Chanakya Niti: जिसने समझ लिए आचार्य चाणक्य के ये 5 मंत्र, सफलता झक मारकर उसके पीछे आएगी
आचार्य चाणक्य को लोग बेहतरीन लाइफकोच के तौर पर देखते हैं. अगर आज भी आचार्य की बातों से सबक लेकर खुद को सुधारा जाए, तो ऐसा कुछ भी नहीं जो आप पूरा न कर सकें.
जिसने समझ लिए आचार्य चाणक्य के ये 5 मंत्र, सफलता झक मारकर उसके पीछे आएगी (Zee news)
जिसने समझ लिए आचार्य चाणक्य के ये 5 मंत्र, सफलता झक मारकर उसके पीछे आएगी (Zee news)
आचार्य चाणक्य असाधारण प्रतिभा के धनी थे. उन्होंने जीवन में तमाम विषयों का न सिर्फ गहन अध्ययन किया, बल्कि अपने ज्ञान और अनुभव से वो अजीवन लोगों की मदद करते रहे. आज के समय में भी आचार्य चाणक्य की कही गईं बातें प्रासंगिक मानी जाती हैं. आचार्य चाणक्य को लोग बेहतरीन लाइफकोच के तौर पर देखते हैं. अगर आज भी आचार्य की बातों से सबक लेकर खुद को सुधारा जाए, तो ऐसा कुछ भी नहीं जो आप पूरा न कर सकें. यहां आज हम आपको बताने जा रहे हैं, आचार्य चाणक्य के बताए सफलता के वो पांच मंत्र जिनको अगर किसी ने अपना लिया तो वो सफलता के किसी भी मुकाम पर पहुंच सकता है.
खुद की क्षमताओं को जानें
सफलता का पहला मंत्र है कि आप खुद की क्षमताओं को पहचानना सीखें. सिर्फ खयाली पुलाव पकाने से आप सफल नहीं हो जाते. सफलता आपसे मेहनत, त्याग और समर्पण मांगती है. इसलिए पहले आपको ये पता होना चाहिए कि आप किस काम को अच्छी तरह से करने में सक्षम हैं. जिस काम को बेहतर तरह से कर सकते हैं, अगर उसी को अपना लक्ष्य बनाएंगे, तो मंजिल आपके लिए आसान होगी. किसी दूसरे स्किल्स को डेवलप करने के लिए आपका ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी.
वर्तमान में रहकर निर्णय लें
कोई भी फैसला वर्तमान में लेकर ही लें. आप पहले क्या थे और भविष्य में क्या होंगे, ये सोचने से कुछ नहीं होगा. आप आज क्या हैं, ये मायने रखता है. आज की स्थिति का आकलन करके ही कोई फैसला करें, ताकि आप उस निर्णय पर अमल भी कर सकें. ऐसे में उसके सफल होने की संभावना काफी बढ़ जाती है.
हितैषी और शत्रु का फर्क पहचानें
TRENDING NOW
Air India में शुरू हुई 96 घंटों की Black Friday Sale, फ्लाइट टिकट्स में बंपर डिस्काउंट, जानिए Promo Code
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला ₹1055 करोड़ का ठेका, तीन दिन में दूसरा बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 85% रिटर्न
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
शेयर में गिरावट के बाद Navratna Rail PSU के लिए गुड न्यूज, हाथ लगा ₹642 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में दिया 163% रिटर्न
कौन आपका मित्र है और कौन आपका शत्रु है, इस बात का फर्क करना आपको आना चाहिए. आप किन लोगों के साथ रहते हैं उनकी संगत का असर आप पर जरूर आएगा. आपका हितैषी हमेशा आपका भला चाहेगा और सही मार्गदर्शन देगा, जब कि आपका अहित चाहने वाला आपको सही मार्ग से भी भटका देगा. इसलिए इस फर्क को समझना बहुत जरूरी है. आपकी संगत भी आपकी सफलता को प्रभावित करती है. गलत संगत व्यक्ति के जीवन को बर्बाद कर सकती है.
रहने का स्थान
सफलता का चौथा मंत्र है कि व्यक्ति को अपने रहने के लिए उस स्थान का चुनाव करना चाहिए, जहां उसे रोजगार के अवसर अधिक से अधिक मिल सकें. वहां उसे हर तरह की सुविधाएं मिल सकें. पिछड़े इलाकों में रहकर आप उतनी तरक्की कभी नहीं कर पाएंगे, जितनी विकसित जगहों पर कर सकते हैं.
बचत जरूर करें
अपने पास धन की बचत जरूर करें. कई बार पैसों के अभाव में बहुत सारे काम अटक जाते हैं. ऐसे में आपके पास सिर्फ मन ही मन में अफसोस करने के अलावा कोई रास्ता नहीं रहता. इसलिए इतनी बचत हमेशा करके रखें कि आपकी जरूरत कहीं भी न रुके. अपने व्यय को कम करें.
11:48 AM IST