Chandra Grahan in November 2022: कार्तिक मास की अमावस्‍या पर सूर्य ग्रहण लगा था, इसके 15 दिनों बाद कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. चे चंद्र ग्रहण 8 नवंबर को लगेगा. ये चंद्र ग्रहण इस साल का आखिरी ग्रहण होगा. भारतीय समय के अनुसार चंद्र ग्रहण 8 नवंबर को शाम 05.29 मिनट पर शुरू होगा और शाम 06.19 मिनट पर खत्म होगा. भारत में इस चंद्र गहण को कुछ जगहों पर देखा जा सकेगा. यहां जानिए किन-किन जगहों पर दिखेगा ग्रहण और कितने बजे लगेगा सूतक?

कहां-कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्‍योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र की मानें तो नवंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत समेत दक्षिणी/पूर्वी यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, पेसिफिक, अटलांटिक और हिंद महासागर में देखा जा सकेगा. भारत में ये अजमेर, अहमदाबाद, अमृतसर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्‍वर, चंडीगढ, देहरादून, दिल्‍ली, गुवाहटी, जयपुर, जम्‍मू, कोल्‍हापुर, कोलकाता और लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पटना, रायपुर, राजकोट, रांची, शिमला, सिल्‍चर, उदयपुर, उज्‍जैन, बडौदरा, वाराणसी, प्रयागराज, चेन्‍नई, हरिद्वार, द्वारका, मथुरा, हिसार, बरेली, कानपुर, आगरा, रेवाड़ी, लुधियाना आदि में नजर आएगा. 

 

कितने बजे लगेगा सूतक काल

ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक लग जाता है. चूंकि भारत चंद्र ग्रहण दिखाई देगा, इसलिए सूतक भी मान्‍य होगा. सूतक काल में कई तरह की नकारात्‍मक चीजें वातावरण में मौजूद होने के कारण खाने, पीने, खाना बनाने आदि की मनाही होती है. वहीं मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं और पूजा पाठ नहीं किया जाता. इसके अलावा गर्भवती स्त्रियों के लिए भी कुछ नियम बताए गए हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्‍या होता है चंद्र ग्रहण

जब पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य के बीच में आती है तो चंद्रमा पर पृथ्वी की छाया पड़ती है और चंद्रमा नजर नहीं आता, इस स्थिति को चंद्र ग्रहण कहते हैं. चूंकि चंद्रमा पृथ्वी की चक्कर लगाता रहता है इसलिए वह ज्यादा देर के लिए पृथ्वी की छाया में नहीं रुकता और कुछ ही देर में पृथ्वी की छाया से बाहर आ जाता है. जितनी देर तक चंद्रमा पृथ्‍वी की छाया से ढका रहता है, उसे ग्रहण काल माना जाता है.