शरीर में दिखने वाले ये लक्षण करते हैं फैटी लिवर की तरफ इशारा, जानें कारण और बचाव के तरीके
खाना पचाने के लिए लिवर कई तरह के एंजाइम भी रिलीज करता है. लिवर में ही पित्त रस बनता है जो कि लिवर में मौजूद हानिकारक पदार्थों को बहार निकालने में मदद करता है.
बदलते रूटीन और बिगड़ती लाइफस्टाइल के कारण कई बार लोगों को फैटी लिवर का सामना करना पड़ जाता है. ये बीमारी लिवर में बहुत ज्यादा फैट जमा होने के कारण ही होती है. लिवर हमारे शरीर का एक बाद जरूरी हिस्सा है. जो शरीर में केमिकल्स को बैलेंस करता है. खाना पचाने के लिए लिवर कई तरह के एंजाइम भी रिलीज करता है. लिवर में ही पित्त रस बनता है जो कि लिवर में मौजूद हानिकारक पदार्थों को बहार निकालने में मदद करता है. साथ ही शरीर के लिए प्रोटीन का निर्माण, आयरन जमा करना और पोषक तत्वों को एनर्जी में बदलने का काम करता है. लेकिन जब लिवर में फैट जमा होने लगता है तो ये आपके रोज के काम काज को प्रभावित कर सकता है. जिसे फैटी लिवर कहा जाता है. फैटी लिवर 2 तरह के हो सकते हैं एल्कोहॉलिक फैटी लिवर और नॉन- एल्कोहॉलिक फैटी लीवर. एल्कोहॉलिक फैटी लिवर ऐसे लोगों में पाया जाता है जो कि ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन करते हैं.
फैटी लिवर के लक्षण
- फैटी लिवर की प्रॉब्लम में पेट की ऊपर की तरफ राईट साइड दर्द होता है.
- भूख कम होने लगती है और कुछ लोगों का वजन भी एक दम से गिरने लगता है.
- आंखों का रंग पीला होने लगता हैं.
- पैरों में हल्की सूजन बनी रहती है.
- हर वक्त थकान और कमजोरी का एहसास होता रहता है.
क्या है इलाज
शरीर में इस तरह के कोई भी लक्षण दिखाई देने पर आपको फौरन डॉक्टर की सलाह ली चाहिए. साथ ही अपने खान-पान पर कंट्रोल करना बेहद जरूरी है. अगर आप बहुत ज्यादा शराब का सेवन करते हैं तो इसे आपको फौरन छोड़ देना चाहिए. वजन ज्यादा होने कि समस्या होने पर एक्सरसाइज करें और वेट कंट्रोल करने की कोशिश करें. बैलेंस्ड डाइट लें. तला हुआ और भुना मसाले दार खाना न खाएं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
डाइट पर करें काबू
फैटी लिवर से बचाव के लिए आपको हेल्दी खाना जैसे कि प्लांट बेस्ड डाइट फ्रूट्स, सब्जियां, साबुत अनाज आदि का सेवन करना चाहिए. तला हुआ और भुना हुआ खाना खाने से फैटी लिवर की समस्या और भी बढ़ सकती है. इसलिए डाइट पर काबू करना सबसे जरूरी है.
05:09 PM IST