सर्दियों के मौसम में इंसानों के साथ-साथ, पेड़-पौधों और जानवरों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं. इस मौसम में हमे जैसे अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए, वैसे ही हमारे आस-पास के पौधों की भी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए. तुलसी के पौधे से तो हम सब परिचित हैं. हिन्दू धर्म में इस पौधें को बेहद पवित्र माना जाता है. तुलसी के पौधे को आयुर्वेद में भी बेहद गुणकारी माना जाता है. सर्दियों में तुलसी का पौधा अक्सर सूख जाता है. कई बार इसकी ग्रोथ नहीं हो पाती है. आप कैसे अपने तुलसी के पौधे को हरा-भरा रख सकते हैं, आइए जानते है. 

तुलसी के पौधे को नमी से बचाएं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तुलसी के पौधें को नमी से बचा कर रखना चाहिए. तुलसी की देख-रेख में अगर कमी आती है तो ये पौधा सूख सकता है. इस पौधे को ज्यादा नमी से नुकसान होता हैं. ऐसे में पौधे की जड़ों को खोदकर वहां सूखी मिट्टी और बालू भर देने से काम बन सकता हैं. ऐसा करने से पौधे की जड़ों को हवा मिलेगी और जड़ सड़ने से बच जाएगी.

पौधे को फंगल इन्फेक्शन से बचाएं

बढ़ती नमी की वजह से पौधे की जड़ों में फंगल इन्फेक्शन हो सकता हैं. फंगल इन्फेक्शन होने की वजह से तुलसी का पौधा सूखने लगता है. इस फंगल इन्फेक्शन को आप नीम के पाउडर से दूर कर सकते हैं. नीम के पाउडर से फंगल इन्फेक्शन तो ठीक होता ही है साथ ही पौधा फिरसे हरा-भरा हो जाता है. आपको बस इतना करना है कि नीम के बीज का पाउडर पौधे की मिट्टी में मिलाना हैं. अगर ये पाउडर नहीं है तो आप नीम की पत्तियों को उबालकर पानी को ठंडा होने दें. इसके बाद इस पानी को रोज दो 2 चमच्च मिट्टी में डाल दें. ऐसा करने से भी फंगल इन्फेक्शन दूर हो जाएगा.

पौधे को धूप दिखाएं

सर्दियों में वैसे तो धूप कम ही आती है, पर जब भी धूप निकले उस समय पौधे को धूप दिखाए. बाकी के समय में पौधे को कपड़े से ढक के रखना चाहिए. ऐसा करने से पौधे के पत्ते कम गिरते हैं.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें