Diwali Party 2022: दिवाली को रौशनी और खुशियों का त्योहार माना जाता है. यह साल का वह समय होता है, जब सब एक दूसरे के साथ मिलकर इस त्योहार का जश्न मनाते हैं. अच्छे कपड़े, रौशनी और अंधकार पर प्रकाश की जीत वाले इस त्योहार को लोग अपनों के साथ स्वादिष्ट भोजन और तोहफों के साथ मनाते हैं. ऐसे में अपने प्रियजनों के साथ कुछ अच्छा समय बिताने का इससे अच्छा क्या समय हो सकता है. इस साल 24 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. अगर आप भी सोच रहे हैं कि रौशनी के इस त्योहार इस साल कैसे खास बनाया जा सकता है तो हमारे पास आपके लिए कुछ खास टिप्स हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पार्टी की थीम सेट करें

दिवाली का मतलब होता है रौशनी, ट्रेडिशिनल कपड़े और मिठाईयां. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप कुछ और नहीं कर सकते हैं. आप इस दिवाली पार्टी के लिए किसी भी तरह की थीम को चुन सकते हैं. यह आपकी दिवाली पार्टी को एक नया लुक दे सकती है.

गेस्ट लिस्ट बना लें

किसी भी पार्टी को करने से पहले यह तय कर लेना चाहिए कि आप किन्हें इस पार्टी में आमंत्रित करना चाहते हैं. इस गेस्ट लिस्ट को पहले से बना लेने से आप अंतिम समय में किसी को निमंत्रण देने से चुकेंगे नहीं.

घर में सजावट तो होगी ही

अगर आप अपने दोस्तों को घर पर पार्टी के लिए बुला रहे हैं, तो घर की थोड़ी सजावट तो बनती ही है और वैसे भी बिना लाइट्स और सजावट के दिवाली फीकी लगती है. अगर आप कोई अलग थीम पार्टी दे रहे हैं, तो आपकी सजावट भी उसी के हिसाब से होगी. इसमें आप बाजार में आसानी से मिलने वाली रंग बिरंगी लाइट्स की मदद ले सकते हैं.

बना लें अपनी प्लेलिस्ट

बिना म्यूजिक के पार्टी में जान कैसे आएगी. अपने मेहमानों को एंटरटेन करने के लिए आप पहले से ही महौल के हिसाब से अपनी प्लेलिस्ट बना लें. इसमें नए पुराने हर तरह के गानों का मिश्रण शामिल होना चाहिए, ताकि आप मूड के हिसाब से सही म्यूजिक चला सकें. इसके साथ ही घर में डांस करने के लिए भी थोड़ी जगह बना सकते हैं.

खाने में क्या है?

कोई भी भारतीय त्योहार बिना अच्छे खाने के पूरा नहीं होता है. ऐसे में दिवाली पर अगर अपने दोस्तों को पार्टी के लिए बुलाया है तो खाने का भी विशेष ध्यान देना चाहिए. इसमें आप दिवाली पर बनने वाले ट्रेडिशनल खानों- जैसे पूरी-कचौरी, खीर आदि को शामिल कर सकते हैं.