Karnataka Election Results: कर्नाटक में जीत से कांग्रेस को मिली संजीवनी, जानिए पार्टी के नेताओं ने क्या कहा
Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की वापसी हुई है. कांग्रेस पार्टी और नेताओं के लिए यह जीत संजीवनी की तरह है. आइए जानते हैं कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने किस तरह अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Karnataka Election Results 2023 Updates: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है. इस समय 224 में 89 सीटों पर रिजल्ट आ गया है और इसमें 55 सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई है, जबकि 22 सीटों पर बीजेपी की जीत हुई है. कांग्रेस कुल 135 सीटों पर आगे है, जबकि 65 सीटों पर बीजेपी आगे है. बहुमत का आंकड़ा केवल 113 सीटों का है. रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे. अब तैयारी CM कैंडिडेट को लेकर है. माना जा रहा है कि सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों को ही सीएम बनने का मौका मिल सकता है.
नफरत पर मोहब्बत की जीत
पार्टी की शानदार जीत पर राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ. मोहब्बत की दुकान खुली है. साथ में उन्होंने कहा कि पहली कैबिनेट की बैठक में 5 वादे पूरे किए जाएंगे. हमने गरीबों का मुद्दा उठाया और गरीब जनता ने ताकतवर लोगों को हराया है. इस देश ने फिर से साबित किया कि मोहब्बत लोगों को अच्छी लगती है.
जनता को जीत की बधाई
कांग्रेस के पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जनता ने जीत दी है और अब हमें काम करना है. मैं इस मौके पर किसी की आलोचना नहीं करना चाहता हूं. अभी आलोचना का समय नहीं है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक में मोहब्बत की दुकान चल निकली है. सत्य की जीत हुई. तरक्की की जीत हुई. स्वाभिमान की जीत हुई है.
देश के अगले PM बन सकते हैं राहुल गांधी
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि जिस तरह जनता ने सपोर्ट किया है उससे लगता है कि राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं. उन्होंने इस जीत को पीएम मोदी के खिलाफ जीत बताया और कहा कि यह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इस चुनाव में प्रचार करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा 20 बार से ज्यादा आए, लेकिन सफलता नहीं मिली.
जनता के मुद्दों की जीत हुई है
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए कर्नाटक की जनता को तहे दिल से धन्यवाद. ये आपके मुद्दों की जीत है. ये कर्नाटक की प्रगति के विचार को प्राथमिकता देने की जीत है. ये देश को जोड़ने वाली राजनीति की जीत है. कर्नाटक कांग्रेस के तमाम मेहनती कार्यकर्ताओं व नेताओं को मेरी शुभकामनाएं. आप सबकी मेहनत रंग लाई. कांग्रेस पार्टी पूरी लगन के साथ कर्नाटक की जनता को दी गई गारंटियों को लागू करने का काम करेगी.