आजकल लोगों का लाइफस्‍टाइल पूरी तरह से खराब हो चुका है. खाने पीने की गलत आदतें और रात में नींद पूरी न लेने की वजह से शारीरिक रूप से तो सेहत पर असर पड़ता ही है, साथ ही आपके दिमाग पर भी इसका बुरा असर पड़ता है. यही वजह है कि आजकल लोगों में भूलने की समस्या सबसे आम हो चुकी है. हम जाने अनजाने में कुछ ऐसी आदतें अपना लेते हैं जो हमारे दिमाग के लिए काफी हानिकारक होती हैं और धीरे-धीरे ये आदतें हमारे दिमाग के फंक्‍शन पर असर डालती हैं. अगर इन आदतों को आप गुड बाय बोल दें तो अपने दिमाग की क्षमताओं को कई गुना बेहतर बना सकते हैं.

1. पर्याप्त नींद न लेना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब आप पर्याप्त नींद नहीं लेते हैं, तो आपके दिमाग को दिन भर आराम करने और ठीक होने का मौका नहीं मिलता है. इससे मैमोरी लॉस औप मूड स्विंग जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. यदि आप अपने दिमाग (brain health) की सुरक्षा करना चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप हर रात लगातार कम से कम सात घंटे की नींद ले रहे हैं.

2. जंक फूड खाना 

जो लोग अधिक मात्रा में जंक फूड और ऑयली फूड का सेवन करते हैं, उनके मस्तिष्क के सीखने, स्मृति और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े हिस्से छोटे होते हैं. जंक फूड भी चीनी और कैलोरी से भरपूर होता है, जिससे मोटापा और मधुमेह हो सकता है. यदि आप अपने brain health की रक्षा करना चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप कम से कम जंक फूड के साथ स्वस्थ आहार खा रहे हैं.

3. स्ट्रेस लेना

जब आप लगातार तनावग्रस्त और चिंतित रहते हैं, तो इसका असर आपके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है. दिमाग के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आप कुछ शारीरिक गतिविधियों को अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं, जैसे ध्यान, गहरी साँस लेने के व्यायाम या योग. 

4. फिजिकली एक्टिव ना रहना

लगातार फिजिकली इनएक्टिव व्यक्ति के शरीर को प्रभावित करती है और आश्चर्यजनक रूप से इसका सीधा असर आपके मस्तिष्क पर पड़ता है. नियमित व्यायाम मस्तिष्क में रक्त के प्रवाह को बढ़ाता है, जिससे न्यूरोकेमिकल्स के स्राव को बढ़ावा मिलता है. चलना, जॉगिंग या डांस जैसी गतिविधियां मस्तिष्क के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं.

5. धूम्रपान सेवन

धूम्रपान रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाता है, जिससे ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है. अगर आप धूम्रपान करते हैं, तो इसे छोड़ना आपके मस्तिष्क (और आपके शरीर) के लिए सबसे अच्छी बात है.