Bhai Dooj 2022: इस भाई दूज पर बहन को ये फाइनेंशियल गिफ्ट्स देकर उसके फ्यूचर को करें सिक्योर
इस बार भाई दूज 27 अक्टूबर को पड़ रहा है. अगर आप अपनी बहन को कोई यूनिक गिफ्ट देना चाहते हैं और आपका बजट अच्छा खासा है तो आप यहां बताए जा रहे फाइनेंशियल गिफ्ट्स आइडियाज में से किसी एक को चुनकर उसे बेहतरीन उपहार दे सकते हैं.
भाई दूज का पर्व भाई और बहन के रिश्तों को मजबूत करने के लिए और उनके बीच आपसी प्यार बढ़ाने के लिए होता है. इस दिन भाई अपनी बहन से तिलक करवाते हैं और पैर छूकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. इसके अलावा बहन को बदले में कोई गिफ्ट देते हैं. इस बार भाई दूज 27 अक्टूबर को पड़ रहा है. अगर आप अपनी बहन को कोई यूनिक गिफ्ट देना चाहते हैं और आपका बजट अच्छा खासा है तो आप यहां बताए जा रहे फाइनेंशियल गिफ्ट्स आइडियाज में से किसी एक को चुनकर उसे बेहतरीन उपहार दे सकते हैं और उसके भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना
अगर आपकी बहन छोटी है तो आप उसके लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवा सकते हैं. हर महीने छोटी-छोटी रकम को उसके लिए जमा करते रहें. बड़े होने पर उसके लिए एक अच्छी खासी राशि इकट्ठी हो जाएगी, जो उसके लिए काफी काम की होगी. ये ऐसा गिफ्ट होगा, जिससे न सिर्फ उसे मदद मिलेगी, बल्कि वो आपके इस प्यार को कभी नहीं भूल पाएगी.
बैंक एफडी
आप चाहें तो बहन के नाम से कुछ रकम को फिक्सड डिपॉजिट भी करवा सकते हैं. ये रकम आपकी बहन के भविष्य को सिक्योर करेगी और इसमें आपको निवेश पर गारंटीड रिटर्न भी मिल जाएगा. ये रकम बहन के लिए भविष्य में मददगार साबित होगी.
एसआईपी
अगर आप मार्केट में निवेश करते हैं और आपकी बहन अभी ज्यादा बड़ी नहीं है, तो आप उसके लिए एसआईपी में निवेश कर सकते हैं. ये निवेश कम से कम 10 सालों के लिए कीजिए. आपका ये गिफ्ट उसको भविष्य में बहुत मददगार साबित होगा. एसआईपी में औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मिल जाता है जो सामान्य सेविंग्स स्कीम से कहीं ज्यादा है.
सोना
अगर इनमें से कुछ समझ में नहीं आता तो आप उसे सोने की कोई चीज दे सकते हैं. सोना भी एक तरह का इन्वेस्टमेंट है जो हर किसी के लिए काम का साबित होता है. किसी अन्य महंगी चीज की बजाए आप उसे सोने की अंगूठी, चेन आदि बनवाकर दे सकते हैं.