• होम
  • ट्रेंडिंग
  • Aditya-L1 Mission LIVE: चार चरण पूरे करने के बाद निर्धारित कक्षा में स्‍थापित हुआ आदित्‍य यान, पीएम मोदी ने दी बधाई

Aditya-L1 Mission LIVE: चार चरण पूरे करने के बाद निर्धारित कक्षा में स्‍थापित हुआ आदित्‍य यान, पीएम मोदी ने दी बधाई

Written By:सुचिता मिश्रा Updated on: September 02, 2023, 02.29 PM IST,

aditya l1 launch live updates Isro first solar mission to study sun date time indian rocket satellite latest images videos in hindi

आदित्य-L1 लॉन्‍च , Aditya L1 Solar Mission Launch Live Updates: चांद के बाद अब इंडिया मांगे सूरज! चांद के साउथ पोल पर सफल लैंडिंग करने के बाद भारत ने दुनियाभर में अपना लोहा मनवाया है. अब सूरज से साक्षात्‍कार की बारी है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) भारत का पहला सोलर मिशन आदित्‍य एल-1 (Aditya L1 Solar Mission) आज लॉन्‍च हो चुका है यानी भारत का स्‍पेसशिप सूरज से मिलने लिए सफर पर निकल चुका है. इसके साथ ही ये यान चार चरण सफलतापूर्वक पूरे करके निर्धारित कक्षा में भी पहुंच चुका है. भारत के लिए एक बार फिर से ये गौरवांवित कर देने वाला पल है. पृथ्वी से निकलने के बाद आदित्‍य यान L1 पॉइंट तक 15 लाख किमी की यात्रा को तय करेगा, जिसमें उसे करीब 4 महीने का वक्‍त लगेगा.

Follow Live Update for Aditya L1 Solar Mission Launch

हाइलाइट्स

Sat, Sep 02, 2023, 02:21 PM

Aditya-L1 Mission Live: पहली बार अंतरिक्ष में बनेगी वेधशाला- वरिष्ठ इंजीनियर नेहरू तारामंडल

आदित्य-एल1 के सफल प्रक्षेपण पर नेहरू तारामंडल के वरिष्ठ इंजीनियर ओपी गुप्ता का कहना है कि 'अब तक भारत में सूर्य का अध्ययन करने के लिए केवल पृथ्वी-आधारित वेधशालाओं का उपयोग किया गया है. उदयपुर में एक वेधशाला है. लेकिन यह पहली बार है कि इस मिशन को भेजकर वेधशाला की स्थापना के बाद सूर्य का अध्ययन किया जाएगा. पृथ्वी से सूर्य की दूरी 15 लाख किमी है, यह महत्वपूर्ण है. इसमें चार महीने लगेंगे और फिर यह अपना काम शुरू करेगा. सात पेलोड विभिन्न क्षेत्रों का विश्लेषण करेंगे.'

Sat, Sep 02, 2023, 01:48 PM

Aditya L1 की सफल लॉन्चिंग के बीच चंद्रयान को लेकर भी आई बड़ी खुशखबरी

आदित्‍य एल1 की सफल लॉन्चिंग से पूरे देश में खुशी और जश्‍न माहौल है. इसी बीच चंद्रयान को लेकर भी एक बड़ी खबर इसरो ने शेयर की है. इसरो ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर जानकारी दी है कि चंद्रमा के ऊपर प्रज्ञान रोवर 100 मीटर से अधिक की दूरी तय कर चुका है. आगे का सफर फिलहाल जारी है.

 

Sat, Sep 02, 2023, 01:43 PM

Aditya-L1 Mission Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई, जानिए क्‍या कहा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आदित्य एल-1 के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी. उन्‍होंने कहा कि 'देश को भारत के पहले सौर मिशन, आदित्य एल1 के सफल प्रक्षेपण पर गर्व और खुशी है. यह अमृत काल के दौरान अंतरिक्ष क्षेत्र में पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.'

Sat, Sep 02, 2023, 01:32 PM

Aditya-L1 Mission Live: 3 सितंबर को होगी पहली अर्थबाउंड फायरिंग

आदित्य-एल1 ने पावर जेनरेट करना शुरू कर दिया है. सौर पैनल तैनात हैं. इसरो के मुताबिक कक्षा को ऊपर उठाने के लिए पहली अर्थबाउंड फायरिंग 3 सितंबर को लगभग 11:45 बजे की जाएगी.

Sat, Sep 02, 2023, 01:20 PM

Aditya-L1 Mission Live: भारत के लिए ये सनशाइन मोमेंट- केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आदित्य एल1 मिशन के सफल प्रक्षेपण पर कहा, 'यह वास्तव में भारत के लिए एक सनशाइन मोमेंट है, पूरी दुनिया ने इसे सांस रोककर देखा. भारतीय वैज्ञानिक दिन और रात कई वर्षों से काम कर रहे थे, कड़ी मेहनत कर रहे थे. लेकिन अब संकेत का क्षण आ गया है, राष्ट्र के प्रति प्रतिज्ञा को पूरा करने का क्षण आ गया है. आदित्य एल1 का सफल प्रक्षेपण, संपूर्ण-विज्ञान और संपूर्ण-राष्ट्र दृष्टिकोण का प्रमाण है जिसे हमने अपनी कार्य संस्कृति में अपनाने की मांग की है.'

Sat, Sep 02, 2023, 01:13 PM

Aditya-L1 Mission Live: भारतीयों के लिए ऐतिहासिक सूर्य दिवस- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे भारतीयों के लिए ऐतिहासिक सूर्य दिवस बताया. उन्‍होंने कहा कि आज, भारत का पहला सौर मिशन, आदित्य-एल1, इसरो द्वारा सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है. मिशन चंद्रयान-3 और मंगलयान की अपार सफलता के बाद भारत अब सूर्य की ओर बढ़ रहा है. 

Sat, Sep 02, 2023, 01:08 PM

Aditya-L1 Mission Live: अंडाकार कक्षा में स्‍थापित किया गया है आदित्‍य एल-1:  इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ

आदित्य एल-1 के सफल प्रक्षेपण पर इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा, 'आदित्य एल1 अंतरिक्ष यान को एक अण्डाकार कक्षा में स्थापित किया गया है. मैं पीएसएलवी को इस तरह के अलग काम के लिए और आदित्‍य एल1 को सही कक्षा में स्‍थापित करने के लिए बधाई देना चाहता हूं.'

 

Sat, Sep 02, 2023, 12:56 PM

Aditya-L1 Mission Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों को दी बधाई

आदित्‍य-एल1 की सफल लॉन्चिंग पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी है. उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर लिखा है कि 'चंद्रयान-3 की सफलता के बाद भारत ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा जारी रखी है.भारत के पहले सौर मिशन और आदित्य -एल1 के सफल प्रक्षेपण के लिए  हमारे इसरो के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई. संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए ब्रह्मांड की बेहतर समझ विकसित करने के लिए हमारे अथक वैज्ञानिक प्रयास जारी रहेंगे.'

 

Sat, Sep 02, 2023, 12:45 PM

Aditya-L1 Mission Live Updates: सैपरेशन हुआ पूरा, निर्धारित कक्षा में पहुंचा आदित्‍य L1

आदित्‍य-एल1 ने चौथा चरण भी सफलतापूर्वक किया पूरा. सफलतापूर्वक हुआ सैपरेशन. निर्धारित कक्षा में पहुंचा आदित्‍य L1. इसरो चीफ एस सोमनाथ ने इसरो की टीम को दी बधाई.

 

Sat, Sep 02, 2023, 12:25 PM

Aditya-L1 Mission Live Updates: चौथे चरण की प्रक्रिया के लिए प्रज्‍वलन शुरू

तीन चरण सफलतापूर्वक पूरे होने के बाद, चौथे चरण का प्रज्‍वलन शुरू हो चुका है. इसके बाद PSLV-XL रॉकेट आदित्य- L1 को उसके लिए तय किए गए LEO में छोड़ देगा. उसके बाद ये धरती के चारों तरफ 16 दिनों तक पांच ऑर्बिट मैन्यूवर करके सीधे धरती की गुरुत्वाकर्षण वाले क्षेत्र यानी स्फेयर ऑफ इंफ्लूएंस (SOI) से बाहर जाएगा. यहां से आदित्य-L1 को हैलो ऑर्बिट में डाला जाएगा. 

Sat, Sep 02, 2023, 12:16 PM

Aditya-L1 Mission Live: लॉन्चिंग देखने आए लोगों ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे 

लॉन्चिंग देखने आए लोगों में भी दिखा काफी जोश. जिस समय श्रीहरिकोटा से आदित्य एल-1 को लेकर इसरो के पीएसएलवी रॉकेट के उड़ान भरना शुरू किया, वहां लॉन्चिंग देख रहे लोगों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. 

Sat, Sep 02, 2023, 12:02 PM

Aditya-L1 Mission Live: हैलो ऑर्बिट में स्‍थापित होगा आदित्‍य यान

लॉन्च के करीब एक घंटे बाद आदित्य-एल1 अपनी तय कक्षा में पहुंचेगा. बता दें कि आदित्‍य यान हैलो ऑर्बिट में स्‍थापित होगा, स्‍थापित होने में लगेगा 100 से 120 दिनों का समय.

Sat, Sep 02, 2023, 12:00 PM

Aditya-L1 Mission Live: आदित्‍य यान ने तीसरा चरण भी सफलतापूर्वक पूरा किया

आदित्‍य यान ने तीसरा चरण भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. करीब 10 मिनट की उड़ान पूरी हो चुकी है. PSLV-XL रॉकेट से लॉन्‍च किया गया है.

Sat, Sep 02, 2023, 11:51 AM

Aditya L1 Launching Live: लॉन्चिंग के बाद आदित्‍य यान के दो चरण हुए पूरे

लॉन्चिंग के दो चरण हो चुके हैं सफल. अब तीसरा चरण चल रहा है.

Sat, Sep 02, 2023, 11:38 AM

Aditya-L1 Mission Live: लॉन्‍च हुआ आदित्‍य एल1, सूर्य से मिलने सफर पर निकला आदित्‍य

आखिरकार वो क्षण आ गया, जिसका काफी समय ये इंतजार था. भारत का पहला सोलर मिशन आदित्‍य एल-1 लॉन्‍च हो चुका है. भारत का आदित्‍य यान ने अं‍तरिक्ष की यात्रा पर निकल गया है. इसे PSLV-XL रॉकेट से लॉन्‍च किया गया.

Sat, Sep 02, 2023, 11:29 AM

Aditya L1 Launch Live: मिशन लॉन्चिंग के लिए दिखाई गई हरी झंडी

मिशन की लॉन्चिंग के लिए हरी झंडी दिखा दी गई है. कुछ ही देर में रॉकेट आग का गोला छोड़ते हुए अंतरिक्ष की ओर उड़ान भरेगा. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी वहां पहुंच चुके हैं.

Sat, Sep 02, 2023, 11:15 AM

Aditya L1 Launch Live: आदित्य एल-1 के प्रक्षेपण देखने के लिए बड़ी संख्‍या में पहुंचे लोग

इसरो के पहले सोलर मिशन आदित्य एल-1 के प्रक्षेपण को देखने के लिए सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) शार, श्रीहरिकोटा में बड़ी संख्या में लोग पहुंच चुके हैं. यहां देखिए श्रीहरिकोटा का ये वीडियो.

 

Sat, Sep 02, 2023, 11:00 AM

Aditya- L1 Launch Live: श्रीहरिकोटा में मिशन लॉन्चिंग की तैयारियां हुईं पूरी

श्रीहरिकोटा में मिशन लॉन्चिंग की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 11 बजकर 50 मिनट मिशन को लॉन्‍च किया जाएगा. इस मिशन को PSLV-XL रॉकेट से लॉन्‍च किया जाएगा. हैलो ऑर्बिट में स्‍थापित होगा आदित्‍य L1. स्‍‍थापित होने में करीब 100 से 120 दिन लगेंगे.

Sat, Sep 02, 2023, 10:49 AM

आदित्‍य एल-1 लॉन्चिंग लाइव: बहुत महत्‍वपूर्ण है इसरो का ये मिशन- Former ISRO Chairman G. Madhavan Nair

'यह मिशन बहुत महत्वपूर्ण है. आदित्य एल-1 को लैग्रेंजियन पॉइंट-1 के आसपास रखा जाएगा, जहां पृथ्वी और सूर्य का गुरुत्वाकर्षण बल लगभग रद्द हो जाता है और न्यूनतम ईंधन के साथ, हम वहां अंतरिक्ष यान बनाए रख सकते हैं. इसके अलावा, वहां से 24/7 अवलोकन संभव है अंतरिक्ष यान में सात उपकरण लगाए गए हैं. इस मिशन के डेटा से वायुमंडल में होने वाली तमाम घटनाओं, जलवायु परिवर्तन अध्ययन आदि को समझने में मदद मिलेगी.'

 

Sat, Sep 02, 2023, 10:34 AM

आदित्‍य एल-1 लॉन्‍च लाइव: भारत से पहले कौन-कौन से देश भेज चुके हैं सूर्य मिशन

आदित्‍य एल-1 बेशक भारत का पहला सूर्य मिशन है, लेकिन भारत से पहले 22 मिशन सूर्य तक भेजे जा चुके हैं. इनमें अमेरिका, जर्मनी और यूरोपियन एजेंसी शामिल है. इन 22 मिशन में से 14 मिशन तो अकेले नासा भेज चुका है. साल 1994 में यूरोपियन स्‍पेस एजेंसी ने भी नासा के साथ मिलकर एक सूर्य मिशन भेजा था. इन सभी का उद्देश्‍य सूरज का अध्‍ययन करना था. साल 2001 में नासा ने जेनेसिस मिशन लॉन्‍च किया था, जिसका मकसद सूरज के चारों तरफ चक्‍कर लगाते हुए सौर हवाओं का सैंपल लेना था.

 

Sat, Sep 02, 2023, 10:09 AM

Aditya- L1 Mission Launch Live Updates: आसान शब्‍दों में समझिए आदित्‍य एल-1 मिशन का उद्देश्‍य

दरअसल आदित्य-L1 मिशन ऑब्जर्वेटरी क्लास मिशन है. ये पहली भारतीय अंतरिक्ष आधारित ऑब्जर्वेटरी (वेधशाला) होगी. अब तक हम जो भी अध्‍ययन सूरज को लेकर करते आए हैं, वो सभी दूरबीन की मदद से किए हैं. ये दूरबीनें कोडईकनाल या नैनीताल के ARIES जैसी जगहों पर लगी हैं, लेकिन हमारे पास स्पेस में टेलीस्कोप नहीं हैं. धरती पर रहकर दूरबीन की मदद से सूरज की सतह को देख पाना मुमकिन नहीं हो पाता है. सूरज के वातावरण को नहीं समझा जा सकता, जो कि धरती से एकदम अलग है. कोरोना आखिर इतना गर्म क्यों होता है, इसकी इसकी पूरी जानकारी नहीं है. ऐसे तमाम सवाल जिनका जवाब धरती से नहीं मिल सकता, वो अब अंतरिक्ष में जाकर मिलेगा. भारत का आदित्‍य यान L1 पॉइंट में रहकर सूरज की गतिविधियों पर 24 घंटे निगाह रखेगा और ग्राउंड स्टेशन पर फोटोग्राफ्स भेजेगा.

 

Sat, Sep 02, 2023, 09:59 AM

Aditya L1 Launching Live: आदित्‍य को अंतरिक्ष में छोड़ेगा ये रॉकेट

इसरो सूर्य की गतिविधि समझने के लिए Aditya-L1 मिशन को लॉन्च करने में PSLV-XL रॉकेट बेहद जरूरी भूमिका निभाने वाला है. यही रॉकेट Aditya-L1 को अंतरिक्ष में छोड़ेगा. पीएसएलवी की 59वीं उड़ान है. एक्सएल वैरिएंट की 25वीं उड़ान है.

Sat, Sep 02, 2023, 09:53 AM

Aditya L1 Mission LAunch Live: भारत और इसरो के लिए बहुत बड़ा कदम- पूर्व वैज्ञानिक ISRO

आदित्य-एल1 लॉन्च पर इसरो के पूर्व वैज्ञानिक मनीष पुरोहित कहते हैं कि 'यह इसरो और भारत के लिए एक बड़ा कदम है... नई अंतरिक्ष नीति के साथ, यह स्पष्ट रूप है कि इसरो अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था में एक बड़ी भूमिका निभाएगा. इसरो ने स्पष्ट रूप से एक बड़ा कदम आगे बढ़ाया है.'

 

Sat, Sep 02, 2023, 09:40 AM

Aditya-L1 Launch Live Upadates: जेएनपी की प्रोग्रामिंग मैनेजर ने मिशन को लेकर क्‍या कहा, जानिए

आदित्य- एल1 को लेकर जवाहरलाल नेहरू तारामंडल दिल्ली में प्रोग्रामिंग मैनेजर प्रेरणा चंद्रा प्रेरणा चंद्रा का कहना है कि 'अन्य देशों की अंतरिक्ष एजेंसियां पहले ही सूर्य का ऑब्‍जर्वेशन कर चुकी हैं. भारत के पास सूर्य वेधशाला नहीं है. आदित्य एल1 के साथ भारत भी सूर्य का अवलोकन करेगा जिससे हमें तमाम चीजों को समझने में मदद मिलेगी.' 

Sat, Sep 02, 2023, 09:34 AM

आदित्‍य एल-1 लॉन्‍च लाइव: क्‍या है L1 पॉइंट, जहां की यात्रा करेगा आदित्‍य यान

दरअसल सूरज की अपनी ग्रेविटी है और धरती की अपनी ग्रेविटी है. वो स्‍थान जहां सूरज और धरती दोनों की ग्रेविटी संतुलित हो जाती है, उस जगह को लैंग्रेज पॉइंट कहा जाता है. धरती से सूरज की दूरी तकरीबन 15 करोड़ किलोमीटर है. इस दूरी के बीच पांच लैग्रेंज पॉइंट्स हैं. इन्‍हें L1, L2, L3, L4 और L5 पॉइंट के नाम से जाना जाता है. इनका नाम 18वीं सदी के इतालवी खगोलशास्त्री और गणितज्ञ जोसेफ-लुई लैग्रेंज के नाम पर रखा गया है. L1, L2, L3 स्थिर नहीं है. इनकी स्थिति बदलती रहती है. जबकि L4 और L5 पॉइंट स्थिर है और अपनी स्थिति नहीं बदलते हैं. L1 इसका पहला पॉइंट है, जो धरती से 15 लाख किलोमीटर दूर है. L1 पॉइंट को लैग्रेंजियन पॉइंट, लैग्रेंज पॉइंट, लिबरेशन पॉइंट या एल-पॉइंट के तौर पर जाना जाता है. 

 

Sat, Sep 02, 2023, 09:08 AM

 Aditya L1 Solar Mission launch Live Updates: आदित्‍य एल-1 की सफलता के लिए वाराणसी में लोगों ने किया हवन

भारत के पहले सोलर मिशन आदित्‍य एल-1 को लेकर लोगों में काफी उत्‍साह है. चंद्रयान की तरह लोग इसके भी सफल होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. यूपी के वाराणसी में आज स्थानीय लोगों ने आदित्य-एल1 मिशन के सफल प्रक्षेपण के लिए 'हवन' किया.

 

Sat, Sep 02, 2023, 09:04 AM

Aditya-L1Launch Live: आदित्‍य एल-1 मिशन पर क्‍या कहना है पूर्व इसरो वैज्ञानिक का?

आदित्य एल 1 मिशन पर, पद्म श्री पुरस्कार विजेता और इसरो के पूर्व वैज्ञानिक मायलस्वामी अन्नादुराई कहते हैं, कि 'एल-1 बिंदु हासिल करना और उसके चारों ओर एक कक्षा बनाना और एकदम सटीक खोज आवश्यकताओं के साथ पांच वर्षों तक जीवित रहना तकनीकी रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण है. यह वैज्ञानिक रूप से फायदेमंद होने वाला है क्योंकि सात उपकरण वहां की हर गतिविधि, गतिशीलता और घटनाओं को समझने की कोशिश करेंगे.'

 

Sat, Sep 02, 2023, 08:49 AM

Aditya-L1 India's First Solar Mission Launch Live: आखिर श्रीहरिकोटा से ही क्‍यों मिशन लॉन्‍च करता है इसरो

दरअसल श्रीहरिकोटा की लोकेशन ही इसका यूएसपी है. इक्वेटर से करीबी यहां की खासियत है. ज्यादातर सैटेलाइट्स पृथ्वी की परिक्रमा इक्वेटर के पास ही करते हैं. दक्षिण भारत में बाकी जगह की तुलना में श्रीहरिकोटा इक्वेटर यानी भूमध्‍य रेखा के ज्यादा पास है. ऐसे में यहां से लॉन्चिंग करने पर मिशन की लागत भी कम आती है और सक्‍सेस रेट भी ज्यादा होता है. इसके अलावा ज्यादातर सैटलाइट पूर्व की तरफ ही लॉन्च किए जाते हैं. इस जगह आबादी नहीं है. यहां या तो इसरो के लोग रहते हैं या फिर स्‍थानीय मछुआरे. इसलिए ये जगह पूर्व दिशा की ओर की जाने वाली लॉन्चिंग के लिए बेहतरीन मानी जाती है. पूर्वी तट पर स्थित होने से इसे अतिरिक्त 0.4 km/s की वेलोसिटी मिलती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीहरिकोटा से रॉकेट लॉन्‍च करने का एक कारण ये भी है कि ये आंध्र प्रदेश से जुड़ा एक द्वीप है, जिसके दोनों ओर समुद्र है. ऐसे में लॉन्चिंग के बाद किसी रॉकेट के अवशेष सीधे समुद्र में गिरते हैं. इसके अलावा अगर मिशन को किसी तरह का खतरा होता है तो उसे समुद्र की ओर मोड़कर जनहानि से बचा जा सकता है. इसके अलावा यहां का मौसम भी इस जगह की खासियत है. बारिश के मौसम को छोड़ दें तो यहां ज्‍यादातर मौसम एक जैसा ही रहता है. यही कारण है कि इसरो रॉकेट लॉन्चिंग के लिए इस जगह का चुनाव करता है. 

 

Sat, Sep 02, 2023, 08:46 AM

Aditya-L1 Launch Live: आदित्‍य एल-1 में लगाए गए हैं 7 पेलोड

  • विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ (VELC)
  • सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप (SUIT)
  • आदित्य सोलर विंड पार्टिकल एक्सपेरिमेंट (ASPEX)
  • प्लाज्मा एनालाइजर पैकेज फॉर आदित्य (PAPA)
  • सोलर लो एनर्जी एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर (SoLEXS)
  • हाई एनर्जी L1 ऑर्बिटिंग एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर (HEL1OS)
  • ट्राई-एक्सियल हाई रेजोल्यूशन डिजिटल मैग्नेटोमीटर

Sat, Sep 02, 2023, 08:39 AM

Aditya- L1 Launch Live Streaming: यहां देख सकते हैं आदित्‍य-एल1 मिशन की लॉन्चिंग लाइव

इसरो की वेबसाइट- https://isro.gov.in 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेसबुक- https://facebook.com/ISRO

यूट्यूब- https://youtube.com/watch?v=_IcgGYZTXQw

इसके अलावा डीडी नेशनल टीवी चैनल पर

 

Sat, Sep 02, 2023, 08:36 AM

Aditya-L1 Launch Live: पूरी तरह स्‍वदेशी है आदित्‍य-एल1 मिशन

भारत का आदित्‍य L1 पूरी तरह से स्‍वदेशी है. इस मिशन को बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स (IIA) ने तैयार किया है. इसरो के मुताबिक, आदित्य L-1 अपने साथ फोटोस्फीयर, क्रोमोस्फीयर और सूर्य की सबसे बाहरी परतों (कोरोना) का निरीक्षण करने के लिए सात पेलोड ले जाएगा. इनमें से 4 पेलोड सूरज पर नज़र रखेंगे, बाकी 3 एल-1 पॉइंट के आसपास का अध्ययन करेंगे.

 

Sat, Sep 02, 2023, 08:27 AM

आदित्‍य एल-1 लॉन्‍च लाइव: चेन्‍नई से श्रीहरिकोटा पहुंचीं विजिटर बोलीं हमें भारतीय होने पर गर्व है...

चेन्‍नई से श्रीहरिकोटा  के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में आदित्‍य-एल1 का लॉन्‍च देखने पहुंचीं एक विजिटर ने कहा कि हम लॉन्चिंग देखने के लिए यहां आकर बहुत खुश हैं. मैं यहां पहली बार आई हूं. अपनी खुशी को बयां नहीं कर पा रही हूं. हमें भारतीय होने पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है.

 

Sat, Sep 02, 2023, 08:18 AM

ISRO Solar Mission Aditya-L1 Launch Live: 15 लाख किमी की दूरी तय करेगा आदित्‍य यान

आदित्‍य एल-1 का मकसद सूरज का अध्ययन करना है. लॉन्‍च होने के बाद आदित्‍य L1 पॉइंट तक की यात्रा को तय करेगा. इस बीच आदित्‍य 15 लाख किमी की दूरी को तय करेगा. इस यात्रा में आदित्‍य को करीब 4 महीने का समय लगेगा. चंद्रयान-3 की तरह, आदित्य पृथ्वी की परिक्रमा करने वाला पहला मिशन होगा. आदित्य मिशन का बजट करीब 400 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.

Sat, Sep 02, 2023, 08:13 AM

Aditya L1 Launch Updates: ISRO ने बताया सूरज से कितनी दूर होगा आदित्‍य यान और क्‍या करेगा?

  • आदित्य-एल1 पृथ्वी से लगभग 1.5 मिलियन किमी दूर, सूर्य की ओर निर्देशित रहेगा, जो पृथ्वी-सूर्य की दूरी का लगभग 1% है.
  • सूर्य गैस का एक विशाल गोला है और आदित्य-एल1 सूर्य के बाहरी वातावरण का अध्ययन करेगा.
  • आदित्य-एल1 न तो सूर्य पर उतरेगा और न ही सूर्य के करीब आएगा.

Sat, Sep 02, 2023, 07:54 AM

Aditya-L1 Launch Live Updates: धरती से एल-1 तक कैसे यात्रा करेगा अंतरिक्ष यान

  • सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा से आदित्‍य एल-1 को शनिवार 2 सितंबर को सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा. इसे लॉन्च करने के लिए पोलर सैटेलाइट व्हीकल (PSLV-C57) का इस्तेमाल किया जाएगा.
  • पीएसएलवी-सी57 रॉकेट के जरिए लॉन्‍च करने के बाद इसरो इसे धरती की निचली कक्षा में स्‍थापित करेगा.
  • कुछ मैन्यूवर्स के जरिए आदित्य-एल 1 की कक्षा को बढ़ाया जाएगा और ऑन-बोर्ड प्रोपल्शन का उपयोग करके अंतरिक्ष यान को एल1 बिंदु की ओर ले जाया जाएगा.
  • L1 की ओर यात्रा करते समय, आदित्य L1 पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र से बाहर निकल जाएगा. एक बार इससे बाहर निकलने के बाद, इसका ‘क्रूज स्टेप’ शुरू हो जाएगा.
  • इस फेज में स्‍पेसक्राफ्ट बहुत आसानी से यात्रा पूरी करेगा. इसके बाद इसे L1 के चारों ओर एक बड़ी 
  • Halo Orbit में स्थापित कर दिया जाएगा. यहां तक पहुंचने में इसे करीब 4 महीने का समय लगेगा.
  • आदित्य L-1 अपने साथ फोटोस्फीयर, क्रोमोस्फीयर और सूर्य की सबसे बाहरी परतों (कोरोना) का निरीक्षण करने के लिए सात पेलोड ले जाएगा. इनमें से 4 पेलोड सूरज पर नज़र रखेंगे, बाकी 3 एल-1 पॉइंट के आसपास का अध्ययन करेंगे. 

Sat, Sep 02, 2023, 07:49 AM

Aditya-L1 Mission Launch Live: लॉन्चिंग देखने श्रीहरिकोटा पहुंचे विजिटर्स में जबरदस्‍त उत्‍साह

आदित्य-एल1 की लॉन्चिंग देखने आए विजिटर्स में काफी उत्‍साह है. आदित्‍य एल-1 के लॉन्‍च को लेकर एक विजिटर ने कहा कि मिशन के लॉन्च पर श्रीहरिकोटा आकर बहुत उत्साहित हूं. चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग ने हमें अंतरिक्ष की घटनाओं के प्रति उत्सुक बना दिया है. 

Sat, Sep 02, 2023, 07:45 AM

Aditya L1 Launch Live: बी एम बिड़ला तारामंडल में किया जाएगा लाइव-स्ट्रीम

आदित्य-एल1 भारत के पहले सोलर मिशन को लेकर पूरा देश उत्‍साहित है. हैदराबाद के बी एम बिड़ला तारामंडल में आदित्य-एल1 को लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा.

 

Sat, Sep 02, 2023, 07:39 AM

Aditya L1 Solar Mission Launch Live: उड़ान भरने को तैयार है आदित्‍य, देखिए श्रीहरिकोटा का दृश्‍य

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा से पहले सोलर मिशन आदित्‍य एल-1 को लॉन्‍च करेगा. मिशन से जुड़ी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं यानी आदित्‍य अब उड़ान भरने को पूरी तरह से तैयार है. यहां देखिए आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र का दृश्‍य.

 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

दिल का दौरा पड़ने से इस Startup Founder की मौत, महज 42 साल थी उम्र,दीपिका पादुकोन ने भी इस कंपनी में लगाए हैं पैसे

'नो डिटेंशन पॉलिसी' खत्म, अब 5वीं और 8वीं की परीक्षा में फेल हुए बच्चों को नहीं किया जाएगा पास

अब फिर से मिलेगा 10 रुपए का छोटू रिचार्ज! ग्राहकों में हित में आया बड़ा फैसला- टेलीकॉम कंपनियां मना नहीं कर पाएंगी