा है.

Sat, Sep 09, 2023, 07:50 AM

G20 Summit 2023 Live: जानिए भारत मंडपम में आज किस समय क्‍या होगा?

जी20 समिट में शामिल होने के लिए देश दुनिया से तमाम नेता भारत आ चुके हैं. आज 09 सितंबर शनिवार से इस सम्‍मेलन का आगाज होगा. कार्यक्रम का आयोजन प्रगति मैदान के भारत मंडपम में किया जा रहा है. यहां जान लीजिए 09 सितंबर 2023 को भारतीय समयानुसार संभावित कार्यक्रम-

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

09:20-10:20 बजे: भारत मंडपम में आगमन

10:30-13:30 बजे : सत्र 1 - वन अर्थ

13:30-15:00 बजे : बैठकें चलेंगी

15:00-16:45 बजे : सत्र 2 - वन फैमिली

16:45-17:30 बजे: बैठकें चलेंगी

19:00 - 21:15: राष्ट्रपति द्वारा रात्रि भोज का आयोजन

Fri, Sep 08, 2023, 08:53 PM

बाइडेन और PM मोदी की हुई मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कई मुद्दों पर चर्चा की, इससे भारत, अमेरिका के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे.

Fri, Sep 08, 2023, 07:34 PM

जो बाइडेन दिल्ली पहुंचे

जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन नयी दिल्ली पहुंचे. वे अपने होटल के लिए निकल चुके हैं. पीएम मोदी के साथ द्वपक्षीय बैठक होगी.

Fri, Sep 08, 2023, 07:33 PM

कई भाषाओं में प्रतिनिधियों का होगा स्वागत

जी20 प्रतिनिधियों और अन्य अंतरराष्ट्रीय मेहमानों को यहां शिखर सम्मेलन स्थल पर प्रतिनिधिमंडल केंद्र में प्रवेश करने पर फ्रेंच में ‘बिएनवेन्यू’ से लेकर तुर्की में ‘होसगेल्डिनिज’ तक कई भाषाओं में स्वागत किया जाएगा. ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना के साथ हॉल नंबर 14 पर बनाए गए प्रतिनिधिमंडल कार्यालयों में सभी जी20 सदस्य देशों और आमंत्रित देशों की भाषाओं में स्वागत मुद्रित किया गया है. रंग-बिरंगी पृष्ठभूमि में जर्मन में ‘विलकोमेन’ से लेकर इंडोनेशियाई में ‘सेलामत डेटांग’ और स्पेनिश में ‘बिएनवेनिडो’ से लेकर तुर्की में ‘होसगेल्डिनिज’ लिखे गए हैं.

Fri, Sep 08, 2023, 07:33 PM

जिनपिंग के नहीं आने का महत्व नहीं दिया भारत

भारत ने शुक्रवार को जी20 शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अनुपस्थिति और यूक्रेन संघर्ष पर वार्ता के पटरी से उतरने की आशंका को यह कह कर महत्व नहीं दिया कि वह सभी देशों को एक मंच पर लाने में कामयाब रहा है. यह अगले दो दिनों में शिखर सम्मेलन के दौरान दिखेगा. जी20 शिखर सम्मेलन से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि चीन एक बहुपक्षीय खिलाड़ी है और बहुपक्षीय चर्चा में मुद्दे द्विपक्षीय मुद्दों से अलग होते हैं.

Fri, Sep 08, 2023, 05:30 PM

IMF चीफ ने संबलपुरी गाने पर लगाए ठुमके

जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आईं अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) प्रमुख क्रिस्टलिना जॉर्जीवा हवाई अड्डे पर खुद को संबलपुरी गाने पर थिरकने से रोक नहीं सकीं. दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने पर जॉर्जीवा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया जिसमें एक सांस्कृतिक नृत्य प्रदर्शन भी शामिल था. यहां तक कि जब सांस्कृतिक टीम ने उनके स्वागत के लिए संबलपुरी गीत पर पारंपरिक लोक नृत्य का प्रदर्शन किया, तो जॉर्जीवा खुद को रोक नहीं सकीं और उन्होंने खुद ही दो-चार ठुमके लगाने का प्रयास किया. उन्होंने कलाकारों की सराहना भी की.

Fri, Sep 08, 2023, 05:28 PM

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ‘भारत का दामाद’ बताए जाने के संदर्भ का हवाला देते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए नयी दिल्ली का उनका दौरा ‘‘बहुत खास’’ है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति सुनक की शादी अक्षता मूर्ति से हुई है.  सुनक का शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता का कार्यक्रम है. सुनक ने तीन दिवसीय दौरे के लिए रवाना होने से पहले ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘मैं स्पष्ट फोकस के साथ जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहा हूं. वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिर करना है. अंतरराष्ट्रीय संबंध बनाना है. सबसे कमजोर लोगों का समर्थन करना है.’’

Fri, Sep 08, 2023, 02:48 PM

G20 Summit LIVE: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस समेत ये मेहमान दिल्‍ली पहुंचे

G20 सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए दिल्‍ली में मेहमानों के आगमन का सिलसिला जारी है. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. रेलवे, कोयला और खान राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने उनका स्वागत किया.ओमान के प्रधानमंत्री और सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद भी जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली आ चुके हैं, वहीं संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली आ चुके हैं.

 

Fri, Sep 08, 2023, 02:43 PM

G20 Summit 2023 Live: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी पहुंचे दिल्‍ली

बांग्‍लादेश की पीएम शेख हसीना और यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के बाद जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए दिल्‍ली पहुंच चुके हैं.

Fri, Sep 08, 2023, 02:30 PM

G20 Summit LIVE:  क्‍या कहता है G20 का लोगो कमल, जानिए इसके मायने? 

क्या आप जानते हैं कि G20 शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रीय राजधानी को सजाने वाले G20 लोगो में कमल क्या दर्शाता है? ये भारत का राष्ट्रीय फूल है जो चुनौतियों के बीच विकास को दर्शाता है. हताशा के समय में भी आशा देता है कि हम हर हाल में सभी परेशानियों से पार पाते हुए कमल की तरह ही खिल उठेंगे. अगर हम सब चाहें दुनिया में भी क्राइसिस के हालातों में भी विकास कर सकते हैं और दुनिया को एक अच्छी जगह बना सकते हैं.

Fri, Sep 08, 2023, 02:27 PM

G20 Summit 2023 Live: क्‍या है जी-20 का काम?

जी-20 का मूल एजेंडा आर्थिक सहयोग और वित्तीय स्थिरता का है, लेकिन समय के साथ व्यापार, जलवायु परिवर्तन, सस्टेनेबल डेवलपमेंट, स्वास्थ्य, कृषि और भ्रष्टाचार निरोधी एजेंडा भी इसमें शामिल कर लिया गया है. इसमें दो समानांतर तरीकों से चर्चा होती है, पहला फाइनेंशियल और दूसरा शेरपा ट्रैक. फाइनेंशियल ट्रैक में बातचीत का काम वित्त मंत्री संभालते हैं और शेरपा ट्रैक में शेरपा यानी वह व्यक्ति जिसे सरकार शेरपा के तौर पर नियुक्त करती है. चूंकि दुनिया की जीडीपी में 85 फीसदी हिस्सा जी-20 देशों का है. वहीं दुनिया के व्यापार में 75 फीसदी की हिस्सेदारी भी इन्हीं की है, ऐसे में इनकी बैठक को काफी अहम माना जाता है. इनका काम सभी सदस्य देशों के साथ समन्वय बनाना और नेगोशिएट करना होता है.

Fri, Sep 08, 2023, 02:21 PM

G20 Summit LIVE: जी-20 की मेजबानी से भारत को होंगे ये फायदे

- दुनिया की जीडीपी में 85 फीसदी हिस्सा जी-20 देशों का है. वहीं दुनिया के व्यापार में 75 फीसदी की हिस्सेदारी भी इन्हीं की है. इस लिहाज से ये सम्‍मेलन बहुत महत्‍वपूर्ण है. इसकी मेजबानी से भारत को वैश्विक मंच पर प्रमुख खिलाड़ी बनने का मौका मिल रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- ये वो समय है जब दुनिया में अफरातफरी का माहौल है. दुनिया कोविड महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के साइड इफेक्‍ट्स झेल रही है. ऐसे में जी20 की मेजबानी के जरिए भारत के पास दुनिया को अपनी शक्ति, सामर्थ्‍य और संस्‍कृति को प्रदर्शित करने का बेहतर मौका है. इससे दुनिया में भारत की आवाज और बुलंद होगी. साथ ही भारत के G20 सदस्‍य देशों के साथ व्‍यापार संबन्‍ध मजबूत होंगे.

- इस समय भारत दुनिया में तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्‍यवस्‍था के रूप में उभर रहा है. दुनिया में नए भारत की तस्‍वीर सामने आई है. ऐसे में जी20 सम्‍मेलन के आयोजन के जरिए भारत के पास दुनिया के सामने अधिक निवेश को आकर्षित करने के लिए अपनी क्षमता और उपलब्धियों का प्रदर्शन करने का पूरा मौका है. साथ ही स्‍टार्टअप इकोसिस्‍टम के लिए भी ये बैठक काफी अहम है.

- हाल ही में जी20 को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने पीटीआई को दिए इंटरव्‍यू में कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता के कई सकारात्मक परिणाम आए हैं. जी20 को दुनिया भविष्‍य के रोडमैप के तौर पर देख रही है. भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र होगा. इन बातों से ये स्‍पष्‍ट है कि जी20 के जरिए भारत एक नई तस्‍वीर, शक्ति और सामर्थ्‍य को दुनिया के सामने रखेगा, ताकि नए अवसर और निवेश से भारत की आर्थिक गति को मजबूती मिले और भारत की विकसित राष्‍ट्र बनने की राह आसान हो सके.

Fri, Sep 08, 2023, 02:13 PM

G20 Summit 2023 Live: जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्‍ली पहुंचे यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक

यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने उनका स्वागत किया.

Fri, Sep 08, 2023, 02:10 PM

G20 Summit LIVE: जी20 से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर बदला कवर फोटो

जी 20 शिखर सम्मेलन शुरू होने से ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर अपना कवर फोटो बदल लिया है. उन्‍होंने भारत मंडपम का फोटो लगाया है. भारत मंडपम में ही जी20 का आयोजन होने जा रहा है, जिसके लिए इसे भव्‍य तरीके से सजाया गया है.

Fri, Sep 08, 2023, 01:25 PM

G20 Summit 2023 Live: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पहुंची दिल्‍ली

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचीं. उनका स्‍वागत रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने किया. शेख हसीना के साथ आज शाम पीएम नरेंद्र मोदी बाइलेटरल मीटिंग करेंगे.

 

Fri, Sep 08, 2023, 01:23 PM

G20 Summit LIVE: पुतिन-जिनपिंग के न आने से समिट पर कोई असर नहीं

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आ रहे हैं. इसको लेकर जर्मनी के राजदूत ने अपनी बात रखते हुए कहा कि उनके न आने से इस समिट पर कोई असर देखने को नहीं मिलेगा.

Fri, Sep 08, 2023, 01:17 PM

G20 Summit 2023 Live: दुल्‍हन की तरह से सजाई गई है दिल्‍ली

जी20 के चलते पूरी दिल्‍ली को दुल्‍हन की तरह सजाया गया है. राजघाट, जामा मस्जिद, कुतुब मीनार से लेकर तमाम जगहों पर खूबसूरत पेंटिंग्‍स, फूलों आदि सजावट की गई है. यहां देखिए कुछ जगहों के दृश्‍य.

Fri, Sep 08, 2023, 01:14 PM

G20 Summit LIVE: कौन से देश हैं G20 के सदस्‍य

जी-20 को सबसे बड़ा वैश्विक संगठन माना जाता है. इसके सदस्‍य देशों में भारत के अलावा फ्रांस, चीन, कनाडा, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, अमेरिका, यूके, तुर्की, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, रूस, मैक्सिको, जापान, इटली, इंडोनेशिया तथा 20वें सदस्य के तौर पर यूरोपीय संघ शामिल है.

Fri, Sep 08, 2023, 01:13 PM

G20 Summit 2023 Live: हर साल अलग देश करता है जी-20 की अध्‍यक्षता

जी-20 की बैठक की अध्‍यक्षता हर साल अलग देश करता है. पिछले साल ये बैठक इंडो‍नेशिया में हुई थी. उसके बाद इंडोनेशिया ने इस अध्‍यक्षता को भारत को सौंप दिया. इस साल भारत इस समूह की मेजबानी कर रहा है. इसके बाद वो ब्राजील को ये जिम्‍मा सौंपेगा और अगले साल ये बैठक ब्राजील में आयोजित होगी.

Fri, Sep 08, 2023, 01:10 PM

G20 Summit 2023 LIVE: भारत रवाना होने से पहले ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया पर ये लिखा

भारत रवाना होने से पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋृषि सुनक ने एक्स पर लिखा है किमैं स्पष्ट फोकस के साथ G20 शिखर सम्मेलन में जा रहा हूं. वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिर करना, अंतर्राष्ट्रीय संबंध बनाना और सबसे कमजोर लोगों का समर्थन करना इसका हिस्सा है.पुतिन फिर से जी20 में उपस्थित होने में विफल रहे हैं, लेकिन हम यूक्रेन के समर्थन के साथ उपस्थित होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

Fri, Sep 08, 2023, 12:59 PM

G20 Summit 2023 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम इनके साथ इनके साथ होगी द्विपक्षीय बातचीत

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज दिल्ली में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनौथ से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जुगनौथ, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ तीन द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.

Fri, Sep 08, 2023, 12:55 PM

G20 Summit LIVE: वसुधैव कुटुंबकम की थीम के साथ हो रहा जी20 का आयोजन

जी20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को दिल्ली में वसुधैव कुटुंबकम- एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य की थीम के साथ होगा. बता दें कि G-20 को ग्रुप ऑफ ट्वेंटी कहा जाता है, इस समूह के 19 देश सदस्य हैं, ग्रुप का 20वां सदस्य यूरोपीय संघ है. जी-20 समिट का आयोजन साल में एक बार होता है, हालांकि 2008 से शुरुआत के बाद 2009 और 2010 साल में जी-20 समिट का आयोजन दो-दो बार किया गया था. इस सम्‍मेलन में ग्रुप के सदस्‍य देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष को बुलाया जाता है और कुछ अन्‍य देशों को भी बुलाया जाता है. इसके बाद सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष बैठकर कई मुद्दों पर चर्चा करते हैं. भारत की अध्‍यक्षता में इस साल जी-20 सम्‍मेलन दिल्‍ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने जा रहा है. ये है दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम के दृश्यय-

Fri, Sep 08, 2023, 12:46 PM

G20 Summit 2023 Live: अमेरिका की वित्त मंत्री Janet L.Yellen ने कही ये बड़ी बात

G20 को लेकर अमेरिका की वित्त मंत्री Janet L.Yellen ने रूस और यूक्रेन युद्ध पर बड़ी बात कही है. वर्ल्ड बैंक की तरफ से हाई इंटरेस्ट रेट और स्लो ग्लोबल ग्रोथ के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए अमेरिका की वित्त मंत्री Janet L.Yellen ने कहा कि "निश्चित रूप से, हमें पता है कि ग्लोबल ग्रोथ कितना रिस्क पर है. सबसे ज्यादा प्रभाव यूक्रेन पर रूस के युद्ध का है, जिससे ऊर्जा और खाने की कीमतें बढ़ गई हैं. कई जी20 समिट में बार-बार ये बात रखी गई है कि ग्लोबल ग्रोथ के लिए हम जो सबसे महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं, वह है रूस यूक्रेन पर अपने क्रूर युद्ध को समाप्त करना. हाल ही में IMF ने अपने आर्थिक अनुमानों में कुछ हद तक सुधार किया है."

इसके अलावा उन्होंने कहा कि "हमें उम्मीद है कि हम ग्लोबल एग्रीकल्चर और फूड सिक्योरिटी प्रोग्राम का समर्थन करने जैसे अपने प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे. इस हफ्ते अमेरिका-भारत संबंधों को आगे बढ़ाना हमारी प्राथमिकता होगी. हम इसे बहुत महत्व देते हैं." भारत के साथ हम अपने द्विपक्षीय संबंधों का सम्मान करते हैं. हमने जून में अमेरिका में पीएम मोदी का भी स्वागत किया. संयुक्त राज्य अमेरिका एशिया के बाहर सबसे बड़े भारतीय प्रवासी का घर है और भारत का सबसे बड़ा निर्यात बाजार है."

Fri, Sep 08, 2023, 12:42 PM

G20 Summit LIVE: तमाम राष्‍ट्राध्‍यक्षों के साथ पीएम मोदी करेंगे 15 से ज्‍यादा द्विपक्षीय बैठकें

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम राष्‍ट्राध्‍यक्षों के साथ 15 से ज्‍यादा द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. ये सिलसिला आज शाम से शुरू हो जाएगा. 8 सितंबर को पीएम मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. 9 सितंबर को जी20 बैठकों के अलावा पीएम यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और 10 सितंबर को पीएम फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे. वह कनाडा के साथ एक अलग बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, ईयू/ईसी, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.

Fri, Sep 08, 2023, 12:37 PM

G20 Summit 2023 Live: अभेद्य किले में तब्‍दील हुई दिल्‍ली

सुरक्षा की दृष्टि से दिल्‍ली को अभेद्य किले में तब्‍दील किया गया है. 8 से 10 सितंबर के बीच कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस चप्‍पे-चप्‍पे पर सुरक्षा जांच कर रही है. 

Fri, Sep 08, 2023, 12:22 PM

G20 Summit LIVE: मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू

शनिवार और रविवार को भारत मंडपम में होने वाले जी-20 शिखर सम्‍मेलन में शामिल होने के लिए भारत आने वाले मेहमानों के आगमन का सिलसिला शुरू हो चुका है. नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू पहले ही भारत आ चुके हैं. कोमोरोस संघ के अध्यक्ष और अफ्रीकी संघ (एयू) के अध्यक्ष, अज़ाली असौमानी जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. वहीं इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंच चुकी हैं. कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने उनका स्वागत किया. वहीं अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो एंजेल फर्नांडीज जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नई दिल्ली पहुंच चुके हैं. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन वॉशिंगटन से रवाना हो चुके हैं और आज शाम तक भारत पहुंच जाएंगे.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

इन ट्रेनों के लेट होने पर IRCTC नहीं देती है पैसेंजर्स को कोई हर्जाना, RTI में हुआ खुलासा

बाजार बंद होने के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी ने दी बड़ी जानकारी, ₹981 करोड़ की डील की साइन, रखें नजर

2024 में IPO से गुलजार रहा शेयर बाजार! 90 कंपनियों ने आईपीओ से की रिकॉर्ड 1.64 लाख करोड़ की कमाई