• होम
  • ट्रेंडिंग
  • 78th Independence Day 2024: मेडिकल कॉलेज में 75,000 नई सीटों से लेकर UCC तक, पीएम मोदी ने लाल किले से कहीं ये बातें

78th Independence Day 2024: मेडिकल कॉलेज में 75,000 नई सीटों से लेकर UCC तक, पीएम मोदी ने लाल किले से कहीं ये बातें

Written By:सुचिता मिश्रा Updated on: August 15, 2024, 11.31 AM IST,

Independence Day 2024 LIVE: देश इस साल 78वां स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से ध्‍वजारोहण करेंगे. यहां पढ़ें पल-पल का अपडेट-

Independence Day 2024: देश इस साल 78वां स्‍वतंत्रता दिवस (78th Independence Day) मना रहा है. हर साल इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लाल किले (Red Fort Delhi) की प्राचीर से तिरंगा फहराते हैं. इस बार पीएम मोदी ने 11वीं बार तिरंगा फहराया. इसके बाद पीएम मोदी देश को संबोधित भी किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने UCC का मुद्दा उठाया और देश में इसकी जरूरत बताते हुए इस पर व्‍यापक चर्चा किए जाने की बात कही. वहीं इस बीच उन्‍होंने 5 साल में मेडिकल लाइन में 75,000 नई सीटें बनाए जाने का भी ऐलान किया. यहां जानिए खास बातें.

Follow Live Update for Independence Day 2024

 

हाइलाइट्स

Thu, Aug 15, 2024, 09:23 AM

Independence Day 2024 Updates: संबोधन के बाद लाल किले से पीएम ने किया प्रस्‍थान, अब ओलंपिक के खिलाड़‍ियों से करेंगे मुलाकात. पूरे भारतीय दल को पीएम आवास पर आने के लिए भी आमंत्रित किया गया है.

Thu, Aug 15, 2024, 09:18 AM

15 August 2024 Live: लाल किले पर संबोधन के बाद पीएम ने बच्‍चों से मुलाकात की

Thu, Aug 15, 2024, 09:12 AM

15 August 2024 Live:अब UCC पर चर्चा होनी चाहिए- PM Modi

संबोधन के दौरान पीएम ने कहा देश में कम्‍युनल नहीं, सेक्‍यूलर सिविल कोड हो. अब सेक्‍युलर सिविल कोड की जरूरत है, अब UCC पर चर्चा होनी चाहिए- पीएम

Thu, Aug 15, 2024, 09:10 AM

Independence Day 2024 Live: मेरा हर पल, हर क्षण और हर कण देश के लिए

मेरा हर पल, हर क्षण और हर कण देश के लिए है. परिवारवाद, जातिवाद से मुक्ति जरूरी है. गैरराजनीति‍क होनहारों को राजनीति में लाना जरूरी. वन नेशन, वन इलेक्‍शन पर चर्चा होना जरूरी. मैं तीन गुना तेजी से काम करूंगा.

Thu, Aug 15, 2024, 09:09 AM

Independence Day 2024 Updates: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर व्यापक चर्चा हो- पीएम

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए.यूनिफॉर्म सिविल कोड पर व्यापक चर्चा हो

देश में सेक्युलर सिविल कोड हो. देश में धर्म के आधार पर भेदभाव से मुक्ति मिले.

Thu, Aug 15, 2024, 09:07 AM

78th independence day 2024 LIVE: गेमिंग की दुनिया में काम करने की जरूरत- पीएम मोदी

- डिजाइन इंडिया डिजाइन फॉर वर्ल्ड के लिए काम करना है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- गेमिंग की दुनिया में काम करने की जरूरत

- भारत के IT प्रोफेशनल गेमिंग को लीड करें

- एनिमेशन में हम दुनिया में धाक जमा सकते हैं

- नेट जीरो की ओर आगे बढ़ रहे हैं

- रिन्युएबल एनर्जी के टारगेट पूरे कर दिए

- रिन्युएबल एनर्जी को 500 गीगा वॉट तक ले जाने का लक्ष्य

Thu, Aug 15, 2024, 09:04 AM

Independence Day 2024 Live हम 5G पर रुकने वाले नहीं है. 6G पर मिशन मोड में काम कर रहे हैं- PM Modi

आज हम दुनिया में मोबाइल फोन एक्सपोर्ट कर रहे हैं. हमने सेमी कंडक्टर मिशन पर काम शुरू किया. हम दुनिया को एंड टू एंड सॉल्यूशन देने की ताकत रखते हैं. हम 5G पर रुकने वाले नहीं है. 6G पर मिशन मोड में काम कर रहे हैं.

 

Thu, Aug 15, 2024, 08:56 AM

Independence Day 2024 Updates: संबोधन में पीएम ने बांग्‍लादेश का भी किया जिक्र

पीएम ने संबोधन के दौरान बांग्‍लादेश के हालातों पर भी चिंता जाहिर की. उन्‍होंने कहा कि बांग्‍लादेश में जो कुछ हुआ वो चिंताजनक है. वहां अल्‍पसंख्‍यकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो.  हम पड़ोसियों की सुख-शांति चाहते हैं. 

Thu, Aug 15, 2024, 08:52 AM

78th independence day 2024 LIVE: पीएम ने विपक्ष पर भी साधा निशाना

पीएम ने संबोधन के दौरान विपक्ष को भी निशाना बनाया और कहा कि कुछ लोग देश की प्रगति देश नहीं सकते. हमें निराशावादी लोगों से बचने की जरूरत है. जिनकी गोद में विकृति पल रही है, वो भला नहीं चाहते.  विकृति, विनाश, सर्वनाश का कारण बनती है.

Thu, Aug 15, 2024, 08:51 AM

Independence Day 2024 Live: 2036 का ओलंपिक भारत में कराने का प्रयास- पीएम मोदी

Thu, Aug 15, 2024, 08:47 AM

मुफ्त बिजली योजना से मध्‍यम वर्ग को फायदा हुआ है. ओलंपिक में भारत का परचम लहराया है. पीएम ने ओलंपिक के पदक वीरों को बधाई दी. पीएम ने कहा कि हर नए लक्ष्‍य को हासिल करने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं. ग्रीन जॉब की दिशा में काम हो रहा है. ग्रीन जॉब का महत्‍व बढ़ेगा तो भारत को मौका मिलेगा.   

Thu, Aug 15, 2024, 08:45 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों ही इशारों में कोलकाता में हुए लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर कांड मामले में सख्त एक्शन लेने की मांग की. उन्होंने कहा, 'महिलाओं के खिलाफ राक्षसी कृत्य करने वालों को जल्द से जल्द दंडित किया जाना चाहिए.' हालांकि, उन्होंने अपने भाषण में कहीं भी इस घटना का जिक्र नहीं किया.

Thu, Aug 15, 2024, 08:38 AM

Independence Day 2024 Updates: डिफेंस सेक्‍टर को लेकर ये बोले पीएम

पीएम मोदी ने कहा, हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहे हैं. आज रक्षा उपकरण निर्माण में हमारी अपनी पहचान है. भारत रक्षा विनिर्माण केंद्र के रूप में उभर रहा है.

Thu, Aug 15, 2024, 08:32 AM

78th independence day 2024 LIVE: दुनियाभर में ऑर्गेनिक फूड की मांग बढ़ी है, भारत ऑर्गेनिक फूड की बास्‍केट बन सकता है. प्राकृतिक खेती से ही धरती माता की सच्‍ची सेवा हो सकती है- पीएम

Thu, Aug 15, 2024, 08:29 AM

15 August 2024 Live: रिसर्च कार्यों के लिए हमने बजट बढ़ाया है. हमने देश में मेडिकल की सीटें बढ़ाई हैं. अगले 5 साल में मेडिकल लाइन में 75,000 नई सीटें बनाई जाएंगीं- पीएम मोदी

Thu, Aug 15, 2024, 08:29 AM

Independence Day 2024 Updates: भारत के स्किल से ग्‍लोबल मार्केट में धमक जारी है

हम स्किल की नई ताकत देना चाहते हैं. हर क्षेत्र में स्किल डेवेलपमेंट चाहते हैं. स्किल प्रोग्राम को हम व्‍यापक रूप से लेकर आए हैं. भारत के स्किल से ग्‍लोबल मार्केट में धमक जारी है.  

Thu, Aug 15, 2024, 08:25 AM

78th independence day 2024 LIVE: नालंदा यूनिवर्सिटी का भी किया जिक्र

पीएम ने कहा कि बिहार का गौरवपूर्ण इतिहास रह है. नालंदा की परंपरा को फिर से जीवित करना होगा.

 

Thu, Aug 15, 2024, 08:23 AM

Independence Day 2024 Live: आपने तीसरी बार चुनकर मुझे आशीर्वाद दिया, आपकी सेवा ही मेरी प्राथमिकता है. हम मिलकर देश को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे. मैं आपके सपनों के लिए खुद को खपा दूंगा. मेरे लिया आपकी सेवा ही प्राथमिकता है- पीएम नरेंद्र मोदी

Thu, Aug 15, 2024, 08:19 AM

Independence Day 2024 Updates: प्रति व्‍यक्ति की आय आज दोगुनी हुई है. ग्‍लोबल संस्‍थानों का भारत पर भरोसा बढ़ा है. भारत का एक्सपोर्ट लगातार बढ़ रहा 

विदेशी मुद्रा भंडार दो गुना बढ़ा है. आज हर घर तिरंगा से लगता है कि देश की दिशा सभी है.  सभी भारतीय हमारी ताकत है- पीएम मोदी 

Thu, Aug 15, 2024, 08:15 AM

15 August 2024 Live: हमारा एक ही संकल्‍प है Nation First- पीएम मोदी

 

Thu, Aug 15, 2024, 08:11 AM

15 August 2024 Live: न्‍याय भावना को सरकार ने प्रबल बनाया है. अनावश्‍यक कानूनों को हमने खत्‍म किया. कानूनों के जंजाल से लोगों को मुक्‍त किया है. सरकार संवेदनशील है, आप समस्‍याएंं लिखें- पीएम मोदी

Thu, Aug 15, 2024, 08:08 AM

Independence Day 2024 Updates: सबका विकास हमारी कार्यशैली में रहा है. मध्‍यमवर्गीय परिवार देश को बहुत कुछ देता है. ईज ऑफ लिविंग सरकार की प्रतिबद्धता है- PM Modi

Thu, Aug 15, 2024, 08:06 AM

78th independence day 2024 LIVE: स्‍पेस सेक्‍टर में स्‍टार्टअप शुरू हो रहे हैं. सही नीति और नीयत से रिजल्‍ट मुमकिन है. हम सदियों की बेड़‍ियां तोड़कर आगे बढ़े हैं- PM Modi

Thu, Aug 15, 2024, 08:03 AM

15 August 2024 Live: 10 करोड़ बहनें आत्‍मनिर्भर बनी है. देश के CEO विश्‍व में धाक जमा रहे हैं- पीएम मोदी

Thu, Aug 15, 2024, 07:59 AM

Independence Day 2024 Updates: देश के लिए ये स्‍वर्णिम कालखंड है. सरकार लोगों तक सुविधाएं पहुंचा रही है. देश में युवाओं के लिए संभावनाएं बढ़ी हैं. नौजवान छलांग मारने के मूड में हैं- पीएम मोदी

Thu, Aug 15, 2024, 07:58 AM

78th independence day 2024 LIVE: आज देश का हर वर्ग बैंक से लाभ ले रहा है.

Thu, Aug 15, 2024, 07:54 AM

Independence Day 2024 Live: हम राष्‍ट्रहित की भावना से आगे बढ़ रहे हैं. रिफॉर्म के मामले में हमारी प्रतिबद्धता बुलंद है. रिफॉर्म का मार्ग ग्रोथ का ब्‍लूप्रिंट है. भारत के बैंक मजबूत हालत में पहुंचे हैं, पहले ये संकट से गुजर रहे थे- PM Modi

Thu, Aug 15, 2024, 07:51 AM

Independence Day 2024 Updates: झुग्गियों में रहने वालों को फायदा हुआ, गांवों में बिजली पानी की सुविधा पहुंची है. 15 करोड़ नल-जल के लाभार्थी. हमने वोकल फॉर लोकल का मंत्र दिया. कोरोना संकट काल कैसे भूल सकते हैं- पीएम मोदी

Thu, Aug 15, 2024, 07:50 AM

Independence Day 2024 Live: लाल किले से किए गए वादों पर भरोसा होता है.

Thu, Aug 15, 2024, 07:49 AM

15 August 2024 Live: लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी

Thu, Aug 15, 2024, 07:48 AM

Independence Day 2024 Live: देशवासियों की विशाल सोच को अब सच करना है. विश्‍व के पोषण पर बल देना है- पीएम नरेंद्र मोदी

Thu, Aug 15, 2024, 07:46 AM

Independence Day 2024 Live: देशवासियों ने कई सुझाव दिए, 2047 के विकसित भारत पर अनमोल सुझाव मिले- पीएम मोदी

Thu, Aug 15, 2024, 07:37 AM

78th independence day 2024 LIVE: ये देश स्‍वतंत्रता सेनानियों का ऋणी है- पीएम मोदी

Thu, Aug 15, 2024, 07:27 AM

Independence Day 2024 Live: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने किया ध्‍वजारोहण, करने वाले हैं देश को संबोधित

Thu, Aug 15, 2024, 07:10 AM

Independence Day 2024 Updates: लाल किला पर पहुंचे पीएम मोदी, गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

 

Thu, Aug 15, 2024, 07:06 AM

Independence Day 2024 Updates: कुछ ही देर में शुरू होगा समारोह, पीएम मोदी पहुंचे राजघाट

पीएम मोदी राजघाट पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में लाल किले पर स्‍वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत होगी. राहुल गांधी, अमित शाह, निर्मला सीतारमण समेत तमाम बड़े नेता समारोह में शामिल होने के लिए लाल किले पर पहुंच चुके हैं.

Thu, Aug 15, 2024, 06:58 AM

78th independence day 2024 LIVE: आज पीएम मोदी 11वीं बार करेंगे देश को संबोधित

स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी 11वीं बार लाल किले से देश को संबोधित करेंगे. 07.33 बजे होगा पीएम का संबोधन, समारोह में 6 हजार विशेष मेहमान शामिल होंगे.

Thu, Aug 15, 2024, 06:51 AM

Independence Day 2024 Live: स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

Wed, Aug 14, 2024, 09:18 PM

15 August 2024 Live: तिरंगे से जगमगाई मुंबई में CSMT और BMC की बिल्डिंग

Wed, Aug 14, 2024, 09:16 PM

Independence Day 2024 Live: पुराना संसद भवन हुआ रौशन

Wed, Aug 14, 2024, 09:12 PM

78th Independence Day 2024 LIVE: स्वतंत्रता दिवस 2024 की पूर्व संध्या पर 103 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस 2024 की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों के लिए 103 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी है. इनमें तीन मरणोपरांत सहित चार कीर्ति चक्र, चार मरणोपरांत सहित 18 शौर्य चक्र, एक सेना पदक (वीरता), दो मरणोपरांत सहित 63 सेना पदक (वीरता),11 नौसेना पदक (वीरता), और छह वायु सेना पदक (वीरता) शामिल हैं. ष्ट्रपति ने विभिन्न सैन्य अभियानों में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए आर्मी डॉग केंट (मरणोपरांत) सहित 39 मेंशन-इन-डिस्पैच को भी मंजूरी दी है. इन ऑपरेशनों में ऑपरेशन रक्षक, ऑपरेशन स्नो लेपर्ड, ऑपरेशन सहायता, ऑपरेशन हिफाजत, ऑपरेशन ऑर्किड और ऑपरेशन कच्छल शामिल हैं.

 

Wed, Aug 14, 2024, 09:11 PM

Independence Day 2024 Live: इन जवानों को मिलेगा शौर्य चक्र

सशस्त्र बलों के कुल 18 कर्मियों को शौर्य चक्र वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जिनमें चार मरणोपरांत भी शामिल हैं. पुरस्कार पाने वालों में मेजर आशीष धोंचक और सिपाही प्रदीप सिंह शामिल हैं. सीआरपीएफ के कांस्टेबल पवन कुमार और देवन सी को भी मरणोपरांत पुरस्कार मिला.

 

Wed, Aug 14, 2024, 09:10 PM

Independence Day 2024 Live: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्‍ट्रपति ने देश को किया संबोधित

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के नाम संबोधन में देश को स्‍वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने महिला सशक्तिकरण, किसानों के योगदान, युवा, जी-20, पेरिस ओलंपिक से लेकर गगनयान तक का जिक्र किया.

Wed, Aug 14, 2024, 09:10 PM

15 August 2024 Live: DMRC ने भी बदला शेड्यूल

दिल्ली मेट्रो ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी लोगों के लिए मेट्रो सेवाएं हर टर्मिनल स्टेशन से सभी लाइनों पर सुबह 4:00 बजे से शुरू होगी. इस दिन सुबह 6 बजे तक हर 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो आम लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी. इसके बाद सामान्य टाइम टेबल के हिसाब से मेट्रो ट्रेन का परिचालन होगा.

Wed, Aug 14, 2024, 09:10 PM

78th Independence Day 2024 LIVE:  एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डो पर बढ़ी सुरक्षा

अर्धसैनिक बलों सहित सुरक्षा कर्मियों की अतिरिक्त टीमों को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, मॉल और बाजारों में भी तैनात किया जा रहा है. यातायात को कंट्रोल करने के लिए, लगभग 3,000 यातायात पुलिस कर्मियों को राजधानी भर के प्रमुख जंक्शनों और लाल किले की ओर जाने वाली सड़कों पर तैनात किया जाएगा. पुलिस ने होटल, गेस्ट हाउस, पार्किंग स्थल और रेस्तरां के आसपास भी गश्त तेज कर दी है और किरायेदारों और नौकरों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है.

Wed, Aug 14, 2024, 09:10 PM

Independence Day 2024 Live: अंतरराज्यीय बसों को आज रात 12 बजे से No Entry

बस से सफर करने वालों को लिए भी विशेष एडवाइजरी जारी की गई है. इसके तहत अंतरराज्यीय बसों को बुधवार रात 12 बजे से गुरुवार सुबह 11 बजे तक महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. डीटीसी और लोकल बसों को भी बुधवार रात 12 बजे से गुरुवार सुबह 11 बजे तक वैकल्पिक मार्ग अपनाने को कहा गया है.

Wed, Aug 14, 2024, 09:09 PM

Independence Day 2024 Updates: दिल्‍ली पुलिस ने जारी की एडवायजरी

15 अगस्‍त के मौके पर दिल्‍ली पुलिस की ओर से एडवायजरी जारी की गई है. लाल किले के आस-पास निजी वाहनों की एंट्री 15 अगस्त की सुबह 4 बजे से नियंत्रित की जाएगी. नेताजी सुभाष मार्ग (दिल्ली गेट से छत्ता रेल के बीच), लोठियान रोड (जीपीओ से छत्ता रेल), एसपी मुखर्जी मार्ग (एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक), चांदनी चौक (फव्वारा चौक से लाल किला), निषादराज मार्ग (शांति वन से नेताजी सुभाष मार्ग), रिंग रोड (राजघाट से आईएसबीटी कश्मीरी गेट), आउटर रिंग रोड  (आईएसबीटी कश्मीरी गेट से सलीमगढ़ बायपास होते हुए आईपी फ्लाईओवर तक) और एस्प्लेनेड रोड से नेताजी सुभाष मार्ग के बीच सुबह 4 बजे से सुबह 11 बजे तक गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. सिर्फ विशेष रूप से जारी किए गए पार्किंग स्टीकर/लेबल लगी गाड़ियों को ही लाल किले के आस-पास जाने की इजाजत होगी.  

Wed, Aug 14, 2024, 09:09 PM

78th Independence Day 2024 LIVE:  ये मेहमान कार्यक्रम में होंगे शामिल

लाल किले पर आयोजित स्‍वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए करीब 18,000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. पीएम मोदी के खास मेहमानों को ग्यारह श्रेणियों में बांटा गया है. इन मेहमानों की लिस्‍ट में GYAN यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी को खासतौर पर शामिल किया गया है. ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय खिलाडी भी इस कार्यक्रम का हिस्‍सा बन सकते हैं.

Wed, Aug 14, 2024, 09:09 PM

Independence Day 2024 Live: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का तोड़ेंगे रिकॉर्ड

इस बार पीएम मोदी 11वीं बार ध्‍वजारोहण करके वो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने 10 बार लाल किले की प्राचीर से ध्‍वजारोहण किया है. हालांकि अब भी इस मामले में पीएम मोदी देश के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी से पीछे रहेंगे. स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर सबसे ज्‍यादा बार तिरंगा फहराने वाले प्रधानमं‍त्री जवाहर लाल नेहरू हैं. उन्‍होंने पीएम रहते हुए 17 बार तिरंगा फहराया है. पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद दूसरा नाम इंदिरा गांधी का आता है. उन्‍होंने 16 बार लाल किले पर राष्‍ट्र ध्‍वज फहराया है. इस मामले में तीसरा नाम अब पीएम मोदी का होगा.

Wed, Aug 14, 2024, 09:08 PM

15 August 2024 Live: ये है लाल किले पर आयोजित समारोह का शेड्यूल 

15 अगस्त की सुबह 6.20 बजे एनसीसी के सभी कैडेट्स अपनी पोजिशन ले लेंगे. इसके बाद सभी तैयारियों की जांच की जाएगी और करीब 7.17 बजे पीएम मोदी लाल किला पहुंचेंगे. 7.19 बजे पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. इसके बाद 7.26 बजे पीएम मोदी तीनों सेनाओं के अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे और 7.30 बजे पीएम मोदी ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद 7.33 बजे पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे. 8.30 बजे पीएम मोदी के भाषण के बाद राष्ट्रगान किया जाएगा. इसके बाद पीएम मोदी के साथ एनसीसी कैडेट्स और अन्य जवान भी लाल किले से प्रस्थान करेंगे. 

 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

शेयर में गिरावट के बाद सोलर कंपनी के लिए गुड न्यूज, हाथ लगा ₹1200 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर

2024 में RBI ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, 2025 में नए मुखिया पर हर किसी की निगाहें

इस साल 110% रिटर्न देने वाली सरकारी कंपनी पर बड़ी खबर, शेयर पर रखें नजर