PM Modi on Environment Day: आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा ऐलान किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक नया कैंपेन शुरू किया है और इस कैंपेन के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने पेड़-पौधे लगाने की अपील की है. प्रधानमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण अभियान शुरू किया. नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यहां बुद्ध जयंती पार्क में एक पौधा लगाकर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की.

एक पेड़ मां के नाम अभियान

 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पेड़ मां के नाम अभियान से नया कैंपेन शुरू किया है. एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत देशभर में लाखों पेड़ लगाए जाएंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव और दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना भी मोदी के साथ शामिल हुए.

ये है पर्यायवरण दिवस की थीम

 

हर साल विश्‍व पर्यावरण दिवस की थीम निर्धारित की जाती है. साल 2023 में विश्व पर्यावरण दिवस की थीम 'Solutions to Plastic Pollution' थी. ये थीम प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर आधारित थी. वहीं साल 2024 की थीम 'Land Restoration, Desertification And Drought Resilience' है. इस थीम का मतलब 'भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता' है.

क्या है पर्यायवरण दिवस का उद्देश्य

 

पर्यावरण का मतलब एक पूरे प्राकृतिक परिवेश से होता है जिसमें हवा, पानी, मिट्टी, पेड़-पौधे, जानवर और अन्य जीव-जंतु सभी शामिल होते हैं और एक-दूसरे के साथ जुड़कर एक समग्र इकोसिस्टम का निर्माण करते हैं. लेकिन मौजूदा समय में जिस तरह से पर्यावरण को नुकसान पहुंचा है, उससे इंसानों का जीवन खतरे में पड़ गया है. प्रदूषण हर दिन बढ़ रहा है और पेड़ों को काटा जा रहा है, जिससे गर्मी तेजी से बढ़ रही है, पानी की कमी हो रही है, शुद्ध हवा और ऑक्‍सीजन नहीं मिल पा रही है. इससे जीव-जंतु से लेकर धरती पर मौजूद सभी चीजों को नुकसान पहुंच रहा है. इन स्थितियों को लेकर लोगों को जागरुक करने और समस्‍याओं का समाधान ढूंढने के उद्देश्‍य से हर साल विश्‍व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है.