Chandra Grahan 2022: 8 नवंबर को लगने जा रहा है चंद्र ग्रहण, सूतक काल में भूलकर भी न करें ये गलतियां
Chandra Grahan 2022: भारत में 8 नवंबर तो चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. इस दौरान सुबह 9 बजकर 36 मिनट से शुरू होकर चंद्र ग्रहण की समाप्ति के साथ 6 बजकर 18 मिनट तक सूतक काल चलेगा.
Chandra Grahan 2022: 8 नवंबर को इस साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि पर पड़ रही है. 8 नवंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण सिर्फ पूर्वी भारत ही नहीं, बल्कि देश के तमाम हिस्सों में दिखाई देगा. ऐसे में यह जानना और भी जरूरी हो जाता है कि भारत में चंद्र ग्रहण का समय क्या है और इसके सूतक काल की टाइमिंग क्या है? इसके साथ ही लोगों को चंद्र ग्रहण के समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा.
कब लगेगा सूतक काल
चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण के समय हमेशा सूतक भी लगता है. ग्रहण लगने के 9 घंटे के पहले से सूतक काल शुरू हो जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है. वहीं इस दौरान किसी अनहोनी की आशंका भी कई गुना बढ़ जाती है. 8 नवंबर को लगने वाले इस चंद्रगहण का सूतक काल सुबह 9 बजकर 36 मिनट से शुरू होकर चंद्र ग्रहण की समाप्ति के साथ 6 बजकर 18 मिनट पर खत्म होगा.
ग्रहण के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां
ग्रहण में सूतक काल के दौरान कुछ जरूरी नियमों का पालन करना बहुत जरूरी होता है.
- सूतक काल के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखना चाहिए. इस दौरान सिलाई-कढ़ाई का कोई काम नहीं करना चाहिए.
- सूतक काल के दौरान गर्भवती महिलाओं को बाहर नहीं निकलना चाहिए और पेट पर सूतक लगने के पहले ही गेरू लगा लेना चाहिए.
- सूतक काल के दौरान खाना खाने से बचना चाहिए, लेकिन लिक्विड डाइट ले सकते हैं. हालांकि गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों आदि पर ये नियम लागू नहीं होते हैं.
- सूतक काल में खाना न बनाएं और चाकू, कैंची आदि का भी इस्तेमाल न करें.
- सूतक काल में मंदिर में पूजा न करें. हालांकि जाप करना शुभ माना जाता है.
- ग्रहण के दौरान खाने की चीजों में तुलसी का पत्ता डाल देना चाहिए. हालांकि इसे सूतक काल के पहले तोड़ लेना चाहिए.
भारत में कब लगेगा चंद्र ग्रहण
भारत में चंद्र ग्रहण की शुरुआत 8 नवंबर को दोपहर 2:40 बजे से होगी. इस दौरान से ये आंशिक होगा और पूर्ण चंद्र ग्रहण दोपहर 3:47 बजे से शुरू होगा. लेकिन, भारत में इसे शाम 5 बजकर 20 मिनट पर देखा जा सकेगा. चंद्र ग्रहण के खत्म होने का समय शाम 6 बजकर 18 मिनट रहेगा. मतलब एक घंटे के लिए सूर्य और चंद्र के बीच पृथ्वी होगी. इस दौरान आपको चांद के आगे से गुजरती पृथ्वी दिखाई देगी. हालांकि, इसकी विजिबिलिटी इतनी नहीं होती कि इसे खुली आंखों से देखा जाए.
कैसे देखें चंद्र ग्रहण?
नासा के मुताबिक, चंद्र ग्रहण को खुली आंखों से भी देखा जा सकता है. इसे देखने के लिए किसी खास उपकरण की जरूरत नहीं होती. हालांकि, ज्यादा बेहतर तरीके से देखने के लिए दूरबीन का इस्तेमाल किया जा सकता है. ध्यान रहे, अगर आप दूरबीन से इसको देख रहे हैं तो किसी अंधकार वाले इलाके में इसे सेटअप करके देखें. इसके अलावा चंद्र ग्रहण की लाइव स्ट्रिमिंग (Chandra grahan Live Streaming) नासा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.