Child on social media: 77% बच्चे फेक डेट ऑफ बर्थ से बना रहे सोशल मीडिया अकाउंट,जानें क्या है मिनिमम एज का नियम
Children and Social Media: रिसर्च से पता चलता है कि 8 से 17 साल की उम्र के ज्यादातर यानी करीब 77 प्रतिशत सोशल मीडिया यूजर्स का अपना अकाउंट या प्रोफाइल कम से कम एक बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर है.
Children and social Media: ब्रिटेन के मीडिया वाचडॉग ऑफकॉम ने मंगलवार को कहा कि 8 से 17 साल के बीच के एक तिहाई से ज्यादा बच्चे (Children) फर्जी जन्म तिथि (फेक डेट ऑफ बर्थ) के साथ साइन अप करने के बाद अलग-अलग सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऑफकॉम ने एक बयान में कहा कि हमारे लेटेस्ट रिसर्च से पता चलता है कि 8 से 17 साल की उम्र के ज्यादातर यानी करीब 77 प्रतिशत सोशल मीडिया यूजर्स का अपना अकाउंट या प्रोफाइल कम से कम एक बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर है. न्यूज एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक, जब वे ऑनलाइन नहीं होते हैं, तब भी उनके दोस्तों और स्कूलमेट्स के साथ बातचीत अक्सर लेटेस्ट सोशल मीडिया या ऑनलाइन गेमिंग रुझानों पर केंद्रित होती है.
सोशल मीडिया ऐप पर अकाउंट बनाने की न्यूनतम आयु
ऑफकॉम ने कहा, अगर बच्चे इन प्लेटफार्मों पर नहीं हैं, तो वे बातचीत और यहां तक कि फ्रेंड्सग्रुप से भी बाहर महसूस कर सकते हैं. खबर रिसर्च से पता चला है कि कई बच्चों, विशेष रूप से कम आयु वर्ग (आठ और 12 के बीच) ने अपने माता-पिता या अभिभावकों से अपने सोशल मीडिया अकाउंट स्थापित करने में मदद की थी. अधिकतर सोशल मीडिया ऐप पर अकाउंट (Children and social Media) बनाने की न्यूनतम आयु 13 वर्ष है, जिसमें कई प्लेटफॉर्म यूजर्स को अपना अकाउंट सेट करते समय अपनी उम्र खुद घोषित करने के लिए कहते हैं.
... जब मेटा पर 405 मिलियन यूरो का लगा जुर्माना
ऑफकॉम ने कहा, ऐसा करने वाले कुछ बच्चों ने हमें बताया कि उन्होंने प्रोफाइल में खुद की उम्र बड़ी बताई हुई है. ज्यादा उम्र के साथ प्रोफाइल बनाने के लिए वे जो वजह देते हैं, उनमें से एक यह है कि जब बच्चे की उम्र में उनकी प्रोफाइल (child on social media) रजिस्टर्ड होती है, तो उन्हें ज्यादा सीमित अनुभव हासिल होता है, और इसलिए जानबूझकर बड़े के रूप में रजिस्टर करते हैं. पिछले महीने, आयरलैंड के डेटा संरक्षण आयोग ने ऐसे फर्जी अकांउट की जांच के बाद मेटा पर 405 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया.
उपयुक्त कंटेंट का सामना
कुछ माता-पिता उम्र की जरूरत के बारे में जानते हैं लेकिन अपने 13 साल से कम उम्र के बच्चों को वैसे भी प्लेटफॉर्म (Children and social Media) का इस्तेमाल करने की परमिशन देते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है, ऐसा शायद इसलिए है क्योंकि वे फैसला लेने में सहज महसूस करते हैं, उदाहरण के लिए, उनका दस साल का बच्चा 13 साल या उससे ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए उपयुक्त कंटेंट का सामना कर सकता है.