Dengue Cases in Delhi: राजधानी में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. हालत ये हैं कि एक यूनिट प्लेटलेट्स के लिए लोगों को 10 से 15 हजार चुकाने पड़ रहे हैं. राजधानी के सबसे प्रमुख सिविल अस्पताल में डेंगू के मरीजों को प्लेटलेट्स के लिए परेशान होना पड़ रहा है. प्लेटलेट्स के लिए वसूले जा रहे अस्पताल में निशुल्क मिलने वाली प्लेटलेट्स के लिए मरीजों को केजीएमयू और प्राइवेट पैथोलॉजी के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. प्राइवेट पैथोलॉजी में एक यूनिट प्लेटलेट्स की कीमत 10 से 15 हजार रुपए वसूली जा रही है जिससे साधारण परिवार के मरीज परेशान हैं. सिविल अस्पताल में तमाम ऐसे मरीज भर्ती है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, महीने की कमाई 8 से 10 हजार रुपए मात्र है. ऐसे में एक यूनिट प्लेटलेट्स खरीदना उन्हें भारी पड़ रहा है. जानें क्या है डेंगू के लक्षण डेंगू के लक्षण ज्यादातर मलेरिया के लक्षण जैसे होते हैं. कई बार लोगों को कई दिन बाद पता लगता है कि उन्हें डेंगू है. इसके लक्षण कई बार काफी लेट से भी नजर आते हैं शुरुआत में आपको ज्यादातर सिर दर्द और मांसपेशियों में दर्द रहता है. इसके बाद बुखार आना, ठंड लगना,उल्टी, जी मिचलाना,आंखों में दर्द होना,स्किन  पर लाल चकत्ते होना, ग्लैंड में सूजन होना मुख्य लक्षण है. इसके बाद आपके प्लेटलेट्स कम होने लगते हैं. प्लेटलेट्स कम होने पर आपको काफी ज्यादा थकान महसूस होगा.  इसके अलावा सांस लेने में कठिनाई, चिड़चिड़ापन या बेचैनी भी लग सकता है. तुरंत ले डॉक्टर की सलाह यह एक जानलेवा बीमारी है. थोड़ी से लापरवाही से जान जा सकती है. इसलिए लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. कैसे कर सकते हैं डेंगू से बचाव पीने का पानी हमेशा ढककर रखें. सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें. इसको अलावा दिन में भी मॉस्किटो रेपलेंट्स का उपयोग करें. घर की खिड़कियां और दरवाजों को खुला न रखें. डेंगू में ये चीजें बढ़ाएंगी प्लेटलेट्स डेंगू के मरीज को पपीते के पत्ते का रस पीना चाहिए. अपनी डायट में कीवी रोज शामिल करें. जवारे के रस से भी प्लेटलेट्स बढ़ता है. डेंगू में चुकंदर- गाजर और लौकी का रस निकालकर पीना काफी फायदेमंद है. गिलोय का काढ़ा भी डेंगू में रामबाण है इससे प्लेटलेट्स बढ़ता है.