Largest High Court of India: देश का सबसे बड़ा हाईकोर्ट झारखंड के रांची में बनकर तैयार हो गया है. इसका कैंपस सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India) से भी कई गुना ज्‍यादा बड़ा बताया जा रहा है. इस हाईकोर्ट को लेटेस्‍ट तकनीक के साथ तैयार किया गया है. ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट (Green Energy Project) के तहत यहां बड़े स्‍तर पर काम किया गया है. इसके लिए पार्किंग में 2000 केवीए का पावर प्‍लांट लगाया गया है. कल यानी 24 मई को देश की राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President of the India Draupadi Murmu) इसका उद्घाटन करके इस भवन को देशवासियों को समर्पित करेंगीं. आइए आपको बताते हैं इस हाई कोर्ट की खासियत.

165 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला हाई कोर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

165 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला ये हाई कोर्ट करीब 550 करोड़ के लागत से बनाया गया है. पूरे कैंपस में 500 से ज्‍यादा सीसीटीवी कैमरे हैं और  इसको तैयार किया गया है. 500 से ज्यादा सीसीटीवी लगाए गए हैं. 1200 वकीलों के बैठने की जगह है और 540 चैंबर बनाए गए हैं. हाई मास्ट लाइट और एक हाईटेक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां से पूरी बिल्डिंग की निगरानी और मेंटेनेंस मॉनिटरिंग का काम किया जाएगा.

 30000 वर्ग फीट का लाइब्रेरी 

इस हाई कोर्ट में 30000 वर्ग फीट का लाइब्रेरी होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लाइब्रेरी में कानून से संबंधित लगभग पांच लाख किताबों को रखने की व्‍य‍वस्‍था होगी. इसके अलावा 2000 गाड़ियों की पार्किंग की व्‍यवस्‍था की गई है. इतना ही नहीं ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट के तहत यहां 2000 केवीए का सोलर प्‍लांट भी लगाया गया है. ये प्‍लांट पार्किंग क्षेत्र में ही है. 60 फीसदी बिजली का उत्‍पादन सौर ऊर्जा से ही किया जाएगा.

आठ साल में बनकर हुआ तैयार

बता दें कि हाई कोर्ट के नए भवन को बनने में पूरे आठ साल का लंबा समय लगा. इसका शिलान्‍यास साल 2013 में सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस अल्तमस कबीर ने  किया था. लेकिन इस न्‍याय के मंदिर का निर्माण कार्य 2015 में शुरू किया गया और 2023 में ये बनकर पूरी तरह से तैयार हुआ है. कल 24 मई को इसका उद्घाटन राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. राष्ट्रपति की सभा स्थल से दो किलोमीटर के आसपास इलाके को अस्थाई रूप से रेड जोन घोषित कर दिया गया है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें