Karnataka Election Results 2023 Updates: कर्नाटक चुनाव के नतीजों आने शुरू हो गए हैं. 224 विधानसभा सीटों पर रुझानों में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश दिख रहा है. बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले चिक्कमगलुरु जिले की पांच में से चार सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बना ली है. दत्त पीठ आंदोलन की पृष्ठभूमि में हिंदुत्व कार्यकर्ता इस क्षेत्र को कर्नाटक की अयोध्या भी कहते हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी ने सभी 5 सीटों पर जीत हासिल कर ली थी. इस जिले में श्रृंगेरी, मुदिगेरे, चिक्कमगलूर, तरिकेरे और कडूर निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं.

चिक्कमगलुरु जिले की 5 सीटों का हाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1>>इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर दोपहर के 2.45 बजे श्रृंगेरी (Sringeri) सीट पर  बीजेपी के डीएन जीवराजा आगे हैं. कांग्रेस के टीडी राजेगोवड़ा दूसरे नंबर पर हैं. 

2>>मुदिगेरे सीट से कांग्रेस के नयना मोतम्मा आगे हैं. बीजेपी के दीपक दोदियाह पीछे हैं.

3>>चिक्कमगलूर सीटे से कांग्रेस के एचडी थमैया आगे हैं. बीजेपी के सीटी रवि पीछे हैं.

4>>तरिकेरे सीट से कांग्रेस के जीएच श्रीनिवास आगे हैं. बीजेपी के डीएस सुरेश पीछे हैं.

5>>कडूर सीट से कांग्रेस के आनंद केएस आगे हैं. बीजेपी के बेली प्रकाश पीछे हैं.

गरीब जनता ने ताकतवर लोगों को हराया है

चुनावी नतीजों के बाद  राहुल गांधी ने कहा कि पहली कैबिनेट की बैठक में पांच वादे पूरे करेंगे. उन्होंने कहा कि 

गरीब जनता ने ताकत वाले लोगों को हराया है. हम नफरत से नहीं प्रेम से चुनाव लड़े और इसका लाभ भी मिला. कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हो चुका है. कर्नाटक की जनता ने साबित किया कि मोहब्बत इस देश को अच्छी लगती है.

137 सीटों पर कांग्रेस आगे

सभी 224 सीटों पर रुझान आ गए हैं. इस समय बीजेपी 62 सीटों पर आगे है इसमें 18 जीत चुकी है. कांग्रेस 137 सीटों पर आगे हैं, जिसमें 41 जीत चुकी है. जनता दल सेक्युलर 21 सीटों पर आगे है, जिसमें 7 सीटों पर जीत चुकी है. दो सीटों पर निर्दलीय आगे हैं.